Ghar Class 2 Worksheet
Ghar Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
(i) पापा, क्यों ________ लगता है, अपना प्यारा-प्यारा घर ?
(ii) नहीं आपको लगता पापा है माँ की ________ सा घर।
(iii) प्यारी-प्यारी ________ सुंदर-सुंदर ________ घर।
(iv) खिला-पिला आराम दिलाकर नई ________ देता घर।
उत्तर :
(i) अच्छा
(ii) गोदी
(iii) ममतावाला, न्यारा
(iv) ताज़गी
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर ‘हाँ’ या ‘नहीं’ में दीजिए ।
(i) घर नई ताजगी देता है।
उत्तर :
हाँ
(ii) घर में माँ की ममता व दुलार होता है।
उत्तर :
हाँ
(iii) घर में माता – पिता के अतिरिक्त दादा-दादी भी रहते हैं।
उत्तर :
हाँ
(iv) घर जैसा आराम कहीं नहीं मिलता।
उत्तर :
हाँ
देखिए और लिखिए
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर चित्र के नीचे लिखिए।
(i) जहाँ विभिन्न प्रकार के जन्तु रहते हैं ।
उत्तर :
चिड़ियाघर
(ii) जहाँ कैदियों को रखा जाता है।
उत्तर :
बंदीगृह
(iii) जहाँ खाना बनाते हैं।
उत्तर :
रसोईघर
(iv) घर में जहाँ स्नान किया जाता है।
उत्तर :
स्नानघर
(v) जहाँ विद्यार्थियों को पढ़ना-लिखना सिखाया जाता है।
उत्तर :
पाठशाला
(vi) विद्यालय में जहाँ पुस्तकें रखी जाती हैं।
उत्तर :
पुस्तकालय
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
कविता में आए खेल – खाल जैसे शब्दों की तरह दिए गए शब्दों के भी मिलते-जुलते शब्द बॉक्स में से ढूँढकर बनाइए ।
(i) मेल ________
(ii) दाल ________
(iii) खान ________
(iv) जन ________
उत्तर :
(i) मेल-मिलाप
(ii) दाल-रोटी
(iii) खान-पान
(iv) जन-धन
प्रश्न 5.
दिए गए शब्दों के उल्टे अर्थ वाले शब्द लिखिए।
(i) आलसी ________
(ii) अच्छा ________
(iii) रात ________
(iv) काला ________
उत्तर :
(i) परिश्रमी
(ii) बुरा
(iii) दिन
(iv) सफेद
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 6.
आपके घर में कौन-कौन रहता है? दिए गए शब्दों पर गोला बनाइए ।
उत्तर :
प्रश्न 7.
आप अपने परिवार के इन लोगों को क्या कहते हैं? लिखिए।
(i) आपको जन्म देने वाली ________________
(ii) आपके पिता की माता ________________
(iii) आपके पिता के पिता ________________
(iv) आपके पिता का भाई ________________
(v) आपके पिता की बहन ________________
उत्तर :
(i) माता
(ii) दादी
(iii) दादा
(iv) चाचा
(v) बुआ
घर Worksheet