Use our Class 3 Hindi Veena Worksheet and Class 3 Hindi Chapter 17 बोलने वाली माँद Bolne Wali Mand Worksheet with Answers Pdf to boost your exam preparation.
Class 3 Hindi Chapter 17 Worksheet Bolne Wali Mand
Class 3 Hindi Bolne Wali Mand Worksheet
बोलने वाली माँद Worksheet – Bolne Wali Maand Class 3 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) जंगल में खरनखर नाम का क्या रहता था?
(क) भालू
(ख) चीता
(ग) सिंह
(घ) सियार
उत्तर :
(ग) सिंह
(ii) रात काटने के लिए सिंह कहाँ ठहरा ?
(क) गुफा
(ख) माँद
(ग) तालाब
(घ) झोंपड़ी
उत्तर :
(ख) माँद
(iii) माँद में दधिपुच्छ नाम का कौन रहता था ?
(क) खरगोश
(ख) साँप
(ग) चूहा
(घ) सियार
उत्तर :
(घ) सियार
(iv) ‘ऐ मेरी माँद, ऐ मेरी माँद’ कौन पुकारता है?
(क) लोमड़ी
(ख) हाथी
(ग) सियार
(घ) शेर
उत्तर :
(ग) सियार
(v) माँद के बाहर किसके पैरों के निशान थे ?
(क) सिंह
(ख) घोड़े
(ग) मनुष्य
(घ) हाथी
उत्तर :
(क) सिं
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) शेर आहार की खोज में पूरे जंगल में घूम रहा था ।
उत्तर :
(✓)
(ii) माँद के भीतर सियार छिपकर बैठा था।
उत्तर :
(✗)
(iii) सियार की माँद सियार से बोलती थी।
उत्तर :
(✗)
(iv) सिंह की दहाड़ सुनकर आस-पास के सभी पशु चौकन्ने हो गए।
उत्तर :
(✓)
(v) सियार वहाँ से चंपत हो गया।
उत्तर :
(✓)
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
सियार, लौटने, विश्राम, माँद, दबोच, आहार
(i) सिंह ______ की खोज में जंगल में घूम रहा था।
(ii) ______ में कोई पशु तो रहता होगा ?
(iii) जब वह ______ करने के लिए घुसेगा, मैं उसे ______ लूँगा।
(iv) चिह्न माँद की ओर जाने के बने थे ______ के नहीं।
(v) ______ बूढ़ा हो गया था पर आज तक बोलने वाली माँद को नहीं सुना ।
उत्तर :
(i) आहार
(ii) माँद
(iii) विश्राम, दबोच
(iv) लौटने
(v) सियार
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) सिंह रात काटने के लिए माँद में क्यों घुस गया ?
_____________________________________________
_____________________________________________
उत्तर :
सिंह जंगल में आहार की खोज में गया था, पर इस खोज में शाम हो गई और अँधेरा हो गया था, इसलिए वह माँद में घुस गया।
(ii) सियार ने ऐसा क्यों कहा कि आज तो मेरी जान पर ही आ बनी ?
_____________________________________________
_____________________________________________
उत्तर :
सियार को माँद तक जाने के लिए सिंह के पैरों के चिह्न दिखाई दिए पर लौटने के नहीं, इसलिए उसने कहा आज तो मेरी जान पर ही आ बनी।
(iii) दधिपुच्छ को कैसे पता चला कि माँद में खरनखर बैठा है ?
_____________________________________________
_____________________________________________
उत्तर :
दधिपुच्छ को सिंह के पैरों के चिह्न से पता चला कि माँद में खरनखर बैठा है।
(iv) सिंह की दहाड़ से क्या हुआ ?
_____________________________________________
_____________________________________________
उत्तर :
सिंह की दहाड़ से माँद गूँज उठी और आस-पास के पशु भी चौकन्ने हो गए।
प्रश्न 5.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
उस माँद में घुसकर उसने सोचा, इसमें कोई न कोई पशु तो रहता ही होगा, जब वह विश्राम करने के लिए इसमें घुसेगा, मैं उसे दबोच लूँगा । यह सोचकर वह उस माँद में एक ओर छिपकर बैठ गया।
(i) खरनखर ने माँद में घुसकर क्या सोचा?
_____________________________________________
उत्तर :
खरनखर ने माँद में घुसकर सोचा कि इसमें कोई-न-कोई पशु तो अवश्य होगा।
(ii) सिंह पशु को कब दबोचेगा ?
_____________________________________________
उत्तर :
जब कोई पशु विश्राम करने के लिए माँद में आएगा, तो सिंह उसे दबोच लेगा।
(iii) खरनखर कहाँ छिपकर बैठ गया?
_____________________________________________
उत्तर :
खरनखर माँद में छिपकर बैठ गया।
(iv) ‘कर’ लगाकर दो नए शब्द बनाइए।
(क) ______ + कर = ______
(ख) ______ + कर = ______
उत्तर :
(क) घुस + कर = घुसकर
(ख) सोच + कर = सोचकर
भाषा की बात
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों का समान अर्थ वाले शब्दों से मिलान कीजिए।
उत्तर :
शब्द | समान अर्थ |
(i) शेर | (i) सिंह |
(ii) वन | (ii) जंगल |
(iii) द्वार | (iii) दरवाजा |
(iv) माँट | (iv) गुफा |
(v) विश्राम | (v) आराम |
(vi) उपाय | (vi) तरीका |
प्रश्न 2.
कहानी में आए शब्दों के उचित स्थान पर चंद्रबिंदु लगाकर पुनः लिखिए।
लूगा ______
अधेरा ______
माद ______
आऊगा ______
जाऊगा ______
गूज ______
उत्तर :
लूँगा
अँधेरा
माँद
आऊँगा
जाऊँगा
गूँज
प्रश्न 3.
स्तंभ ‘अ’ का स्तंभ ‘ब’ में दिए गए सही अर्थ से मिलान कीजिए।
स्तंभ ‘अ’ | स्तंभ ‘ब’ |
(i) दबोच लेना | कोई शिकार नहीं मिलना |
(ii) जान पर आ बनना | पकड़ लेना |
(iii) उपाय सूझना | भाग जाना |
(iv) एक चूहा तक हाथ न लगना | संकट में फँस जाना |
(v) चंपत हो जाना | तरकीब आना |
उत्तर :
स्तंभ ‘अ’ | स्तंभ ‘ब’ |
(i) दबोच लेना | पकड़ लेना |
(ii) जान पर आ बनना | संकट में फँस जाना |
(iii) उपाय सूझना | तरकीब आना |
(iv) एक चूहा तक हाथ न लगना | कोई शिकार नहीं मिलना |
(v) चंपत हो जाना | भाग जाना |
प्रश्न 4.
दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्द का विपरीतार्थक शब्द लिखकर वाक्य पूरा कीजिए ।
(i) सिंह इस समय भी माँद के भीतर है या ______ निकल गया।
(ii) आज बोलती क्यों नहीं? ______ क्यों है?
(iii) मैं बूढ़ा हो गया हूँ। पहले तो मैं ______ था।
(iv) यह माँद झूठ-मूठ ही जवाब देती है या फिर ______ बोलती है।
उत्तर :
(i) बाहर
(ii) चुप
(iii) जवान
(iv) सच-मुच
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से वाक्य पूरा कीजिए ।
पेड़, गुफा, बादल, नदी, पहाड़, हवा, झरना, तितली
उत्तर :
(i) गुफा, पेड़
(iii) हवा, पहाड़
(ii) नदी, बादल
(iv) तितली, झरना
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
क्या आपने कभी किसी पशु के पदचिह्न देखे हैं? यदि नहीं तो अपने आस-पास किसी पशु के पदचिह्न खोजिए और उसका नाम लिखिए।
________________________________________________________________________________
________________________________________________________________________________
________________________________________________________________________________
________________________________________________________________________________
________________________________________________________________________________
उत्तर :