Class 2 Hindi Chapter 18 शेर और चूहे की दोस्ती Question Answer
Sher Aur Chuha Ki Dosti Question Answer
Sher Aur Chuha Ki Dosti Class 2 Question Answer
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
क्या आप एक-दूसरे की सहायता करते हैं? कैसे?
उत्तर-
हाँ, हम एक-दूसरे की सहायता करते हैं। यदि कोई मित्र चलते खेलते या दौड़ते समय गिर जाता है तो हम सब मिलकर उसे उठाते हैं। कभी कोई पेंसिल, रबड़ लाना भूल जाता है तो उसे हम पेंसिल, रबड़ देते हैं। इस तरह के कई कामों में हम एक-दूसरे की मदद करते हैं।
प्रश्न 2.
शेर के दाँत भी तो पैने होते हैं तो फिर उसने खुद ही जाल क्यों नहीं कुतर डाला?
उत्तर-
शेर के दाँत मज़बूत होते हैं। पैने भी होते हैं, किंतु चूहे के दाँतों की तुलना में चौड़े होते हैं। अतः जाल जैसी महीन चीज़ को कुतर नहीं पाते हैं।
शब्दों का खेल
प्रश्न 1.
याद कीजिए कि कहानी में किसने क्या किया और नीचे दिए गए वाक्यों को पूरा कीजिए।
__________________ मतवाली चाल से चला जा रहा था।
__________________ ने अपना पैर हटाया।
__________________ ने शिकार पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
__________________ भागा-भागा वहाँ आया।
उत्तर-
शेर मतवाली चाल से चला जा रहा था।
शेर ने अपना पैर हटाया।
शिकारी ने शिकार पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
चूहा भागा-भागा वहाँ आया।
प्रश्न 2.
इस कहानी से हमने जाना कि चूहा अपने मित्र शेर को बचाने के लिए जाल कुतर सकता है। बताइए कि दिए गए जानवर अपने मित्रों के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
चूहा – जाल कुतर सकता है
बिल्ली – _____________________________________________________________
बंदर – _____________________________________________________________
मछली – _____________________________________________________________
चिड़िया – _____________________________________________________________
शेर – _____________________________________________________________
उत्तर-
चूहा – जाल कुतर सकता है
बिल्ली – अँधेरे में बॉल ढूँढ़ सकती है।
बंदर – पेड़ से फल तोड़ सकता है।
मछली – तैरना सिखा सकती है।
चिड़िया – उड़ सकती है।
शेर – रक्षा कर सकता है।
प्रश्न 3.
आपके सबसे अच्छे मित्र का नाम क्या है? आप उसके साथ क्या-क्या करते हैं?
______________________________________________________
______________________________________________________
______________________________________________________
______________________________________________________
उत्तर-
मेरा सबसे अच्छा मित्र रोहन है। मैं उसके साथ ड्राइंग का अभ्यास करता हूँ। पढ़ता हूँ। ढेर सारी बातें करता हूँ। कई तरह के खेल खेलता हूँ। इस तरह से खूब मस्ती करता हूँ।
प्रश्न 4.
‘मित्र’ शब्द में ‘त्र’ आया है। नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं जिनमें ‘त्र’ आया है। उन शब्दों को छाँटकर नीचे लिखिए।
(i) _________________________
(ii) _________________________
(iii) _________________________
(iv) _________________________
(v) _________________________
उत्तर-
पहेली
उत्तर-
खेल-खेल में
ठंडी जगहों पर याक ही हमारा सच्चा मित्र है। आज वह अपने घर का रास्ता भूल गया है। उसे उसके घर पहुँचने में सहायता कीजिए।
उत्तर-
मिलकर पढ़िए
राजू और मीना दोनों मित्र हैं और साथ में बस से विद्यालय जाते हैं। एक दिन, बस से विद्यालय जाते समय एक बड़ा लड़का उन दोनों को चिढ़ाने लगा। वे दोनों डर गए और रोने लगे। उन्हें असुरक्षित लगा।
जब हमारे आस-पास कोई खतरा हो या जब कोई हमें नुकसान या चोट पहुँचाने का प्रयत्न करे, तब हम अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं।
जब हमारे आस-पास कोई खतरा न हो या जब कोई हमें नुकसान या चोट न पहुँचाए, तब हम अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं।
यहाँ पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं। आपको राजू और मीना को यह बताने में सहायता करनी है कि कौन-सा उदाहरण सुरक्षित है और कौन-सा असुरक्षित।
सुरक्षित के लिए (✓) का चिह्न लगाइए और असुरक्षित के लिए (✗) का चिह्न लगाइए।
प्रश्न 1.
आपके पिताजी आपके साथ खेल रहे हैं। ( )
उत्तर-
आपके पिताजी आपके साथ खेल रहे हैं। (✓)
प्रश्न 2.
आपका मित्र आपको मारता है। ( )
उत्तर-
आपका मित्र आपको मारता है। (✗)
प्रश्न 3.
बाज़ार जाते समय आपकी माँ के हाथ से आपका हाथ छूट जाता है। ( )
उत्तर-
बाज़ार जाते समय आपकी माँ के हाथ से आपका हाथ छूट जाता है। (✗)
वित्र और बातचीत
खेल-कूद
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
चित्र में कितने बच्चे दिख रहे हैं?
उत्तर-
चित्र में 17 बच्चे दिख रहे हैं।
प्रश्न 2.
इस चित्र में बच्चे कौन-कौन से खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं?
उत्तर-
इस चित्र में बच्चे गिल्ली-डंडा, बैडमिंटन, चिल्ली-पाती, आँख-मिचौली, कंचे, पतंगबाज़ी तथा नाव तैराने के खेल खेल रहे हैं।
प्रश्न 3.
इन खेलों के अलावा और कौन-से खेल आपने खेले हैं? उनके नाम और खेलने का तरीका बताइए।
उत्तर-
इन खेलों के अलावा आप कबड्डी, लँगड़ी टाँग, खो-खो तथा चोर-सिपाही जैसे खेल भी खेलते होंगे। इनको आप कैसे खेलते हैं, इन्हें खेलने के नियम क्या होते हैं? उन्हें आप स्वयं बताइए।
शब्दों का खेल
चित्र में बहुत से खेल दिखाई दे रहे हैं। कुछ खेलों को अकेले खेला जाता है तो कुछ को दो लोगों के जोड़े में और कुछ को खेलने के लिए बड़े समूह की आवश्यकता होती है।
प्रश्न 1.
चित्र को देखकर बताइए कि कौन-कौन से खेल खेलने के लिए कितने लोगों की आवश्यकता होती है?
उत्तर-
प्रश्न 2.
आप मित्रों के साथ कौन-सा खेल खेलना पसंद करते हैं, उस खेल को कैसे खेलते हैं? लिखिए।
_______________________________________________________
_______________________________________________________
_______________________________________________________
उत्तर-
छात्र स्वयं उत्तर दें।
शेर और चूहे की दोस्ती पाठ का सारांश
‘शेर और चूहे की दोस्ती’ पाठ के माध्यम से लेखक जगदीश जोशी जी ने ‘सच्ची मित्रता’ के बारे में बताया है। उनका मानना है कि हमें दोस्त की मदद करनी चाहिए। यदि हम उसकी मदद करते हैं, तो वह भी मुसीबत में हमारी मदद करता है।
शब्दार्थ- समेत – साथ, पैने – जिनकी धार बहुत तेज़ हो।
शेर और चूहे की दोस्ती के प्रश्न उत्तर