Class 2 Hindi Grammar Worksheet with Answers
संज्ञा
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों में से संज्ञा शब्दों पर गोला लगाइए ।
उत्तर :
राम, आम, पुस्तक, मेज़, दिल्ली, कलम, पानी
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों में से वस्तु का नाम, व्यक्ति का नाम और स्थान का नाम अलग-अलग करके लिखिए।
उत्तर :
वस्तु का नाम कुर्सी, पेंसिल, पुस्तक, सेब
व्यक्ति का नाम राजीव, रीटा, नरेंद्र मोदी, प्रेमचंद
स्थान का नाम मुंबई, भोपाल, पटना, कानपुर
प्रश्न 3.
वाक्यों में आए संज्ञा शब्दों के नीचे रेखा खींचिए ।
(i) राकेश खेल रहा है।
(ii) हम ताजमहल देखने जा रहे हैं।
(iii) तुम दिल्ली में रहते हो ।
(iv) मेरे पास एक घड़ी है।
उत्तर :
(i) राकेश
(ii) ताजमहल
(iii) दिल्ली
(iv) घड़ी
प्रश्न 4.
चित्र देखकर संज्ञा शब्दों के नाम लिखिए ।
उत्तर :
(i) पतंग
(ii) आम
(iii) पेड़
(iv) कम्मल
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों से एक-एक वाक्य बनाइए ।
उत्तर :
प्रश्न 6.
नीचे दिए गए अनुच्छेद में से कम से कम चा. संज्ञा शब्दों को छाँटकर लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
उत्तर :
(i) बाज़ार
(ii) आम
(iii) सुरेश
(iv) पानी
सर्वनाम
प्रश्न 1.
नीचे बादलों के चित्र में कुछ शब्द दिए गए हैं। इनमें से सर्वनाम शब्द छाँटकर दोबारा लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
उत्तर :
(i) हम
(ii) मेरा
(iii) मैं
(iv) तुम
प्रश्न 2.
सही सर्वनाम शब्दों से खाली स्थान भरिए ।
(i) पिता जी के साथ _________________ घूमने जा रहे हैं। (मैं / हम )
(ii) आज _________________ घर आएगा। (तुम / वह)
(iii) रमेश ने _________________पतंग काट दी। (उसकी / हम)
उत्तर :
(i) हम
(ii) वह
(iii) उसकी
प्रश्न 3.
वाक्यों में आए सर्वनाम शब्दों के नीचे रेखा खींचिए ।
(i) हमारे पास एक कलम है।
(iii) यह वर्षा का पानी है।
(ii) आज मेरे मित्र का जन्मदिन है।
(iv) तुम्हारे पास कितनी पुस्तकें हैं?
उत्तर :
(i) हमारे
(ii) मेरे
(iii) यह
(iv) तुम्हारी
प्रश्न 4.
स्तंभ ‘क’ में दिए गए सर्वनाम शब्द को स्तंभ ‘ख’ के उस भाग से मिलाइए, जिससे एक सही वाक्य बन जाए।
उत्तर :
(i) (ख) बाज़ार जाता हूँ ।
(ii) (घ) बाज़ार जाता है।
(iii) (क) बाज़ार जाते हैं।
(iv) (ग) बाज़ार जाते हो ।
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए सर्वनाम शब्दों से एक-एक वाक्य बनाइए ।
उत्तर :
प्रश्न 6.
नीचे दिए गए अनुच्छेद में से कम से कम चार सर्वनाम शब्दों को छाँटकर लिखिए। गाँव में एक किसान रहता था । वह बहुत परिश्रमी था । उसके चार पुत्र थे । वे चारों आपस में लड़ते रहते थे। उनमें से एक बहुत समझदार था। चारों भाइयों के बीच झगड़े को उसने समाप्त करवा दिया।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
उत्तर :
(i) वह
(ii) उसके
(iii) वे
(iv) उनमें
विशेषण
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों में से विशेषण शब्द छाँटकर लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
उत्तर :
(i) सुंदर
(ii) लंबा
(iii) मीठा
(iv) हरा
प्रश्न 2.
सही विशेषण शब्दों से खाली स्थान भरिए ।
(i) वह लड़का बहुत _________________ है।
(ii) करेला खाने में _________________ होता है।
(iii) मोर के पंख _________________ होते हैं।
उत्तर :
(i) शरारती
(ii) कड़वा
(iii) रंगीन
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों को उनके विशेषण शब्द से मिलाइए ।
उत्तर :
(i) (ख) सुंदर
(ii) (क) काले
(iii) (घ) मीठा
(iv) (ग) खट्टी
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए वाक्यों में विशेषण शब्द ढूँढकर उन पर गोला लगाइए ।
(i) कुतुबमीनार बहुत ऊँची है।
(ii) कोयल मीठा गाती है।
(iii) वह बहुत मोटा आदमी है।
(iv) पेड़-पौधों से हमें शुद्ध हवा मिलती है।
उत्तर :
(i) ऊँची
(ii) मीठा
(iii) मोटा
(iv) शुद्ध
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों के लिए दो-दो विशेषण लिखिए।
जैसे—हाथी — मोटा, बड़ा
(i) फूल _________________ _________________
(ii) रसगुल्ला _________________ _________________
(iii) महल _________________ _________________
(iv) कुत्ता _________________ _________________
उत्तर :
(i) सुगंधित, सुंदर
(ii) मीठा, रसदार
(iii) बड़ा, हवादार
(iv) पालतू, वफ़ादार
लिंग एवं वचन
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए पेड़ में पुल्लिंग तथा स्त्रीलिंग शब्द दिए गए हैं। इन्हें दिए गए उचित स्थान पर लिखिए ।
उत्तर :
पुल्लिंग | स्त्रीलिंग |
(i) मोर | मोरनी |
(ii) लड़का | लड़की |
(iii) बकरा | बकरी |
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों के स्त्रीलिंग शब्द लिखिए ।
(i) भाई – _________________ ( भइया / बहन)
(ii) पिता – _________________ (माता / पितामह)
(iii) मुर्गा – _________________ (मुर्गी/मुर्गे)
(iv) चूहा – _________________ (चुहिया / चूहे )
(v) पुत्र – _________________ (पुत्रों/पुत्री)
उत्तर :
(i) बहन
(ii) माता
(iii) मुर्गी
(iv) चुहिया
(v) पुत्री
वचन
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों में से बहुवचन शब्दों पर गोला बनाइए ।
उत्तर :
(i) फूलों
(ii) कलियाँ
(iii) लड़कियाँ
(iv) चिड़ियाँ
(v) रातें
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए वाक्यों में खाली स्थान को उचित शब्द से भरिए ।
(i) हमारे स्कूल में तो बीस _________________ हैं, पर घर में केवल एक ही _________________ है। (कमरा /कमरे)
(ii) आज मैंने एक _________________ खाया है, क्योंकि कल चार खाए थे। (अंडे/अंडा)
(iii) राम के पास चार _________________ हैं और श्याम के पास एक ही _________________ है। (पुस्तक/पुस्तकें)
उत्तर :
(i) कमरे, कमरा
(ii) अंडा, अंडे
(iii) पुस्तकें, पुस्तक
क्रिया
प्रश्न 1.
नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। इन शब्दों में से क्रिया शब्द छाँटकर लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
उत्तर :
(i) चलना
(ii) लिखना
(iii) बोलना
(iv) गाना
प्रश्न 2.
क्रिया शब्दों के नीचे रेखा खींचिए ।
(i) हम मॉल जा रहे हैं।
(ii) मंदिर में पूजा हो रही है।
(iii) हमारे स्कूल की छुट्टी हो चुकी है।
(iv) मैंने कल ताजमहल देखा था।
उत्तर :
(i) जा रहे हैं
(ii) हो रही है
(iii) हो चुकी है
(iv) देखा था
प्रश्न 3.
चित्र देखकर लिखिए कौन क्या कर रहा है?
(i) लड़का पुस्तक _________________ रहा है।
उत्तर :
पढ़
(ii) बिल्ली दूध _________________ रही है।
उत्तर :
पी
लड़की _________________ रही है। यह
उत्तर :
नाच
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए अनुच्छेद में से क्रिया शब्द छाँटिए ।
रंजना दूध पी रही थी। एकदम से बिल्ली आ गई और रंजना के हाथों से दूध का गिलास छीन लिया। रंजना बहुत डर गई और रोने लगी। बिल्ली से रंजना का रोना देखा नहीं गया। बिल्ली ने रंजना को दूध का गिलास वापस दे दिया। इसके बाद रंजना हँसने लगी। इस तरह से रंजना और बिल्ली की दोस्ती हुई।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
(v) _________________
(vi) _________________
उत्तर :
(i) पी रही थी
(ii) आ गई
(iii) छीन लिया
(iv) डर गई
(v) रोने लगी
(vi) हँसने लगी
पर्यायवाची शब्द
प्रश्न 1.
नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। ये शब्द आपस में किसी न किसी शब्द के पर्यायवाची शब्द हैं।
नीचे दिए गए स्थान पर पर्यायवाची शब्द का जोड़ा बनाइए व लिखिए।
जैसे-
उत्तर :
(ii) मेघ – बादल
(iii) गृह – घर
(iv) धरती – पृथ्वी
(v) जल – पानी
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों के सामने उनके पर्यायवाची शब्द लिखिए।
(i) प्रश्न _________________
(ii) सूर्य _________________
(iii) रात _________________
(iv) पेड़ _________________
(v) भोजन _________________
(vi) फूल _________________
(vii) शत्रु _________________
(viii) मित्र _________________
उत्तर :
(i) सवाल
(ii) सूरज
(iii) रात्रि
(iv) वृक्ष
(v) खाना
(vi) पुष्प
(vii) दुश्मन
(viii) दोस्त
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों के सही पर्यायवाची शब्द पर गोला बनाइए ।
उत्तर :
(i) वन
(ii) वस्त्र
(iii) शशि
(iv) पवन
(v) बालिका
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों को उनके पर्यायवाची शब्द से मिलाइए ।
उत्तर :
(i) (घ) पहाड़
(ii) (च) मार्ग
(iii) (ख) मयूर
(v) (क) गौ
(iv) (ङ) मौत
(vi) (ग) कुक्कुर
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
प्रश्न 1.
स्तंभ ‘क’ के अनेक शब्दों का स्तंभ ‘ख’ में उनके एक शब्द से मिलान कीजिए।
उत्तर :
(i) (ख) दुर्बल
(iii) (क) खूबसूरत
(ii) (ग) निर्धन
प्रश्न 2.
अनेक शब्द के लिए एक शब्द लिखिए।
(i) जो जूते सिलता हो _________________
(ii) जो चोरी करता हो _________________
(iii) जो कभी न मरे _________________
उत्तर :
(i) मोची
(ii) चौर
(iii) अमर
प्रश्न 3.
रिक्त स्थान भरिए ।
(i) जो खेती करता है, उसे _________________ कहते हैं। (किसान / खेती)
(ii) जो मांस खाता है, उसे _________________ कहते हैं। (शाकाहारी / मांसाहारी)
(iii) भगवान को मानने वाले को _________________ कहते हैं। ( नास्तिक / आस्तिक)
(iv) जिसका कभी विनाश न हो, वह _________________ कहलाता है। (विनाशी / अविनाशी )
उत्तर :
(i) किसान
(ii) मांसाहारी
(iii) आस्तिक
(iv) अविनाशी
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों के लिए अनेक शब्द लिखिए।
(i) नास्तिक _______________________________
(ii) पापी _______________________________
(iii) सब्ज़ीवाला _______________________________
(iv) दर्जी _______________________________
उत्तर :
(i) जो भगवान को न मानता हो
(ii) पाप करने वाला
(iii) सब्जी बेचने वाला
(iv) कपड़े सिलने वाला
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए कथनों में सही कथन के लिए (✓) तथा गलत कथन के लिए (✗) का चिह्न लगाइए।
(i) बुरी घटना को दुर्घटना कहते हैं ।
उत्तर :
✓
(ii) जो जन्म से अंधा हो, उसे जन्मांध कहते हैं।
उत्तर :
✓
(iii) भारत में रहने वाला अभारतीय है।
उत्तर :
✗
(iv) जो अन्य देश में रहता हो, उसे देशी कहते हैं।
उत्तर :
✗
(v) जो बीत चुका, वह अतीत कहलाता है।
उत्तर :
✓
चित्र वर्णन
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए चित्र को देखकर उस पर पाँच वाक्य लिखिए।
(i) _______________________________
(ii) _______________________________
(iii) _______________________________
(iv) _______________________________
(v) _______________________________
उत्तर :
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए चित्र को देखकर उस पर पाँच वाक्य लिखिए।
(i) _______________________________
(ii) _______________________________
(iii) _______________________________
(iv) _______________________________
(v) _______________________________
उत्तर :
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए चित्र को देखकर उस पर पाँच वाक्य लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
(v) _________________
उत्तर :
अनुच्छेद लेखन
अनुच्छेद का प्रारूप
‘होली’ विषय पर पाँच पंक्तियाँ लिखिए।
(i) होली रंगों का त्योहार है।
(ii) यह त्योहार फाल्गुन के महीने में मनाया जाता है।
(iii) होली में सभी लोग एक-दूसरे के ऊपर रंग डालते हैं।
(iv) होली का त्योहार पुरानी से पुरानी दुश्मनी खत्म कर देता है।
(v) होली से एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है।
प्रश्न 1.
‘मेरा प्रिय मित्र’ विषय पर पाँच पंक्तियाँ लिखिए।
(i) _______________________________
(ii) _______________________________
(iii) _______________________________
(iv) _______________________________
(v) _______________________________
उत्तर :
प्रश्न 2.
‘गाय’ विषय पर पाँच पंक्तियाँ लिखिए |
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
(v) _________________
उत्तर :
प्रश्न 3.
‘मेरा विद्यालय’ विषय पर पाँच पंक्तियाँ लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
उत्तर :
प्रश्न 4.
‘रक्षाबंधन’ विषय पर पाँच पंक्तियाँ लिखिए।
(i) _________________
(ii) _________________
(iii) _________________
(iv) _________________
(v) _________________
उत्तर :
कहानी लेखन
कहानी लेखन का प्रारूप
im-31
नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी पूरी कीजिए ।
नकल
एक पहाड़ की ऊँची चोटी पर बाज़ रहता था। बरगद के पेड़ पर कौआ अपना घोंसला बनाकर रहता था। वह बहुत चालाक और धूर्त था । पेड़ के आसपास खोह में खरगोश रहता था। एक दिन कौए ने सोचा अगर इनका नर्म मांस खाना है तो मुझे भी बाज़ की तरह करना होगा। दूसरे दिन कौआ भी बाज़ की नकल करने के लिए तैयार हो गया। जैसे ही कौए ने ऊँची उड़ान भरी, उसे खरगोश ने देख लिया और झट से वहाँ से भागकर चट्टान के पीछे छिप गया। कौआ उस चट्टान से जा टकराया और इसके बाद कौए की चोंच और टूट गई। वह वहीं तड़प-तड़प कर मर गया ।
सीख – नकल करने के लिए भी अकल चाहिए।
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी पूरी कीजिए ।
दो घड़े
एक घड़ा मिट्टी का बना था, दूसरा घड़ा (i) ______________ का। दोनों (ii) ______________ के किनारे रखे थे। उसी समय नदी में (iii) ______________ आ गई, (iv) ______________ में दोनों घड़े बहते चले गए। बहुत समय तक (v) ______________ के घड़े ने अपने को पीतल वाले घड़े से काफ़ी (vi) ______________ पर रखना चाहा।
पीतल वाले घड़े ने कहा, “तुम डरो नहीं (vii) ______________ मैं तुम्हें (viii) ______________ नहीं लगाऊँगा । ”
मिट्टी वाले घड़े ने जवाब दिया, “तुम जान-बूझकर मुझे धक्के नहीं लगाओगे, लेकिन बहाव की (ix) ______________ से हम दोनों ज़रूर (x) ______________ । अगर ऐसा हुआ तो तुम्हारे (xi) ______________ पर भी मैं तुम्हारे धक्कों से नहीं (xii) ______________ सकूँगा और मेरे (xiii) ______________ हो जाएँगे। इसीलिए अच्छा है कि हम दोनों (xiv) ______________ रहें।”
सीख – जिससे तुम्हारा नुकसान हो रहा हो, उससे अलग ही रहने में भलाई है, चाहे वह उस समय तुम्हारा दोस्त भी क्यों न हो।
उत्तर :
(i) पीतल
(ii) नदी
(iii) बाढ़
(iv) बाढ़
(v) मिट्टी
(vi) फ़ासले
(vii) दोस्त
(viii) धक्के
(ix) वजह
(x) टकराएँगे
(xi) बचाने
(xii) बच
(xiii) टुकड़े-टुकड़े
(xiv) अलग-अलग
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी पूरी कीजिए ।
राजा और मूर्ख बंदर
एक समय की बात है, एक (i) ______________ ने एक पालतू (ii) ______________ को अपने (iii) ______________ के रूप में रखा हुआ था। जहाँ-जहाँ राजा जाता, वह बंदर भी उसके (iv) ______________ जाता। राजा के (v) ______________ में उस बंदर को राजा का पालतू होने के कारण कोई (vi) ______________ नहीं थी। एक दिन राजा अपने शयन कक्ष में (vii) ______________ कर रहा था। बंदर भी राजा के पास बैठकर उसे (viii) ______________ से हवा कर रहा था। तभी एक (ix) ______________ आई और राजा की (x) ______________ पर आकर बैठ गई। बंदर ने उस मक्खी को उड़ाने की बहुत (xi) ______________ की, लेकिन मक्खी (xii) ______________ आकर वहीं बैठ जाती थी। अब बंदर को (xiii) ______________ आ गया और उसने राजा की (xiv) ______________ उठाकर मक्खी को मारने के लिए पूरे बल से (xv) ______________ किया। इससे पहले की तलवार मक्खी को लगती, मक्खी वहाँ से उड़ गई और राजा की नाक (xvi) ______________ गई।
सीख – मूर्ख को अपना सेवक बनाने में कोई भलाई नहीं है।
उत्तर :
(i) राजा
(ii) बंदर
(iii) सेवक
(iv) साथ
(v) दरबार
(vi) रोक-टोक
(vii) विश्राम
(viii) पंखे
(ix) मक्खी
(x) नाक
(xi) कोशिश
(xii) बार – बार
(xiii) गुस्सा
(xiv) तलवार
(xv) वार
(xvi) कट
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों की सहायता से कहानी पूरी कीजिए ।
लालची लोमड़ी
एक (i) ______________ थी। वह कुछ दिनों से (ii) ______________ थी । एक दिन सड़क पर उसे (iii) ______________ का एक टुकड़ा मिला। वह उसे (iv) ______________ में दबाकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ी। रास्ते में एक (v) ______________ पड़ती थी। जब लोमड़ी नदी के (vi) ______________ पर से गुज़र रही थी, तो उसे नदी के पानी में अपनी (vii) ______________ दिखाई दी। लोमड़ी ने समझा कि किसी दूसरी लोमड़ी के मुँह में रोटी का टुकड़ा है। वह दूसरी लोमड़ी से रोटी का टुकड़ा (viii) ______________ चाहती थी। उसने रोटी छीनने के लिए जैसे ही अपना मुँह खोला, वैसे ही रोटी का टुकड़ा (ix) ______________ में (x) ______________ गया। (xi) ______________ में पड़कर लोमड़ी अपनी रोटी भी (xii) ______________ बैठी।
सीख – लालच बुरी बला है।
उत्तर :
(i) लोमड़ी
(ii) भूखी
(iii) रोटी
(iv) मुँह
(v) नदी
(vi) पुल
(vii) परछाईं
(viii) छीनना
(ix) पानी
(x) गिर
(xi) लालच
(xii) खो
अपठित गद्यांश
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक बढ़ई था। वह आरी से लकड़ी चीर रहा था । पेड़ पर बैठा एक बंदर उसे देख रहा था । बढ़ई आधी चीरी लकड़ी के बीच में खूँटी फँसा कर चला गया। नटखट बंदर पेड़ से नीचे उतरा। उसने लकड़ी में फँसी खूँटी ज़ोर से हिलाई । खूँटी उखड़ गई। बंदर की पूँछ चीरी हुई लकड़ी में फँस गई। बंदर कीं – कीं कर चिल्ला उठा। उसे अपनी शरारत की सज़ा मिल गई।
सही उत्तर पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) बढ़ई क्या कर रहा था ?
(क) लकड़ी चीर रहा था
(ख) लकड़ी जला रहा था
(ग) लकड़ी तोड़ रहा था
(घ) बैठा था
उत्तर :
(क) लकड़ी चीर रहा था
(ii) पेड़ पर बैठा बंदर किसे देख रहा था ?
(क) लकड़ी को
(ख) बढ़ई को
(ग) आरी को
(घ) चिड़िया को
उत्तर :
(ख) बढ़ई को
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(iii) लकड़ी में फँसी खूँटी को किसने ज़ोर से हिलाया ?
_______________________________
उत्तर :
बंदर ने
(iv) बंदर की पूँछ कहाँ फँस गई?
_______________________________
उत्तर :
चीरी हुई लकड़ी में
(v) बंदर को किस बात की सज़ा मिली?
_______________________________
उत्तर :
शरारत करने की
(vi) नीचे दिए गए शब्दों के वचन बदलकर लिखिए।
(क) खूँटी _______________________________
(ख) लकड़ी _______________________________
उत्तर :
(क) खूँटियाँ
(ख) लकड़ियाँ
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
एक बंदर पेड़ पर बैठा था। बंदर की पूँछ बहुत लंबी थी। इतनी लंबी थी कि ज़मीन तक लटक रही थी। एक गिलहरी ज़मीन पर उछल-कूद कर रही थी । अचानक उसे पूँछ दिखाई दी। उसने सोचा यह झूला कहाँ से आ गया? थोड़ी देर पहले तो नहीं था । वह पूँछ पर चढ़कर झूलने लगी। बंदर को गुदगुदी हुई। उसने नीचे देखा । वह हँसकर बोला- “बहन गिलहरी । यह क्या कर रही हो? मुझे गुदगुदी हो रही है।” गिलहरी चौंकी – ” बंदर भैया, यह तुम हो ? मैं तो तुम्हारी पूँछ को झूला समझकर झूल रही थी। बड़ा मज़ा आ रहा था । ” और गिलहरी हँसती हुई पेड़ की डाली पर चढ़ गई।
सही उत्तर पर (✓) का निशान लगाइए ।
(i) पेड़ पर कौन बैठा था ?
(क) गिलहरी
(ख) बंदर
(ग) शेर
(घ) चिड़िया
उत्तर :
(ख) बंदर
(ii) ज़मीन पर कौन उछल-कूद रही थी ?
(क) चिड़िया
(ख) बंदरिया
(ग) गिलहरी
(घ) चुहिया
उत्तर :
(ग) गिलहरी
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(iii) अचानक गिलहरी को क्या दिखाई दी ?
_______________________________
उत्तर :
बंदर की पूँछ
(iv) बंदर की पूँछ कहाँ तक लटकी हुई थी ?
_______________________________
उत्तर :
ज़मीन तक
(v) गिलहरी हँसती हुई कहाँ चढ़ गई ?
_______________________________
उत्तर :
पेड़ की डाली पर
(vi) नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखिए।
(क) हँसती ______________
(ख) नीचे ______________
उत्तर :
(क) रोती
(ख) ऊपर
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
एक कौए ने मोर के पंख लगा लिए और स्वयं को मोर समझकर मोरों की एक टोली में जा घुसा। उसे देखकर मोरों की टोली ने उसे फ़ौरन पहचान लिया। फिर क्या ! दूसरे ही पल सारे मोर उस पर झपट पड़े। चोंच मारकर उसे अपनी टोली से दूर भगा दिया। रोता हुआ कौआ अपने घर में वापस लौट आया। उसके अपने दोस्त भी उसकी इस हरकत से नाराज़ हो गए थे। वे भी उस पर टूट पड़े। सारे कौओं ने मिलकर उसके पंख नोच डाले। नकल को अकल कहाँ!
सही उत्तर पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) कौए ने किसके पंख लगा लिए थे?
(क) मोर के
(ख) कोयल के
(ग) कबूतर के
(घ) बाज़ के
उत्तर :
(क) मोर के
(ii) मोरों की टोली ने किसे पहचान लिया?
(क) कौए को
(ख) मोर को
(ग) कोयल को
(घ) बाज़ को
उत्तर :
(क) कौए को
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(iii) मोरों ने कौए को अपनी टोली से कैसे भगा दिया ?
_______________________________
उत्तर :
चोंच मारकर
(iv) रोता हुआ कौआ कहाँ लौट आया ?
_______________________________
उत्तर :
घर
(v) कौए की हरकत से कौन नाराज़ हो गए थे?
_______________________________
उत्तर :
उसके दोस्त
(vi) नीचे दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए।
(क) स्वयं ______________
(ख) फ़ौरन ______________
उत्तर :
(क) अपना
(ख) जल्दी