Aalu Ki Sadak Class 1 Worksheet
Aloo Ki Sadak Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) भालू को किसके घर जाना था ?
(क) मौसी के
(ख) नानी के
(ग) चाची के
(घ) बुआ के
उत्तर :
(ख) नानी के
(ii) भालू ने बोरा भरकर किस पर रख लिया?
(क) हाथ पर
(ख) पीठ पर
(ग) सिर पर
(घ) पैर पर
उत्तर :
(ख) पीठ पर
(iii) बोरे में से क्या टपक रहे थे ?
(क) टमाटर
(ख) आलू
(ग) नींबू
(घ) बैंगन
उत्तर :
(ख) आलू
(iv) बंदर किसके पेड़ पर बैठा था ?
(क) बरगद के
(ख) पीपल के
(ग) आम के
(घ) केले के
उत्तर :
(ख) पीपल के
प्रश्न 2.
दिए गए वाक्यों को उचित शब्द लिखकर पूरा कीजिए ।
(i) बोरे में तो _____________ था।
(ii) बोरे से आलू _____________ जाते। टप्प टप्प, टप्प।
(iii) पीपल के पेड़ पर एक _____________ बैठा था। _____________
(iv) रास्ते में _____________ पड़े हुए थे।
(v) बंदर खुश होकर _____________ से नीचे उतरा।
उत्तर :
(i) बोरे में तो छेद था।
(ii) बोरे से आलू टपकते जाते । टप्प, टप्प, टप्प
(iii) पीपल के पेड़ पर एक बंदर बैठा था ।
(iv) रास्ते में आलू पड़े हुए थे।
(v) बंदर खुश होकर पेड़ से नीचे उतरा।
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) बंदर ने उत्तर में क्या सुना?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
बंदर ने उत्तर में बस धप्प, टप्प, धप्प, टप्प, धप्प, टप्प ही सुना ।
(ii) बंदर ने भालू से क्या पूछा?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
बंदर ने भालू से पूछा “कहाँ जा रहे हो, भैया ” ?
(iii) रास्ते में पड़े आलू को देखकर बंदर मन-ही-मन क्या बोला ?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
रास्ते में पड़े आलू को देखकर बंदर मन- -ही- -मन बोला-भालू चाहे न बताए, पर मैं पता लगा सकता हूँ ।
(iv) भालू आगे बढ़ता तो कैसी आवाज आती थी?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
भालू आगे बढ़ता तो धप्प, धप्प, धप्प की आवाज आती थी।
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
दिए गए अक्षरों वाले दो-दो शब्द कहानी में से छाँटकर लिखिए।
उत्तर :
(i) भालू, भर
(ii) बंदर, बोरा
(iii) पीठ, पीपल
(iv) खुश, खाना
प्रश्न 5.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द पर (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) छेद
(ii) आलू
(iii) पीठ
(iv) बंदर
प्रश्न 6.
दिए गए शब्दों में से ‘ई’ की मात्रा वाले शब्दों पर गोला बनाइए ।
उत्तर :
प्रश्न 7.
‘ब’ से शुरू होने वाले शब्दों को पहचानिए और उनके नीचे (✓) का चिह्न लगाइए।
उत्तर :
बत्तख, बर्तन, बंदर
प्रश्न 8.
भालू में ‘ भा’ और ‘लू’ अक्षर जुड़े हुए हैं। यदि ‘भा’ की जगह ‘का’,’ला’,’ता’,’बा’, ‘शा’ जोड़ें, तो क्या शब्द बनेगा? इन्हें लिखिए।
उत्तर :
लालू, तालू, बालू, शालू
पढ़िए और मिलाइए
प्रश्न 9.
नीचे दिए गए वाक्यों का मिलान सही चित्र से कीजिए ।
(i) भालू ने बोरा-भर आलू पीठ पर रख लिए।
उत्तर :
(ii) पीपल के पेड़ पर बंदर बैठा था।
उत्तर :
(iii) रास्ते में आलू पड़े हुए थे।
उत्तर :
देखिए और लिखिए
प्रश्न 10.
चित्रों को देखिए और उनके सही नाम पर (✓) का चिह्न लगाइए ।
उत्तर :
कंघा, चुहिया, साँप, ऐनक
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 11.
हमें अपने आस -पास कई प्रकार की आवाजें सुनाई देती हैं, इन वस्तुओं की आवाजें कैसी होती हैं? लिखिए।
(i) पानी में चलना _____________
(ii) बादल गरजने पर _____________
(iii) घंटी बजने पर _____________
(iv) पायल बजने पर _____________
(v) बारिश की बूँदों का गिरना _____________
उत्तर :
(i) छप-छप
(ii) गड़-गड़
(iii) टन-टन
(iv) छम-छम
(v) टप-टप
आलू की सड़क Worksheet