Bhutte Class 1 Worksheet
Bhutte Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) किसके माना बाजार गए ?
(क) मीना के
(ख) नीना के
(ग) नीमा के
(घ) निशा के
उत्तर :
(ख) नीना के
(ii) नाना बाजार से क्या लाए ?
(क) गन्ना
(ख) मिठाई
(ग) भुट्टे
(घ) अचार
उत्तर :
(ग) भुट्टे
(iii) नीना ने जी भरकर क्या खाए ?
(क) भुट्टे
(ग) जलेबी
(ख) लड्डू
(घ) रोटी
उत्तर :
(क) भुट्टे
(iv) नाना और नानी ने जी भरकर क्या खाया ?
(क) मिठाई
(ग) भुट्टे
(ख) आम
(घ) गन्ना
उत्तर :
(ग) भुट्टे
प्रश्न 2.
सही कथन पर (✓) का और गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) नीना को भुट्टे पसंद नहीं हैं।
उत्तर :
✗
(ii) नाना विदेश गए हैं।
उत्तर :
✗
(iii) नाना खूब सारे भुट्टे लाए।
उत्तर :
✓
प्रश्न 3.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) भुट्टे कौन लाया?
_________________________________________________
उत्तर :
भुट्टे नानाजी लाए।
(ii) कहानी में नाना-नानी के अलावा और कौन है ? नाम लिखिए ।
_________________________________________________
उत्तर :
कहानी में नाना-नानी के अलावा नीना है।
(iii) भुट्टे किसने उबाले ?
_________________________________________________
उत्तर :
भुट्टे नानी ने उबाले।
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों में ‘उ’ (ु) या ‘ऊ’ ( ू) की मात्रा लगाकर सही शब्द लिखिए।
उत्तर :
उल्लू, अंगूर, त्रिशूल, कुल्हाड़ी, मुर्गा, चूहा, कुल्फी, खजूर, गेहूँ
भुट्टे Worksheet