Use our Class 3 Hindi Veena Worksheet and Class 3 Hindi Chapter 12 अपना-अपना काम Apna Apna Kaam Worksheet with Answers Pdf to boost your exam preparation.
Class 3 Hindi Chapter 12 Worksheet Apna Apna Kaam
Class 3 Hindi Apna Apna Kaam Worksheet
अपना-अपना काम Worksheet – Apna Apna Kaam Class 3 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) सिमरन किससे थक गई ?
(क) घूमने से
(ख) खाने से
(ग) भागने से
(घ) पढ़ने-लिखने से
उत्तर :
(घ) पढ़ने-लिखने से
(ii) मधुमक्खी सारा दिन क्या काम करती है?
(क) भागती है
(ख) रस इकट्ठा करती है
(ग) सोती है
(घ) खेलती है
उत्तर :
(ख) रस इकट्ठा करती है
(iii) सिमरन ने पेड़ को किससे लदा हुआ देखा ?
(क) सब्जियों से
(ख) पत्तों से
(ग) फलों से
(घ) फूलों से
उत्तर :
(ग) फलों से
(iv) चिड़िया कैसे परिश्रम करती है?
(क) उड़ती रहती है
(ख) घोंसले में रहती है
(ग) दाना ढूँढती है
(घ) बाग में घूमती है
उत्तर :
(ग) दाना ढूँढती है
(v) सिमरन अंत में क्या करने लगी?
(क) फल खाने लगी।
(ख) खेलने लगी।
(ग) रस इकट्ठा करने लगी।
(घ) स्कूल का काम करने लगी।
उत्तर :
(घ) स्कूल का काम करने लगी।
प्रश्न 2.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
हँसने, पुस्तक, भिन- भिन, कान, सुखी
(i) ________ रख सिमरन चारों ओर देखने लगी ।
(ii) ________ करती मधुमक्खियाँ रुक गईं।
(iii) तुम तो इतनी ________ हो।
(iv) सिमरन ने ________ बंद कर लिए।
(v) पेड़ ________ लगा।
उत्तर :
(i) पुस्तक
(ii) भिन- भिन
(iii) सुखी
(iv) कान
(v) हँसने
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) सिमरन को अपना काम अच्छा क्यों नहीं लगता था ?
___________________________________________
उत्तर :
सिमरन को पढ़ना-लिखना पसंद नहीं था, इसलिए उसे अपना काम करना अच्छा नहीं लगता था।
(ii) सिमरन ने ऐसा क्यों कहा कि ‘मैं मधुमक्खी बनना चाहती हूँ।’
___________________________________________
उत्तर :
सिमरन ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि मधुमक्खी एक फूल दूसरे फूल पर आनंदपूर्वक उड़ रही थी।
(iii) पेड़ क्या – क्या काम करता है?
___________________________________________
उत्तर :
पेड़ की जड़ें मिटटी से पानी खींचती हैं। पत्ते दिनभर खाना बनाते हैं इतने परिश्रम के बाद जो फल उगते हैं, उन्हें पेड़ हमें दे देते हैं।
(iv) चिड़िया को क्या-क्या काम करना पड़ता है?
___________________________________________
उत्तर :
चिड़िया को दाना ढूँढने के लिए सारा दिन उड़ना पड़ता है तथा घोंसला बनाने के लिए भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है।
(v) सिमरन अंत में स्कूल का काम करने क्यों बैठ गई ?
___________________________________________
उत्तर :
सिमरन को समझ आ गया था कि परिश्रम से ही सब जीते हैं, इसलिए वह उत्साह से स्कूल का काम करने बैठ गई।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
“अगर मैं पेड़ होती तो अच्छा था।
आराम से एक जगह खड़े-खड़े सब कुछ मिल जाता । ”
पेड़ हँसने लगा, “मैं समझ गया । तुम सोचती हो कि मैं आराम से खड़ा रहता हूँ, बस ।” ‘सुनो’ ! पेड़ ने कहा- “मेरे शरीर का तो प्रत्येक अंग दिन-रात काम करता है। ”
(i) सिमरन पेड़ के विषय में क्या सोचती थी?
___________________________________________
उत्तर :
सिमरन पेड़ के विषय में सोचती थी कि पेड़ को एक जगह खड़े-खड़े सब कुछ मिल जाता है।
(ii) पेड़ सिमरन की बातें सुनकर हँसने क्यों लगा ?
___________________________________________
उत्तर :
पेड़ सिमरन की बातें सुनकर इसलिए हँसने लगा, क्योंकि सिमरन सोच रही थी कि पेड़ बस आराम से खड़ा रहता है।
(iii) पेड़ का कौन-सा अंग दिन-रात काम करता है?
___________________________________________
उत्तर :
पेड़ के शरीर का हर अंग दिन-रात काम करता है।
(iv) दिए गए शब्दां के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
(क) परिश्रम = ________ ________
(ख) उत्साह = ________ ________
उत्तर :
(क) मेहनत, श्रम
(ख) उमंग, जोश
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए चित्रों को देखकर पाठ की घटनाओं के क्रम में लगाइए।
उत्तर :
(i) 4 भाषा की बात
(ii) 3
(iii) 2
(iv) 1
भाषा की बात
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों को बहुवचन बनाकर लिखिए।
(i) मधुमक्खी ________
(ii) फूल ________
(iii) पेड़ ________
(iv) पंख ________
(v) पत्ता ________
(vi) पुस्तक ________
(vii) चिड़िया ________
(viii) दिन ________
उत्तर :
(i) मधुमक्खियाँ
(ii) फूलों
(iii) पेड़ों
(iv) पंखों
(v) पुत्तों
(vi) पुस्तकें
(vii) चिड़ियाँ
(viii) दिनों
प्रश्न 2.
नीचे दी गई पंक्तियों को पढ़कर उनमें प्रयुक्त सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखिए।
सिमरन बोली, “बस, बस! मैं समझ गई ।” वह सोचने लगी, मुझे भी परिश्रम करना चाहिए और हमें मन लगाकर पढ़ना चाहिए।
उत्तर :
मैं, वह, मुझे, हमें
प्रश्न 3.
निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए।
उत्तर :
शब्द | अर्थ |
(i) अचंभित | (i) आश्चर्य |
(ii) लदा | (ii) भरा |
(iii) परिश्रम | (iii) मेहनत |
(iv) आनंदपूर्वक | (iv) खुशी से |
प्रश्न 4.
नीचे लिखी संख्याओं को शब्दों में लिखिए।
(i) 70 ________
(ii) 78 ________
(iii) 100 ________
(iv) 150 ________
(v) 80 ________
(vi) 55 ________
(vii) 12 ________
(viii) 44 ________
उत्तर :
(i) सत्तर
(ii) अठत्तर
(iii) सौ
(iv) एक सौ पचास
(v) अस्सी
(vi) पचपन
(vii) बारह
(viii) चवालीस
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
पाठ के आधार पर बताइए कि नीचे दिए गए वाक्यों को किसने कहा ।
(i) इतना सारा पढ़ने-लिखने का काम । ________
(ii) तुम क्यों हमारे जैसा नन्हा कीड़ा बनना चाहती हो? ________
(iii) दाना ढूँढने के लिए सारा दिन उड़ती हूँ मैं। ________
(iv) पत्ते दिन भर खाना बनाते हैं। ________
(v) बस, बस! मैं समझ गई । ________
उत्तर :
(i) सिमरन ने
(ii) मधुमक्खियों ने
(iii) चिड़िया ने
(iv) पेड़ ने
(v) सिमरन ने
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
कहानी में आए शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(i) पढ़ना ___________________________________________
(ii) नन्हा ___________________________________________
(iii) पुस्तक ___________________________________________
(iv) परिश्रम ___________________________________________
(v) घोंसला ___________________________________________
उत्तर :