Talab Class 2 Worksheet
Talab Class 2 Hindi Worksheet
चित्र और बातचीत
प्रश्न 1.
दिए गए चित्र पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) चित्र में पेड़ पर कितनी चिड़ियाँ बैठी हैं?
(क) दो
(ख) तीन
(ग) चार
(घ) पाँच
उत्तर :
(क) दो
(ii) चित्र में कितने अनन्नास दिख रहे हैं?
(क) चार
(ख) सात
(ग) आठ
(घ) नौ
उत्तर :
(ख) सात
(iii) लड़की किससे लिपट रही है?
(क) पेड़ से
(ख) फूलों से
(ग) कुत्ते से
(घ) अनन्नास से
उत्तर :
(क) पेड़ से
(iv) लड़के ने हाथ में कौन – सा फल पकड़ रखा है ?
(क) अनन्नास
(ख) खजूर
(ग) सेब
(घ) चीकू
उत्तर :
(क) अनन्नास
प्रश्न 2.
दिए गए चित्र पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) घोंसले में कितने अंडे हैं?
___________________________________
उत्तर :
घोंसले में तीन अंडे हैं।
(ii) चित्र में कौन – सा जानवर दिख रहा है?
___________________________________
उत्तर :
चित्र में कुत्ता दिख रहा है।
(iii) लड़के की गोद में क्या है ?
___________________________________
उत्तर :
लड़के की गोद में पत्ता है ।
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) तालाब के किनारे किस पर मकड़ियों के जाले हैं?
(क) पेड़
(ख) घर
(ग) कार
(घ) जंगल
उत्तर :
(क) पेड़
(ii) तालाब का नाम क्या है?
(क) बड़ा तालाब
(ख) छोटा तालाब
(घ) पतला तालाब
(ग) मोटा तालाब
उत्तर :
(ख) छोटा तालाब
(iii) तालाब में इन दिनों कौन आए हैं?
(क) कछुए
(ख) सारस
(घ) तोते
(ग) छिपकलियाँ
उत्तर :
(ख) सारस
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) उड़ाकू किसे कहा गया है ?
___________________________________
उत्तर :
उड़ाकू मच्छरों को कहा गया है।
(ii) तालाब किनारे कौन – कौन से पक्षी हैं?
___________________________________
उत्तर :
तालाब किनारे चिड़िया, कौए, मैंना, तोते, किंगफिशर, फ़ाख़्ता आदि पक्षी हैं।
(iii) सारस किन दिनों में तालाब पर आते हैं?
___________________________________
उत्तर :
सारस सर्दियों के दिनों में तालाब पर आते हैं।
शब्दों का खेल
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों के ‘एक से अनेक’ शब्द लिखिए।
उत्तर :
(i) मकड़ियाँ
(ii) तोते
(iii) मछलियाँ
(iv) तितलियाँ
प्रश्न 4.
उड़ाकू शब्द से मिलते-जुलते चार शब्द दिए गए हैं, जिनके पीछे ‘कू’ लगाकर नया शब्द बनाइए ।
(i) पढ़ा ___________________________________
(ii) लड़ा ___________________________________
(iii) खड़ा ___________________________________
(iv) चटा ___________________________________
उत्तर :
(i) पढ़ाकू
(ii) लड़ाकू
(iii) खड़ाकू
(iv) चटाकू
देखिए और मिलाइए
प्रश्न 5.
जीवों के नाम को उनके चित्र से रेखा खींचकर जोड़िए ।
उत्तर :
चित्र और बातचीत
फूलों की दुनिया
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) आपने फूल कहाँ-कहाँ देखे हैं?
__________________________________________________________
__________________________________________________________
उत्तर :
(ii) आपको कौन-कौन से फूल अत्यधिक पसंद हैं और क्यों?
__________________________________________________________
__________________________________________________________
उत्तर :
(iii) आपके आस-पास कौन-कौन से फूल खिलते हैं?
__________________________________________________________
__________________________________________________________
उत्तर :
(iv) फूल किस-किस रंग के होते हैं?
__________________________________________________________
__________________________________________________________
उत्तर :
तालाब Worksheet