Tillu Ji Class 2 Worksheet
Tillu Ji Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) टिल्लू जी कहाँ गए ?
(क) नानी के घर
(ख) स्कूल
(ग) मामा के घर
(घ) घूमने
उत्तर :
(ख) स्कूल
(ii) टिल्लू जी क्या भूल गए ?
(क) बस्ता
(ख) खिलौने
(ग) कपडे
(घ) जूते
उत्तर :
(क) बस्ता
(iii) टिल्लू जी रस्ते भर थे
(क) शांत
(ख) डरे-डरे
(ग) खोये हुए
(घ) नाचते रहे
उत्तर :
(ख) डरे-डरे
(iv) टिल्लू जी किसके गले में बाँहें डालकर झूल गए ?
(क) माँ के
(ख) पिता के
(ग) दादा के
(घ) चाचा के
उत्तर :
(क) माँ के
शब्दों का खेल
प्रश्न 2.
दिए गए शब्दों में उचित जगह ‘ऊ’ की मात्रा लगाकर शब्दों को दोबारा लिखिए।
(i) स्कल ______________
(iii) फल ______________
(ii) भल ______________
(iv) झल ______________
उत्तर :
(i) स्कूल
(ii) भूल
(iii) फूल
(iv) झूल
प्रश्न 3.
‘बस्ता’ शब्द में से ‘ब’ के स्थान पर स, पि, वा जोड़ने पर कौन-से शब्द बनते हैं? लिखिए।
(i) ______________ स्ता
(ii) ______________ स्ता
(iii) ______________ स्ता
उत्तर :
(i) सस्ता
(ii) पिस्ता
(iii) वास्ता
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 4.
दिए गए कथनों का ‘हाँ’ या ‘नहीं’ में उत्तर दीजिए ।
(i) क्या आप स्कूल समय से पहले जाते हैं ?
उत्तर :
(ii) क्या आप स्कूल जाने से पहले माता – पिता को प्रणाम करते हैं?
उत्तर :
(iii) क्या आप स्कूल अपना बस्ता हमेशा साथ लेकर जाते हैं?
उत्तर :
(iv) क्या आप स्कूल की छुट्टी का नोटिस देखकर खुश होते हैं?
उत्तर :
(v) क्या आप स्कूल जाते समय माँ को परेशान करते हैं?
उत्तर :
मिलकर पढ़िए
नटखट दिवाकर
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) दिवाकर कितने वर्ष का है?
(क) छः वर्ष
(ख) पाँच वर्ष
(ग) सात वर्ष
(घ) आठ वर्ष
उत्तर :
(ख) पाँच वर्ष
(ii) दिवाकर को क्या सीखने की लगन है?
(क) हिंदी
(ख) विज्ञान
(ग) गणित
(घ) कंप्यूटर
उत्तर :
(ग) गणित
(iii) मीना दिवाकर की क्या लगती है ?
(क) चाची
(ख) दादी
(ग) बुआ
(घ) बड़ी बहन
उत्तर :
(घ) बड़ी बहन
(iv) दादाजी ने कुल्फी बनाने के लिए क्या मँगाया था?
(क) बहुत सारा दही
(ख) बहुत सारा पनीर
(ग) बहुत सारा दूध
(घ) बहुत सारा मक्खन
उत्तर :
(ग) बहुत सारा दूध
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
(i) मीना दिवाकर को क्या सिखाती है ?
______________________________________
उत्तर :
मीना दिवाकर को संख्याओं को जोड़ना सिखाती है।
(ii) दिवाकर कहता ” तीन और चार सात” तब मीना क्या कहती है ?
______________________________________
उत्तर :
मीना कहती है, “लाओ कलम दवात !”
(iii) दिवाकर बेचैनी से किसकी प्रतीक्षा करता रहा?
______________________________________
उत्तर :
दिवाकर बेचैनी से 5 बजने की प्रतीक्षा करता रहा।
(iv) माँ और दादी ने गाढ़े दूध में क्या डाला?
______________________________________
उत्तर :
माँ और दादी ने गाढ़े दूध में चीनी, केसर तथा पिस्ते और बादाम काटकर डाले।
प्रश्न 3.
दिए गए जो कथन सही हैं, उनके सामने (✓) तथा जो कथन गलत हैं, उनके सामने (✗) का निशान लगाइए।
(i) दादी ने सवेरे 9 बजे कढ़ाई में दूध उबालने के लिए रख दिया ।
उत्तर :
✓
(ii) दिवाकर दौड़कर कलम-दवात ले आता है।
उत्तर :
✓
(iii) दूध को कभी माँ और कभी चाचाजी थोड़ी-थोड़ी देर में चमचे से चलाते रहते हैं।
उत्तर :
✓
(iv) 11 बजे तक दूध गाढ़ा हो गया था।
उत्तर :
✗
(v) चाचाजी ने बरफ़ को कूटकर मटके में भर दिया ।
उत्तर :
✓
प्रश्न 4.
रिक्त स्थानों की पूर्ति सही शब्दों को चुनकर कीजिए ।
(i) दादाजी को दिवाकर की ______________ (कुशाग्र / मंद) बुद्धि पर बहुत आनंद आया।
(ii) दादाजी ने अपने कमरे में लगे ______________ की ओर देखकर कहा, “बेटा 2 बजे हैं।” (घंटे / समय )
(iii) कुल्फी के ______________ (तिकोनों/तहखाने) में दूध भरकर मटके में डाल दिए
(iv) माँ ने दूध को ______________ होने के लिए रख दिया। (ठंडा / गरम)
(v) दिवाकर ने ______________ से खुश होकर कहा, “दादाजी 2 और 3. 5 होते हैं। (भोलेपन / कुल्फी)
उत्तर :
(i) कुशाग्र
(ii) घंटे
(iii) तिकोनों
(iv) ठंडा
(v) भोलेपन
प्रश्न 5.
दिए गए शब्दों के पीछे ‘कर’ लगाकर दूसरा शब्द बनाइए।
(i) सिखा ______________
(ii) चला ______________
(iii) सजा ______________
(iv) पहना ______________
(v) हँसा ______________
(vi) जान ______________
उत्तर :
(i) सिखाकर
(ii) चलाकर
(iii) सजाकर
(iv) पहनाकर
(v) हँसाकर
(vi) जानकर
प्रश्न 6.
जिस प्रकार इतवार (रविवार) सप्ताह का सातवाँ दिन है, तो बताइए
(i) सोमवार सप्ताह का कौन – सा दिन है? ______________
(ii) मंगलवार सप्ताह का कौन-सा दिन है? ______________
(iii) बुधवार सप्ताह का कौन-सा दिन है? ______________
(iv) शुक्रवार सप्ताह का कौन – सा दिन है? ______________
उत्तर :
(i) पहला
(ii) दूसरा
(iii) तीसरा
(iv) पाँचवाँ
प्रश्न 7.
दिए गए चित्रों को पहचानकर उनके नाम लिखिए।
उत्तर :
(i) दवात
(ii) साँप
(iii) चम्मच
(iv) बीन
प्रश्न 8.
उदाहरण देखकर सही शब्दों से वाक्य पूरे कीजिए ।
उदाहरण : मीना दिवाकर को संख्याओं को जोड़ना सिखाती है। दिवाकर संख्याओं को जोड़ना सीखता है।
(i) माँ रविवार को कुल्फी ______________ है।
बच्चे माँ को कुल्फी ______________ हुए देखते हैं।
उत्तर :
बनाती, बनाते
(ii) गुरुजी बच्चों को ______________ हैं।
बच्चे गुरुजी से ______________ हैं।
उत्तर :
पढ़ाते, पढ़ते
(iii) दादी बच्चों को कहानी ______________ है।
बच्चे दादी से कहानी ______________ हैं।
उत्तर :
सुनाती, सुनते
(iv) दादाजी बच्चों को समय देखना ______________ हैं।
बच्चे दादाजी से समय देखना ______________ हैं।
उत्तर :
सिखाते, सीखते
टिल्लू जी Worksheet