Reading Class 7 Hindi Notes Malhar Chapter 9 चिड़िया Summary in Hindi Explanation helps students understand the main plot quickly.
चिड़िया कविता Class 7 Summary in Hindi
चिड़िया Class 7 Hindi Summary
चिड़िया कविता का सारांश – चिड़िया Class 7 Summary in Hindi
प्रस्तुत कविता के माध्यम से कवि आरसी प्रसाद सिंह ने पक्षियों के द्वारा संपूर्ण मानव जाति को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि आपस में प्रेम- – प्यार से रहो। वन पक्षियों में आपस में कोई भेदभाव या द्वेष की भावना नहीं होती; उसी प्रकार हमें भी परस्पर वैर-विरोध त्यागकर मिल-जुलकर रहना चाहिए। हम लोग संसार के बंधनों में जकड़े रहते हैं और मोहमाया व लालच की भूख हमारी समाप्त नहीं होती ।
आसमान में निर्भय विचरण करने वालों के मन में अधिक पाने की लालसा नहीं होती। हम मानव सदैव दूसरों का छीनकर अपनी झोली भरना चाहते हैं। पक्षी हमें सिखाना चाहते हैं कि जिस प्रकार वे निर्भय होकर स्वच्छंद घूमते हैं, हमें भी उसी प्रकार लालसा रूपी जंजीरों को तोड़कर आज़ाद होना है। ईश्वर ने हमें सर्वश्रेष्ठ प्राणी बनाया है, बुद्धि दी है ताकि हम अपने मनोबल से सदैव सही मार्ग पर चलें। जो व्यक्ति इन जंजीरों को तोड़ देता है, अर्थात् मोहमाया, लालच, द्वेष तथा वैर-विरोध के बंधन से मुक्त हो जाता है वही एक सफल प्राणी है।
उसका मानव जीवन सार्थक है। वह निर्भय व निर्भीक होकर अपना जीवन व्यतीत करता है। जिसे अधिक पाने की लालसा नहीं, तो उसे खो जाने का भी भय नहीं होता । प्रतिदिन चहकती हुई चिड़िया अपनी भाषा में मानव को यही समझाती है।
यदि जीवन सफल बनाना है,
यदि स्वच्छंद विचरण करना है,
तो तोड़ो बंधन लालच के
यही संदेश सुनाना है।
इसी प्रकार कवि ने एक नन्हीं चिड़िया को संपूर्ण मानव जाति के लिए एक संदेशवाहक माना है।