Use our Class 3 Hindi Veena Worksheet and Class 3 Hindi Chapter 3 कितने पैर Kitne Pair Worksheet with Answers Pdf to boost your exam preparation.
Class 3 Hindi Chapter 3 Worksheet Kitne Pair
Class 3 Hindi Kitne Pair Worksheet
कितने पैर Worksheet – Kitne Pair Class 3 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए ।
(i) बरसात में बिना पैर के पेट के बल सरकने वाला जीव कौन-सा है ?
(क) मछली
(ख) केकड़ा
(ग) केंचुआ
(घ) साँप
उत्तर :
(ग) केंचुआ
(ii) दो पैर वाले जीवों को क्या कहा जाता है?
(क) त्रिपाद
(ख) चतुष्पाद
(ग) पंचपाद
(घ) द्विपाद
उत्तर :
(घ) द्विपाद
(iii) कौन-सा जीव आगे बढ़ने के लिए अपनी पूँछ का उपयोग करता है?
(क) घोड़ा
(ख) कंगारू
(ग) ऊदबिलाव
(घ) गाय
उत्तर :
(ख) कंगारू
(iv) किस कीट के छ: से अधिक पैर हैं ?
(क) झींगुर
(ख) भँवरा
(ग) चींटी
(घ) मकड़ी
उत्तर :
(घ) मकड़ी
(v) घरों में कौन-से कीट का मिलना कठिन होता है ?
(क) तितली
(ग) मकड़ी
(ख) कनखजूरा
(घ) चींटी
उत्तर :
(ख) कनखजूरा
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने (✗) का निशान लगाइए।
(i) सभी चिड़ियाँ द्विपाद होती हैं।
उत्तर :
(✓)
(ii) रजनी ने कंगारू के विषय में पुस्तक से पढ़ा था।
उत्तर :
(✓)
(iii) कंगारू की पीठ पर एक थैली होती है।
उत्तर :
(✗)
(iv) जेबरा, जिराफ, मक्खी, तितली के चार पैर होते हैं।
उत्तर :
(✗)
(v) कनखजूरा पेड़ों के तनों के अंदर रहता है।
उत्तर :
(✓)
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) जीवों के पैरों की संख्या कितनी होती है?
__________________________________________
उत्तर :
जीवों के पैरों की संख्या शून्य से लेकर कई सौ होती है।
(ii) पैरों के अतिरिक्त हमारे शरीर में और कौन-कौन से अंग हैं, जिनकी संख्या दो होती है?
__________________________________________
उत्तर :
पैरों के अतिरिक्त हमारे शरीर में आँख, कान व हाथ भी दो-दो हैं।
(iii) मीना ने चींटी के विषय में क्या कहा ?
__________________________________________
उत्तर :
मीना ने कहा, मुझे चींटी को देखने में बहुत आनंद आता है। उसका चलना मैंने बहुत पास से देखा है।
(iv) मकड़ी कहाँ चलती है?
__________________________________________
उत्तर :
मकड़ी जाले पर चलती है।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
उसके पेट पर एक थैली भी होती है, जिसमें वह अपने बच्चे को साथ ले जाता है। वह जब तेज़ी से चलता है, तो दो पैरों पर कूदकर चलता है, लेकिन जब वह धीरे चलता है, तो झुककर चार पैरों पर चलने लगता है, इसलिए उसे चतुष्पाद भी कहते हैं। कभी-कभी आगे बढ़ने में वह अपनी पूँछ का भी उपयोग करता है, इसलिए उसे पंचपाद भी कहते हैं।
(i) इन पंक्तियों में किस पशु के विषय में बताया गया है ?
__________________________________________
उत्तर :
इन पंक्तियों में कंगारू के विषय में बताया गया है।
(ii) कंगारू किस तरह चलता है ?
__________________________________________
उत्तर :
वह तेजी से दो पैरों पर कूदकर चलता है, लेकिन जब वह धीरे चलता है, तो झुककर चार पैरों पर चलता है।
(iii) कंगारू के पेट पर क्या होता है ?
__________________________________________
उत्तर :
कंगारू के पेट पर एक थैली होती है, जिसमें वह अपने बच्चे को साथ ले जाता है।
(iv) गद्यांश से दो विशेषण शब्द लिखिए।
(क) ____________________
(ख) ____________________
उत्तर :
(क) तेज़ी
(ख) चार पैर
(v) रिक्त स्थान भरिए ।
______ बढ़ने में वह अपनी ______ का भी उपयोग करता है।
उत्तर :
आगे, पूँछ
भाषा की बात
प्रश्न 1.
रेखांकित शब्दों के वचन बदलकर वाक्यों को पुनः लिखिए।
(i) बरसात में मैंने केंचुआ देखा।
__________________________________________
उत्तर :
बरसात में मैंने केंचुएँ देखें।
(ii) अब हम पशु की बात करें।
__________________________________________
उत्तर :
अब हम पशुओं की बात करें।
(iii) आप सभी बच्चे कीट में रुचि रखते हैं।
__________________________________________
उत्तर :
आप सभी बच्चे कीटों में रुचि रखते हैं।
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्द उलट-पलट हो गए हैं। शब्दों को सही क्रम में लगाकर पुन: लिखिए।
(i) माँ मुझे एक दिन विषय में बता रही थी ऑस्ट्रेलिया देश के।
__________________________________________
उत्तर :
माँ एक दिन मुझे ऑस्ट्रेलिया देश के विषय में बता रही थी।
(ii) मैं उसका भूल गई नाम।
__________________________________________
उत्तर :
मैं उसका नाम भूल गई।
(iii) इतने सारे चलता होगा कैसे पैरों वाला?
__________________________________________
उत्तर :
इतने सारे पैरों वाला कैसे चलता होगा ?
प्रश्न 3.
विराम चिह्न का सही चिह्न से मिलान कीजिए।
उत्तर :
नाम | चिह्न |
(i) पूर्ण विराम | 5. | |
(ii) प्रश्नसूचक चिह्न | 4.? |
(iii) अल्प विराम | 1.’ |
(iv) विस्मयादि बोधक चिह्न | 3.! |
(v) योजक चिह्न | 2.- |
(vi) निर्देशक चिह्न | 6. _ |
प्रश्न 4.
दिए गए वाक्यों में उचित स्थान पर सही विराम चिह्न का प्रयोग कीजिए ।
(i) वाह वाह आप सब बच्चे बड़े बुद्धिमान हैं
उत्तर :
वाह! वाह! आप सब बच्चे बड़े बुद्धिमान हैं।
(ii) कोई बता सकता है कि किस जीव के पैर नहीं होते
उत्तर :
कोई बता सकता है कि किस जीव के पैर नहीं होते ?
(iii) कुत्ता बिल्ली घोड़ा
उत्तर :
कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा।
(iv) इस अद्भुत कीट का नाम है कनखजूरा
उत्तर :
इस अद्भुत कीट का नाम है – कनखजूरा ।
(v) जहाँ सीलन और अँधेरा हो जैसे गीले पेड़ों के तनों के अंदर
उत्तर :
जहाँ सीलन और अँधेरा हो; जैसे-गीले पेड़ों के तनों के अंदर।
प्रश्न 5.
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द दिए गए विकल्पों को देखकर लिखिए।
(i) जिसे देखा न जा सके ____________________
उत्तर :
अदृश्य
(ii) जिसका मूल्य बहुत अधिक हो ____________________
उत्तर :
बहुमूल्य
(iii) चार पैरों वाला ____________________
उत्तर :
चौपाया
(iv) जिसकी कोई सीमा न हो ____________________
उत्तर :
असीम
(v) पुरुष जिसका विवाह हुआ हो ___________________
उत्तर :
विवाहित
देखिए और मिलाइए
प्रश्न 1.
जीवों के चित्र देखकर बताइए किसके कितने पैर हैं और मिलान कीजिए?
उत्तर :
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
पाठ में आए जीवों के अतिरिक्त शून्य पैर, दो पैर, चार पैर व आठ पैर वाले जीवों की सूची बनाइए ।
शून्य पैर
______
______
______
______
दो पैर
______
______
______
______
चार पैर
______
______
______
______
आठ पैर
______
______
______
______
उत्तर :
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
आपने बाग-बगीचे, घर आदि स्थान पर किन-किन जीवों को देखा है? चित्र बनाकर बताइए तथा उसमें रंग भी भरिए ।
उत्तर :