Class 3 Hindi Chapter 10 Worksheet रस्साकशी
रस्साकशी Class 3 Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) यह कविता किस खेल पर आधारित है?
(क) खो-खो
(ख) रस्साकशी
(ग) क्रिकेट
(घ) फुटबॉल
उत्तर :
(ख) रस्साकशी
(ii) इस खेल में रस्सा को किस ओर से पकड़ना पड़ता है?
(क) बाईं ओर से
(ख) दाईं ओर से
(ग) दोनों ओर से
(घ) बीच में से
उत्तर :
(ग) दोनों ओर से
(iii) पैर गड़ाकर क्या उठाने के लिए कहा गया है ?
(क) हाथ
(ख) पेट
(ग) सिर
(घ) पीठ
उत्तर :
(घ) पीठ
(iv) रस्साकशी में बच्चे क्या लगा रहे हैं?
(क) आवाज
(ख) जोर
(ग) शर्त
(घ) मेहनत
उत्तर :
(ख) जोर
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) आड़ी-तिरछी चाल नहीं भिड़ानी चाहिए।
उत्तर :
(✗)
(ii) सीना तानकर जोर लगाने को कहा गया है।
उत्तर :
(✓)
(iii) रस्सा खींचकर जोर लगाने को कहा गया है।
उत्तर :
(✓)
(iv) इस खेल में साथी बिचलने न पाए।
उत्तर :
(✓)
(v) कमर पकड़कर जोर लगाओ।
उत्तर :
(✗)
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
जोर, हेई सा, अकड़, हमारे / तुम्हारे, जोश-खरोश
(i) सीना ताने रहो _______ कर।
(ii) _______ न ढलने पाए।
(iii) इधर _______ उधर _______ |
(iv) खींचो, खींचो _______ लगाओ।
(v) जोर लगाओ _______
उत्तर :
(i) अकड़
(ii) जोश-खरोश
(iii) हमारे, तुम्हारे
(iv) जोर
(v) हेई सा
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) रस्साकशी के खेल में कविता में शरीर के किन अंगों का वर्णन हुआ है?
______________________________________________
उत्तर :
रस्साकशी के खेल में कविता में शरीर के सीना, कमर, पैर, पीठ का वर्णन हुआ है।
(ii) जोर लगाओ, हेई सा ! क्यों कहा गया है?
______________________________________________
उत्तर :
रस्से को जोर से खींचने के लिए जोर लगाओ, हेई सा! कहा गया है।
(iii) रस्साकशी का खेल किस प्रकार खेला जाता है?
______________________________________________
उत्तर :
रस्साकशी के खेल में रस्से को दोनों ओर से जोर लगाकर खींचा जाता है।
(iv) ‘इधर हमारे, उधर तुम्हारे’ क्यों कहा गया है ?
______________________________________________
उत्तर :
‘इधर हमारे, उधर तुम्हारे’ इसलिए कहा गया है, क्योंकि रस्साकशी के खेल में दो टीमें आमने-सामने होती हैं।
भाषा की बात
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।
उत्तर :
शब्द | अर्थ |
(i) तिरछे | (i) टेढ़े |
(ii) गड़ाना | (ii) अंदर धँसाना |
(iii) बिचलना | (iii) हिम्मत छोड़ना |
(iv) दाँव | (iv) बारी |
(v) तर | (v) भीगना |
प्रश्न 2.
मात्रा को हटाकर दूसरा शब्द बनाइए ।
(i) काम ________
(ii) भार _______
(iii) बीस _______
(iv) मेला _______
(v) यहीं _______
उत्तर :
(i) कम
(ii) भर
(iii) बस
(iv) मल
(v) यह
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
(i) शहरों में कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं?
________ _______
________ _______
(ii) गाँवों में कौन-कौन से खेल खेले जाते हैं?
________ _______
________ _______
उत्तर :
प्रश्न 2.
पता करके लिखिए।
(क) क्रिकेट की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं ? _______
(ख) खो-खो की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? _______
(ग) लूडो में कितने रंगों की गोटियाँ होती हैं ? _______
उत्तर :
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
नीचे चित्र में दिए गए खेलों को पहचानकर उनके नाम लिखिए तथा अपने प्रिय खेल का नाम बताते हुए उस पर तीन वाक्य भी लिखिए।
मेरा प्रिय खेल
वाक्य
(i) ______________________________________________
________________________________________________
(ii) _____________________________________________
_______________________________________________
(iii) _____________________________________________
________________________________________________
उत्तर :
भूलभुलैया
प्रश्न 1.
लोमड़ी को बहुत भूख लगी है, उसे अंगूर के गुच्छे तक पहुँचाइए ।
उत्तर :