Use our Class 3 Hindi Veena Worksheet and Class 3 Hindi Chapter 11 एक जादुई पिटारा Ek Jadui Pitara Worksheet with Answers Pdf to boost your exam preparation.
Class 3 Hindi Chapter 11 Worksheet Ek Jadui Pitara
Class 3 Hindi Ek Jadui Pitara Worksheet
एक जादुई पिटारा Worksheet – Ek Jadui Pitara Class 3 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) पिटारा खोलने पर उसमें से क्या निकला?
(क) नारियल
(ख) घोड़ा
(ग) ऊँट
(घ) गप्पू गोला
उत्तर :
(घ) गप्पू गोला
(ii) गोले को सुतली से बाँधकर वह क्या बन गई ?
(क) गुड़िया
(ख) घोड़ा
(ग) कठपुतली
(घ) गुब्बारा
उत्तर :
(ग) कठपुतली
(iii) सुपारी को काटने पर उसमें से क्या निकला?
(क) दो मन आटा
(ख) नौ मन आटा
(ग) चार मन आटा
(घ) सात मन आटा
उत्तर :
(ख) नौ मन आटा
(iv) गुब्बारे पर कितने छेद हुए थे?
(क) बारह
(ख) चार
(ग) दो
(घ) पाँच
उत्तर :
(क) बारह
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) कठपुतली ने खूँट गाड़े।
उत्तर :
(✓)
(ii) खेत को गाय से जोता गया ।
उत्तर :
(✗)
(iii) गुब्बारे के एक छेद पर स्टेशन था।
उत्तर :
(✓)
(iv) आटे में से ऊँट निकल पड़ा।
उत्तर :
(✗)
(v) कठपुतली आसमान में पहुँच गई।
उत्तर :
(✗)
प्रश्न 3.
कविता के आधार पर नीचे दी गई पंक्तियों को पूरा करके रिक्त स्थान भरिए ।
(i) गोले पर जब बाँधी सुतली, ____________________________________
(ii) पाया वहाँ एक गुब्बारा, _____________________________________
(iii) उस इंजन को धोया ऐसे, ____________________________________
(iv) भैंसे लाकर जोता खेत, _____________________________________
(v) उस आटे पर नारियल फोड़ा ___________________________________
उत्तर :
(i) लगा नाचने बन कठपुतली ।
(ii) जिस पर छेद हुए थे बारह
(iii) उसमें निकल पड़े दो भैंसे ।
(iv) नाज हुआ बारह सौ सेर।
(v) उसमें निकल पड़ा इक घोड़ा।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) ऊँट पर सवारी करने से क्या हुआ ?
_____________________________________
उत्तर :
ऊँट पर सवारी करने से राह में एक सुपारी मिली।
(ii) घोड़ा ऐंड़ लगाकर कहाँ पहुँच गया?
_____________________________________
उत्तर :
घोड़े को जब ऐंड़ लगी, तो वह आसमान में पहुँच गया।
(iii) खेतों को किससे जोता गया?
_____________________________________
उत्तर :
खेतों को भैंसे लाकर जोता गया ।
(iv) नाज खाने से क्या हुआ?
_____________________________________
उत्तर :
नाज खाने से दीवाने हो गए।
भाषा की बात
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों से समान तुक-लय वाले शब्द कविता में से ढूंढकर लिखिए।
(i) खूँट _________
(ii) सवारी _________
(iii) फोड़ा _________
(iv) ऐसे _________
(v) दीवाने _________
उत्तर :
(i) ऊँट
(ii) सुपारी
(iii) घोड़ा
(iv) भैंसे
(v) मस्ताने
प्रश्न 2.
शब्दों का उनके सही अर्थ के साथ मिलान कीजिए ।
उत्तर :
शब्द | अर्थ |
(i) पिटारा | बाँस आदि से बना संदूक |
(ii) स्टेशन | रेलगाड़ी रुकने का स्थान |
(iii) नाज | अनाज |
(iv) बेहद | बहुत |
(v) मस्ताने | मस्तों की तरह |
प्रश्न 3.
कविता के आधार पर पंक्तियों को मिलाकर वाक्य पूरा कीजिए ।
उत्तर :
वर्ग ‘क’ | वर्ग ‘ख’ |
(i) उन ऊँटों पर | हुई सवारी |
(ii) कठपुतली ने | गाड़े खूँट |
(iii) उसमें निकल पड़ा | इक घोड़ा |
(iv) जिस पर खड़ा | हुआ था इंजन |
(v) खा-खा नाज | हुए दीवाने |
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों में से संज्ञा शब्दों को छाँटकर लिखिए।
खोला, गप्पू, उसमें, ऊँट, कठपुतली, सवारी, राह, नारियल, गुब्बारा, छेद, स्टेशन, भैंसे, खेत
संज्ञा शब्द
_________ _________ _________ _________
_________ _________ _________ _________
उत्तर :
गप्पू, ऊँट, कठपुतली, नारियल, गुब्बारा, स्टेशन, भैंसे, खेत
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
आपको यदि जादू का पिटारा मिले तो आप उसमें क्या रखना चाहेंगे?
____________________________________________________
____________________________________________________
____________________________________________________
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए चित्र में रंग भरिए तथा यह भी बताइए कि आपने इसमें से किसकी सवारी की है या किसकी सवारी करना चाहेंगे? उसके विषय में दो वाक्य लिखिए।
(i) ____________________________________________________
(ii) ____________________________________________________