Wah Mere Ghode Class 1 Question Answer Hindi Chapter 7
Class 1 Hindi Chapter 7 वाह मेरे घोड़े Question Answer
Wah Mere Ghode Class 1 Question Answer
Vah Mere Ghode Class 1 Hindi Question Answer
शब्दों का खेल
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों को ध्यान से सुनिए। इन शब्दों की पहली और अंतिम ध्वनि पहचानिए।
ऐसे शब्द लिखिए जिनकी अंतिम ध्वनि इन शब्दों (ताल, चाल, दाल, कमाल) जैसी हो।
____________ ____________ ____________
उत्तर-
बच्चे शिक्षिका की सहायता से शब्दों को सुनेंगे और उसकी पहली तथा अंतिम ध्वनि पहचानने की कोशिश करेंगे।
- हाल
- बाल
- धमाल
प्रश्न 2.
‘त’, ‘घ’ ‘ड़’ की ध्वनि वाले शब्दों को पहचानिए और लिखिए।
उत्तर-
घोड़ा – ताला – पेड़
तोता – घर – सड़क
वाह, मेरे घोड़े! कविता का सारांश
इस कविता में बच्चा घोड़े के बारे में बता रहा है। वह घोड़े की चाल से खूब हैरान है। वह घोड़े को भागकर नैनीताल पहुँचने के लिए कहता है। बच्चा उसे चने की दाल खिलाता है और अपना कमाल दिखाने को कहता है।
काव्यांशों की व्याख्या
1. एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,
वाह, मेरे घोड़े क्या तेरी चाल!
एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,
भाग मेरे घोड़े, चल नैनीताल!
प्रसंग- प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक ‘सारंगी’ भाग-1 में दी गई कविता ‘वाह, मेरे घोड़े!’ से ली गई हैं। इस कविता के रचयिता रमेश तैलंग हैं। इसमें घोड़े की चाल के विषय में बताया गया है।
व्याख्या- इन पंक्तियों में बच्चा बताता है कि घोड़े की चाल बहुत ही कमाल की है। वह घोड़े को भागने के लिए कहता है और नैनीताल पहुँचने का आदेश देता है।
2. एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,
ले मेरे घोड़े चने की दाल!
एक कदम, दो कदम, तीन कदम ताल,
खाकर दिखा फिर अपना कमाल!
प्रसंग- प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक ‘सारंगी’ भाग-1 में दी गई कविता ‘वाह, मेरे घोड़े!’ से ली गई हैं। इस कविता के रचयिता रमेश तैलंग हैं। इसमें घोड़ा चने की दाल खाकर कमाल दिखाता है।
व्याख्या- इन पंक्तियों में बच्चा घोड़े को चने की दाल खिलाता है। घोड़ा दाल खाकर अपना कमाल दिखाता है।