Class 1 Hindi Chapter 4 रानी भी Question Answer
Rani Bhi Class 1 Question Answer
Rani Bhi Class 1 Hindi Question Answer
प्रश्न 1.
अनुमान लगाकर शब्दों के साथ चित्रों को जोड़िए।
उत्तर-
प्रश्न 2.
एक बार फिर से अनुमान लगाकर अपने शिक्षक के साथ ‘रानी भी’ कहानी को पढ़िए।
उत्तर-
बच्चे शिक्षिका की सहायता से कहानी पढ़ें।
प्रश्न 3.
यह कहानी दो बहनों की है। उनके नाम बताइए।
उन दोनों बहनों के नाम लिखिए।
उत्तर-
बहनों के नाम – रानी रमा
बच्चे बिंदुओं पर पेंसिल चलाकर नाम लिखें।
प्रश्न 4.
क्या रानी रमा के साथ स्कूल गई?
हाँ। रानी रमा के साथ स्कूल गई।
नहीं। रानी रमा के साथ स्कूल नहीं जा पाई।
उत्तर-
नहीं। रानी रमा के साथ स्कूल नहीं जा पाई।
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
रानी रमा के साथ स्कूल क्यों जाना चाहती थी?
उत्तर-
रानी हमेशा रमा के साथ रहती है। इसलिए वह उसके साथ स्कूल भी जाना चाहती है ताकि वहाँ भी उसके साथ रहे।
प्रश्न 2.
माँ ने रानी को स्कूल क्यों नहीं जाने दिया?
उत्तर-
छोटी होने के कारण माँ ने रानी को स्कूल नहीं जाने दिया।
खोजें-जानें
अपने परिवार के लोगों से बातचीत कीजिए और जानिए कि उनका स्कूल कैसा था। उनके स्कूल का चित्र उनकी सहायता से बनाइए और कक्षा में सभी के साथ साझा कीजिए।
यह भी साझा कीजिए कि आपको उनके स्कूल में और अपने स्कूल में क्या अंतर दिखाई देता है?
उत्तर-
बच्चे अपने बड़ों से उनके स्कूल के बारे में जानें और उनकी सहायता से उनके स्कूल का चित्र बनाइए। प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके और अपने स्कूल में अंतर पर विचार करें। अपने विचार कक्षा में साझा करें।
शब्दों का खेल
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों को सुनिए। बताइए कि पहली ध्वनि कौन-सी है। दूसरी ध्वनि कौन-सी है।
उत्तर-
शिक्षिका शब्द की प्रत्येक ध्वनि पर बल देकर शब्दों का उच्चारण करें और बच्चों से भी अनुकरण वाचन .करवाएँ। फिर शब्दों की पहली और दूसरी ध्वनि पूछें।
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए अक्षरों की ध्वनि पहचानने और लिखने का अभ्यास कीजिए।
न – ____________________
क – ____________________
म – ____________________
प – ____________________
र – ____________________
ल – ____________________
उत्तर-
बच्चे न, क, म, प, र, ल वर्णों को बोलकर ध्वनि पहचानें और लिखकर वर्ण आकृति का अभ्यास करें।
प्रश्न 3.
नीचे दी गई ध्वनियों को सुनिए।
बताइए क, प, न, म, र और ल के अतिरिक्त आपको कौन-सी ध्वनि सुनाई दे रही है?
उत्तर-
शिक्षिका बच्चों को का, पा, ना, मा, रा, ला ध्वनियाँ बोलकर सुनाएँ। वर्ण ध्वनि के अतिरिक्त सुनाई देने वाली ‘आ’ ध्वनि की ओर बच्चों का ध्यान आकर्षित करें।
प्रश्न 4.
अब ‘आ’ लिखने का प्रयास कीजिए।
आ ____________________ ____________________ ____________________
उत्तर-
‘आ’ ध्वनि लिखने का अभ्यास करें।
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए चित्रों के नाम लिखिए और पढ़ने का प्रयास कीजिए।
उत्तर-
- आलू
- आम
- रमा
- लाल
चित्रकारी और लेखन
माँ, पिता, मामा, मामी, नाना, नानी, मित्र, दीदी, भैया आदि का कोई चित्र बनाइए। चित्रों के साथ कुछ शब्द लिखने का प्रयास भी कीजिए।
उत्तर-
बच्चे चित्र बनाएँ और चित्र का नाम लिखें। चित्र से जुड़े कुछ और शब्द भी लिखें; जैसे- नाना की ऐनक, छाता, अखबार आदि।
शब्दों का खेल
दिए गए अक्षरों को जोड़कर अपने शब्द बनाइए।
(i) नाना
(ii) काम
(iii) ______________________
(iv) ______________________
(v) ______________________
(vi) ______________________
(vii) ______________________
(viii) ______________________
(ix) ______________________
(x) ______________________
उत्तर-
(i) नाना
(ii) काम
(iii) नाम
(iv) पान
(v) दाल
(vi) माला
(vii) काला
(viii) नल
(ix) कार
(x) पर
बच्चे अपने मन, से भी अन्य शब्द बना सकते हैं।
प्रश्न और पहेली
प्रश्न 1.
मेरे पिता के पिता, मेरे ______________________
उत्तर-
दादा
प्रश्न 2.
मेरी सहेली बड़ी प्यारी, उसका नाम बूझो तो जानें
मेरे नाम का उल्टा उसका नाम, मै हूँ नीरा, तो वो है ______________________
उत्तर-
रांनी
प्रश्न 3.
‘नीना की नानी’ का उल्टा है ______________________
उत्तर-
नानी की नीना
रानी भी कहानी का सारांश
इस कहानी में रीना अपनी दिनचर्या के बारे में बता रही है। वह सुबह जल्दी उठकर बिस्तर लगाती हैं। वह नहाकर अच्छे से तैयार होती है। पराठा-सब्ज़ी मज़े से खाती है। माँ से गले मिलती है। सहेली को सुप्रभात कहती है। स्कूल में मन लगाकर पढ़ती है। घर आकर अपने परिवार को सारी बात बताती है। दादी उसे शुभ रात्रि कहकर सुलाती हैं।
शब्दार्थ- झोला – थैला।
रानी भी के प्रश्न उत्तर