Class 3 Hindi Chapter 2 Worksheet चींटी
चींटी Class 3 Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) चींटी किसका राग सुनाती है ?
(क) दाने का
(ख) घूमने का
(ग) श्रम का
(घ) दाना चुगने का
उत्तर :
(ग) श्रम का
(ii) चींटी को क्या कहा गया है?
(क) जीव
(ख) मेहनती
(ग) छोटी
(घ) कलाकार
उत्तर :
(घ) कलाकार
(iii) चींटी के इरादे कैसे हैं?
(क) छोटे
(ख) बड़े
(ग) कम
(घ) अधिक
उत्तर :
(ख) बड़े
(iv) चींटी क्या करके दिखलाती है?
(क) छोटे काम
(ख) घूमकर
(ग) ऊँचाई पर चढ़कर
(घ) बड़े काम
उत्तर :
(घ) बड़े काम
(v) चींटी हमें क्या करना सिखाती है?
(क) खेलना-कूदना
(ख) भागना
(ग) डर जाना
(घ) मेहनत करना
उत्तर :
(घ) मेहनत करना
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) चींटी दाना चुगकर लाती है।
उत्तर :
(✓)
(ii) चींटी अपने घर को सजाती है।
उत्तर :
(✓)
(iii) चींटी का तन बड़ा और इरादे छोटे हैं।
उत्तर :
(✗)
(iv) चींटी के पैर नन्हें-नन्हें हैं।
उत्तर :
(✓)
(v) चींटी मेहनत को पूजा नहीं मानती ।
उत्तर :
(✗)
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) चींटी किससे नहीं घबराती है?
_____________________________
उत्तर :
चींटी मेहनत (श्रम) करने से नहीं घबराती है।
(ii) चींटी को कलाकार क्यों कहा गया है?
_____________________________
उत्तर :
चींटी को कलाकार इसलिए कहा गया है, क्योंकि वह अपने घर को कलाकार की तरह सजाती है।
(iii) ‘छोटा तन पर बड़े इरादे’ पंक्ति का क्या अर्थ है?
_____________________________
उत्तर :
प्रस्तुत पंक्ति का अर्थ है–चींटी का शरीर छोटा है पर वह घबराती नहीं है, क्योंकि उसके इरादे बड़े हैं।
(iv) चींटी अड़कर क्या करती है?
_____________________________
उत्तर :
चींटी अड़कर बड़े काम करके दिखलाती है।
(v) मेहनत को क्या कहा गया है?
_____________________________
उत्तर :
मेहनत को पूजा कहा गया है।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
कड़ी धूप हो या हो वर्षा
दाना चुगकर लाती चींटी |
सचमुच कैसी कलाकार है,
घर को खूब सजाती चींटी |
(i) क्या चींटी धूप और वर्षा से घबराती है?
_____________________________
उत्तर :
नहीं, चींटी धूप और वर्षा से नहीं घबराती है।
(ii) चींटी अपने घर को कैसे सजाती है?
_____________________________
उत्तर :
चींटी अपने घर को कलाकार की तरह सजाती है।
(iii) यह कविता हमें किसके महत्त्व के बारे में बताती है?
_____________________________
उत्तर :
यह कविता श्रम के महत्त्व के बारे में बताती है।
(iv) चींटी हमें क्या-क्या करना सिखाती है ?
_____________________________
उत्तर :
चींटी हमें कभी न घबराना, मेहनत करना, आगे बढ़ते जाना, ऊँचे इरादे रखना सिखाती है।
(v) वचन बदलिए।
(क) दाना _____________________________
(ख) चींटी _____________________________
उत्तर :
(क) दानें
(ख) चीटियाँ
भाषा की बात
प्रश्न 1.
शब्दों की वर्तनी के आधार पर सही शब्द पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) (क) वरषा
(ख) वर्षा
(ग) वर्षा
उत्तर :
(ख) वर्षा
(ii) (क) इरादे
(ख) इरादै
(ग) ईरादे
उत्तर :
(क) इरादे
(iii) (क) खूब
(ख) खुब
(ग) खुबु
उत्तर :
(क) खूब
(iv) (क) मैहनत
(ख) मेहेनत
(ग) मेहनत
उत्तर :
(ग) मेहनत
प्रश्न 2.
इस वर्ग पहेली में से विलोम शब्दों के चार जोड़े छाँटकर लिखिए।
1. _____________________________
2. _____________________________
3. _____________________________
4. _____________________________
उत्तर :
(i) धूप-छाँव
(ii) जाना-आना
(iii) बड़ा-छोटा
(iv) चढ़-उतर
प्रश्न 3.
निम्नलिखित शब्दों को वर्णमाला के क्रम में लिखिए।
(i) _____________________________
(ii) _____________________________
(iii) _____________________________
(iv) _____________________________
(v) _____________________________
(vi) _____________________________
(vii) _____________________________
(viii) _____________________________
(ix) _____________________________
उत्तर :
(i) कलाकार
(ii) खूब
(iii) घर
(iv) तन
(v) नन्हें.
(vi) पूजा
(vii) राग
(viii) सचमुच
(ix) श्रम
प्रश्न 4.
समान तुकबंदी वाले शब्द पर गोला लगाइए ।
उत्तर :
(i) दिखलाती
(ii) जाती
(iii) बाग
(iv) रूप
(v) मन
कविता से आगे
प्रश्न 1.
चित्र देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखें।
(i) चींटी मिलकर क्या कर रही है ?
_____________________________
उत्तर :
मेहनत
(ii) चींटी के हाथ में क्या है?
_____________________________
उत्तर :
फल / दाना
(iii) चींटी कमर पर क्या लेकर जा रही है?
_____________________________
उत्तर :
पत्ता
(iv) चींटी किस पर चढ़ रही है ?
_____________________________
उत्तर :
पर्वत पर
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
यदि आपको चींटी से बातचीत करनी हो, तो आप कैसे करेंगे? लिखिए।
आप _____________________________
चींटी _____________________________
आप _____________________________
चींटी _____________________________
आप _____________________________
चींटी _____________________________
उत्तर :
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
आपके ‘अनुसार चींटी को क्या-क्या खाना पसंद है? चित्र बनाकर उसमें रंग भी भरिए ।
उत्तर :