Class 2 Hindi Chapter 13 तालाब Question Answer
Talab Question Answer
Talab Class 2 Question Answer
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
इस तालाब को छोटा तालाब क्यों कहते होंगे?
उत्तर-
आकार में किसी बड़े तालाब से छोटा होने के कारण इसे छोटा तालाब कहते होंगे।
प्रश्न 2.
इस तालाब में कौन-कौन से जीव हैं?
उत्तर-
इस तालाब में केंचुए, साँप, केकड़े, मेंढक, कनखजूरे, दो कछुए और उनके बच्चे रहते हैं।
प्रश्न 3.
तालाब के पास इतने सारे जीव क्यों रहते होंगे?
उत्तर-
तालाब में सभी के लिए कुछ-न-कुछ आहार (खाना) होगा इसलिए तालाब के पास इतने सारे जीव रहते होंगे।
प्रश्न 4.
तालाब को किनकी याद आएगी? और क्यों?
उत्तर-
सारस के आने से तालाब की चहल-पहल बढ़ गई है। इनके जाने से फिर चहल-पहल कम हो जाएगी अतः तालाब को इनकी याद आएगी।
प्रश्न 5.
कहानी के इस वाक्य में ‘उड़ाकू’ का अर्थ क्या हो सकता है?
मच्छर जैसे कई उड़ाकू तुम्हें वहाँ मिलेंगे।
उत्तर-
‘उड़ाकू’ का अर्थ उड़ने वाले जीवों से है।
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर अपनी कॉपी में लिखिए-
प्रश्न 1.
सही या गलत पर घेरा लगाइए और कारण भी बताइए।
(i) ये सारस हमेशा उसी छोटे तालाब के पास रहेंगे। (सही / गलत)
(ii) यह कहानी गर्मियों में लिखी गई है। (सही / गलत)
उत्तर-
(i) ये सारस हमेशा उसी छोटे तालाब के पास रहेंगे।
(ii) यह कहानी गर्मियों में लिखी गई है।
प्रश्न 2.
आप तालाब के पास होते तो क्या करते? लिखिए।
________________________________________________
________________________________________________
उत्तर-
अगर मैं तालाब के पास होता / होती तो, सबकी गतिविधियों, ‘हरकतों’ को ध्यानपूर्वक देखता / देखती और उनकी आवाजें सुनने की कोशिश करता/करती।
प्रश्न 3.
‘क्ष’ अक्षर की पहचान कीजिए और ‘क्ष’ से बनने वाले शब्दों को पहचान करके दोबारा लिखिए-
उत्तर-
ट्रेस कीजिए और उदाहरण के अनुसार स्वयं लिखिए
पहेली
चिड़िया को उसके घोंसले तक पहुँचने में उसकी सहायता कीजिए।
उत्तर-
शब्दों का खेल
जीवों के नाम को उनके चित्रों से रेखा खींचकर जोड़िए।
उत्तर-
खोजें-जानें
क्या आपके घर के पास कोई तालाब, नदी, झरना आदि है? क्या वह साफ़-सुथरा और खुश है? उसे साफ़-सुथरा और खुश करने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
उत्तर-
हमें उसे साफ-सुथरा रखने का प्रयास करना चाहिए। उसमें कूड़ा, कागज़, पॉलिथिन, फूल, पत्ते आदि नहीं डालना चाहिए।
तालाब पाठ का सारांश
‘तालाब’ शशि सबलोक द्वारा रचित कहानी है। इसमें छोटा तालाब तथा उसके आस-पास रहने वाले जीवों एवं कीट-पतंगों के जीवन को लेखिका ने बखूबी दर्शाया है। सर्दियों में यहाँ कुछ समय के लिए आने वाले सारस पक्षी की भी बात की गई है।
तालाब के प्रश्न उत्तर