Badal Kavita Class 2 Worksheet
Badal Kavita Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
(i) हवा ____________ लाती सर सर । (झगड़कर / पकड़कर)
(ii) छाए जैसे ____________ कंबल । (नीले / काले)
(iii) नन्हें जल-कण, गए ____________ बन। (भाप / माप)
(iv) बादल बरसे, ____________ आई। (सावन / बरसा )
(v) अँधियारे में ____________ दिखाए। (राह / जहाँ)
उत्तर :
(i) पकड़कर
(ii) काले
(iii) भाप
(iv) बरसा
(v) राह
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) खुश होकर गाना कौन गाता है ?
______________________________
उत्तर :
मोर
(ii) कविता में ठंडक किसने पाई ?
______________________________
उत्तर :
भाप ने
(iii) आसमान में कैसे बादल आकर छाए ?
______________________________
उत्तर :
काले-काले पानी वाले बादल
प्रश्न 3.
कविता की पंक्तियों का सही मिलान कीजिए।
उत्तर :
(क)-7
(ख)-6
(ग)-5
(घ) -3
(ङ)-4
(च)-2
(छ)-1
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले एक-एक शब्द लिखिए ।
(i) आसमान ____________
(ii) हवा ____________
(iii) हाथी ____________
(iv) बरसा ____________
(v) घोड़ा ____________
(vi) गैया ____________
उत्तर :
(i) नभ
(ii) वायु
(iii) गज
(iv) बारिश
(v) तुरंग
(vi) गाय
प्रश्न 5.
चित्र की सहायता से इन वर्णों में मात्रा लगाकर शब्द बनाइए ।
उत्तर :
(i) घोड़ा
(ii) हाथी
(iii) कछुआ
(iv) हिरन
प्रश्न 6.
दिए गए रिक्त स्थानों में सही शब्द भरकर वाक्य पूरे कीजिए ।
(i) आसमान ____________ बादल छाए। (में/पर)
(ii) उसी भाप ____________ ठंडक पाई। (ने/के)
(iii) अँधियारे ____________ राह दिखाए। (के/में)
(iv) तैर चली कागज़ ____________ नैया । (की/को)
(v) बिजली बादल ____________ चमकाए । (को/की)
उत्तर :
(i) आसमान में बादल छाए ।
(ii) उसी भाप ने ठंडक पाई।
(iii) अँधियारे में राह दिखाए।
(iv) तैर चली कागज़ की नैया ।
(v) बिजली बादल को चमकाए ।
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 7.
इन शब्दों को पढ़कर इनमें से बच्चों और वस्तुओं के नाम अलग-अलग लिखिए।
बच्चों के नाम
____________
____________
____________
____________
____________
____________
____________
____________
वस्तुओं के नाम
____________
____________
____________
____________
____________
____________
____________
____________
उत्तर :
बच्चों के नाम | वस्तुओं के नाम |
टिल्लू | शक्कर |
मुन्ना | लड्डू |
मुन्नी | मक्खन |
गोलू | हल्दी |
मन्नू | भुट्टा |
पप्पू | बस्ता |
देखिए और लिखिए लिखिए
प्रश्न 8.
दिए गए शब्दों से चित्र को मिलाइए तथा एक-एक वाक्य भी लिखिए।
(i) मेघ ______________________________
(ii) वृक्ष ______________________________
(iii) जल ______________________________
(iv) पृथ्वी ______________________________
उत्तर :
(क) 4
(ख) 1
(ग) 2
(घ) 3
संभावित उत्तर
(i) मेघ गरज – गरजकर बरसते हैं।
(ii) हमें वृक्ष नहीं काटने चाहिए।
(iii) जल ही जीवन है।
(iv) पृथ्वी गोल है।
पहेली
प्रश्न 9.
पहेलियों के उत्तर दीजिए ।
(i) काली भूरी नीली है,
लाल गुलाबी पीली है,
बरखा से यही बचाती है,
धूप नहीं आ पाती है।
रहती है सिर के ऊपर,
फैली रहती है तन कर,
सुंदर सी है, जानो तुम,
अपने सिर पर तानो तुम।
_____________
उत्तर :
छाता
(ii) ऊपर देखो उड़ा जा रहा,
मुड़ा जा रहा अब ये
लेकिन वापस भी आएगा,
मगर न जानें कब ये ।
आसमान में उड़ जाता है.
डैने कितने भारी,
क्या चिड़िया है.
अरे नहीं, यह काफी बड़ी सवारी |
____________
उत्तर :
हवाई जहाज
सुनें कहानी
फिर फुर्र !
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से रिक्त स्थान भरिए ।
(i) कहानी सुनाने वाला ____________ सुना-सुनाकर थक गया पर सुनने वाले नहीं ____________ ।
(ii) उसे घेरकर बैठे ____________ और बूढ़ों ने उससे और ____________ सुनाने का ____________ किया।
(iii) तो उसने कहानी सुनाना ____________ किया। वह बोला, “एक पेड़ पर बहुत-सी ____________ रहती थीं।”
(iv) इतना कहकर वह ____________ गया। ____________ लोगों ने पूछा, “फिर” ?
(v) कहानी सुनाने वाले ने कहा, “एक चिड़िया ____________ से ____________ फुर्र !”
(vi) ____________ एक चिड़िया पेड़ से उड़ी-फुर्र ! फिर
(vii) फिर एक चिड़िया पेड़ से उड़ी ____________ ! फिर ? फुर्र !
(viii) बहुत देर तक यही ____________ रहा। फिर ? फुर्र !
फिर ? फुर्र ! फिर ? फुर्र ! से ____________ थक गए।
(ix) अंतत: एक ____________ ने पूछा, “यह कब तक चलेगा?”
(x) कहानी ____________ वाले ने कहा, “जब तक ____________ चिड़ियाँ उड़ ____________ जातीं।
उत्तर :
(i) कहानियाँ, थके
(ii) बच्चों, कहानी, आग्रह
(iii) शुरू, चिडियाँ
(iv) रुक, आदतन
(v) पेड़, उड़ी
(vi) फिर
(vii) फुर्र
(viii) चलता, लोग
(ix) बच्चे
(x) सुनाने, सारी, नहीं
बादल कविता Worksheet