Class 1 Hindi Grammar Worksheet with Answers
स्वर तथा व्यंजन
प्रश्न 1.
बॉक्स में से सही अक्षर चुनकर खाली स्थान भरिए ।
(i) अ _ र
(ii) आ _
(iii) _ म ली
(iv) _ ख
(v) _ ल्लू
(vi) ऊ _
(vii) औ _ त
(viii) ए _
(ix) ऐ न _
उत्तर :
(i) ‘ना’
(ii) ‘म’
(iii) ‘इ’
(iv) ‘ई’
(v) ‘उ’
(vi) ‘न’
(vii) ‘र’
(viii) ‘ड़ी’
(ix) ‘क’
प्रश्न 2.
खाली स्थान भरिए ।
(i) क _ त र
(ii) ख _ गो _
(iii) ग _ ला
(iv) घ _
(v) चा _
(vi) छ _ री
(vii) ज _ ज़
(viii) झं _
(ix) ट _ ट र
(x) ठ _ रा
(xi) ड _ रू
(xii) ढ क क
उत्तर :
(i) ‘बू’
(ii) र, श
(iii) म
(iv) र
(v) चा
(vi) đ
(vii) हा
(viii) डा
(ix) मा
(x) ठे
(xi) म
(xii) न
प्रश्न 3.
नीचे लिखे शब्दों में ( ं) या ( ँ) लगाकर उन्हें दोबारा लिखिए।
(i) ऊट _________
(ii) डडा _________
(iii) कगन _________
(iv) बदर _________
(v) खिड़किया _________
(vi) पखा _________
उत्तर :
(i) ऊँट
(ii) डंडा
(iii) कंगन
(iv) बंदर
(v) खिड़कियाँ
(vi) पंखा
प्रश्न 4.
उचित मात्रा वाले शब्द को चुनकर लिखिए।
(i) थ ल _________ (थालि, थाली)
(ii) मल _________ (मालि, माली)
(iii) स र ज _________ (सुरज, सूरज)
(iv) ब र _________ (बेर, बौर)
(v) त त ल _________ (तितली, तीतली)
(vi) घ डं _________ (घड़ि, घड़ी)
(vii) ग ल ब _________ (गुलाब, गुलाब)
(viii) ह थ _________ (हाथी, हाथि)
उत्तर :
(i) थाली
(ii) माली
(iii) सूरज
(iv) बेर
(v) तितली
(vi) घड़ी
(vii) गुलाब
(viii) हाथी
शुद्ध – अशुद्ध शब्द
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों के शुद्ध रूप पर सही (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) पहेली
(ii) अखबार
(iii) चाबी
(iv) दूसरी
(v) गिलास
(vi) किताब
(vii) पौधा
(viii) सिर
(ix) पैर
(x) सीटी
(xi) अलमारी
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों को शुद्ध करके लिखिए।
(i) सैना _________
(ii) चांद _________
(iii) निचे _________
(iv) पेसा _________
(v) पानि _________
(vi) भालु _________
(vii) पिछा _________
(viii) सीतार _________
(ix) खरगौश _________
(x) छतरि _________
उत्तर :
(i) सेना
(ii) चाँद
(iii) नीचे
(iv) पैसा
(v) पानी
(vii) पीछा
(vi) भालू
(viii) सितार
(ix) खरगोश
(x) छतरी
प्रश्न 3.
शुद्ध वाक्यों पर सही (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) अहमद किताब पढ़ता है।
(ii) मुझे घर जाना है।
(iii) आप घर जाएँगे।
(iv) मैं विद्यालय पहुँचा।
(v) आप यहाँ से जाइए।
(vi) वहाँ चार बच्चे हैं।
(vii) गांधीजी सच बोलते थे।
(viii) लड़की आम खाती है।
(ix) रेशमा कपड़े सिलती है।
(x) राधिका मिठाई खाती है।
संज्ञा
किसी वस्तु, प्राणी ( व्यक्ति, पशु-पक्षी, जानवर आदि) तथा स्थान के नाम को संज्ञा
कहते हैं।
वस्तु का नाम – किताब, शीशा, कंघी, फूल, आम
व्यक्ति का नाम – रमेश, राधा, राजा, रेखा ।
पशु-पक्षी का नाम – कोयल, कुत्ता, गाय, तोता, कबूतर ।
जानवरों के नाम – शेर, हाथी, चीता, हिरन ।
स्थान का नाम – मेरठ, कोटा, पहाड़, नदी, दिल्ली।
अभ्यास प्रश्न
प्रश्न 1.
पाँच वस्तुओं के नाम लिखिए।
(i) _________
(ii) _________
(iii) _________
(iv) _________
(v) _________
उत्तर :
(i) पेंसिल
(ii) बोतल
(iii) कप
(iv) खिड़की
(v) गिलास
प्रश्न 2.
पाँच प्राणियों के नाम लिखिए।
(i) _________
(ii) _________
(iii) _________
(iv) _________
(v) _________
उत्तर :
(i) रोहन
(ii) बाघ
(iii) चिड़ियाँ
(iv) रानी
(v) गिरगिट
प्रश्न 3.
पाँच स्थानों के नाम लिखिए।
(i) _________
(ii) _________
(iii) _________
(iv) _________
(v) _________
उत्तर :
(i) स्कूल
(ii) लाल किला
(iii) मुंबई
(iv) आगरा
(v) चिड़ियाघर
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए वाक्यों को सही संज्ञा शब्दों से पूरा कीजिए ।
(i) मेरी _________ खाना बना रही है।
(ii) _________ जाल में फँस गया।
(iii) रोहन कल _________ देखने गया था।
(iv) मैं रोज़ _________ जाती हूँ
(v) _________ खेती करता है।
उत्तर :
(i) माँ
(ii) शेर
(iii) ताजमहल
(iv) विद्यालय
(v) किसान
प्रश्न 5.
सही विकल्प के सामने (✓) का निशान लगाइए।
(i) इनमें से कौन-सा शब्द वस्तु का नाम है ?
(क) चूहा
(ख) पंखा
(ग) रीता
उत्तर :
(ख) पंखा
(ii) इनमें से कौन-सा शब्द स्थान का नाम है ?
(क) मेज़
(ख) बिल्ली
(ग) मथुरा
उत्तर :
(ग) मथुरा
(iii) इनमें से कौन – सा शब्द व्यक्ति का नाम है?
(क) किताब
(ख) मोहन
(ग) खेत
उत्तर :
(ख) मोहन
लिंग
संज्ञा के जिस रूप से उसके स्त्री या पुरुष होने का पता चले, उसे लिंग कहते हैं। लिंग के दो भेद हैं—
(i) पुल्लिंग
(ii) स्त्रीलिंग
(i) पुल्लिंग जिस संज्ञा शब्द से पुरुष जाति का पता चलता है, उसे पुल्लिंग कहते हैं; जैसे – शेर, राजा, बकरा, लड़का ।
(ii) स्त्रीलिंग जिस संज्ञा शब्द से स्त्री जाति का पता चलता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं; जैसे – शेरनी, रानी, बकरी, लड़की ।
अभ्यास प्रश्न
प्रश्न 1.
निम्नलिखित पुल्लिंग शब्दों को स्त्रीलिंग शब्दों में बदलिए ।
(i) हाथी _________
(ii) चींटा _________
(iii) भाई _________
(iv) पिता _________
(v) चोर _________
(vii) दादा _________
(vi) मोटा _________
(viii) नाना _________
उत्तर :
(i) हथिनी
(ii) चींटी
(iii) बहन
(iv) माता
(v) चोरनी
(vi) मोटी
(vii) दादी
(viii) नानी
प्रश्न 2.
निम्नलिखित स्त्रीलिंग शब्दों को पुल्लिंग शब्दों में बदलिए ।
(i) मामी _________
(ii) घोड़ी _________
(iii) जेठानी _________
(iv) मौसी _________
(v) मोरनी _________
(vi) दुल्हन _________
(vii) बुढ़िया _________
(viii) मुर्गी _________
उत्तर :
(i) मामा
(ii) घोड़ा
(iii) जेठ
(iv) मौसा
(v) मोर
(vi) दूल्हा
(vii) बूढ़ा
(viii) मुर्गा
प्रश्न 3.
निम्नलिखित शब्दों के सही लिंग परिवर्तन वाले शब्दों पर घेरा लगाइए।
उत्तर :
(i) कबूतरी
(ii) पोती
(iii) टोकरा
(iv) राजा
प्रश्न 4.
सही विकल्प चुनिए ।
(i) इनमें से कौन – सा शब्द पुल्लिंग नहीं है ?
(क) तालाब
(ख) कौआ
(ग) सर्दी
उत्तर :
(ग) सर्दी
(ii) इनमें से कौन – सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(क) रानी
(ख) जादूगर
(ग) गायिका
उत्तर :
(ख) जादूगर
मध्यावकाश
चित्र को ध्यानपूर्वक देखकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
प्रश्न 1.
कोष्ठक में दिए गए शब्दों की सहायता से रिक्त स्थान भरिए ।
(i) यह दृश्य विद्यालय के _________ का है। (कार्यालय / मैदान)
(ii) बच्चे _________ का आनंद उठा रहे हैं। ( मध्यावकाश / खेल की घंटी)
(iii) _________ लड़की झूला झूल रही है। (एक/दो)
उत्तर :
(i) मैदान
(ii) मध्यावकाश
(iii) एक
प्रश्न 2.
सही कथन पर (✓) का और गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) कुछ बच्चे पानी में कागज़ की नाव तैरा रहे हैं।
उत्तर :
✓
(ii) कुछ बच्चे गेंद से फुटबॉल खेल रहे हैं।
उत्तर :
✗
(iii) चबूतरे पर बैठे दो बच्चे भोजन कर रहे हैं।
उत्तर :
✓
(iv) चित्र में तिरंगा फहराने वाले स्थल को भी दर्शाया गया है।
उत्तर :
✓
(v) विद्यालय के मुख्य द्वार पर तीन बच्चे खड़े हैं।
उत्तर :
✓
(vi) एक बालक धनुष-बाण से निशाना लगा रहा है।
उत्तर :
✗
प्रश्न 2.
इनमें से मध्यावकाश में आप कौन-से कार्य करना चाहेंगे? अपने पसंद वाले विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) गुलेल से निशाना लगाना
(क) पेड़ पर बैठी चिड़िया पर
(ख) पेड़ पर लगे पके फल पर
उत्तर :
(ii) खेलना
(क) सबके साथ
(ख) अकेले
उत्तर :
(iii) भोजन करना
(क) अकेले
(ख) मिल – बाँटकर
उत्तर :
(iv) भोजन करने से पहले और बाद में
(क) हाथ साफ़ करना
(ख) हाथ साफ़ नहीं करना
उत्तर :
(v) खेलने और भोजन करने के क्रम में
(क) विद्यालय के मैदान को साफ़ करना
(ख) विद्यालय के मैदान को गंदा करना
उत्तर :
(vi) कक्षा की घंटी बजते ही
(क) कक्षा में प्रवेश के लिए किसी के कहने की प्रतीक्षा करना
(ख) कक्षा में प्रवेश करना
उत्तर :
खेल-कूद
चित्र को ध्यानपूर्वक देखकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) यह चित्र है
(क) विद्यालय की कक्षा का
(ख) विद्यालय के खेल मैदान का
उत्तर :
(ख) विद्यालय के खेल मैदान का
(ii) बच्चे छुप-छुप कर कौन-सा खेल खेल रहे हैं?
(क) कबड्डी
(ख) छुपन – छुपाई
उत्तर :
(ख) छुपन – छुपाई
प्रश्न 2.
सही कथन पर (✓) का निशान और गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) खेलने के दौरान छ: बच्चे छिपे हुए हैं।
उत्तर :
✓
(ii) एक बालिका पानी पी रही है।
उत्तर :
✓
विद्यालय की छुट्टी
चित्र को ध्यानपूर्वक देखकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) चित्र में दृश्य किस समय का है?
(क) विद्यालय की छुट्टी का
(ख) विद्यालय शुरू होने का
उत्तर :
(क) विद्यालय की छुट्टी का
(ii) बच्चे कहाँ जा रहे हैं?
(क) विद्यालय
(ख) घर
उत्तर :
(ख) घर
प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) चित्र में कौन-कौन से वाहन दिखाई दे रहे हैं?
(ii) दो पहियों वाले वाहन कौन-कौन से हैं और कितने हैं?
उत्तर :