Class 1 Hindi Chapter 10 झूलम झूली Question Answer
Jhulam Jhuli Class 1 Question Answer
Jhulam Jhuli Class 1 Hindi Question Answer
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
बच्चे क्या-क्या कर रहे हैं?
उत्तर-
बच्चे अनेक खेल खेल रहे हैं; जैसे- माटी-माटी खेल, पानी-पानी खेल, किसानी खेल, छुप्पम-छुप्पी खेल आदि।
प्रश्न 2.
आपको कौन-कौन से खेल पसंद हैं?
उत्तर-
मुझे छुप्पम-छुपाई, यूनो, पकड़म-पकड़ाई, साइकिल चलाना आदि पसंद है। छात्र अपनी पसंद के अन्य खेलों के नाम भी बता सकते हैं।
प्रश्न 3.
माटी-माटी खेल कैसे खेला जाता होगा?
उत्तर-
माटी-माटी खेल में मिट्टी के बरतन बनाते होंगे या फिर नदी या समुद्र के किनारे जाकर मिट्टी के घर या महल बनाकर यह खेल खेला जाता होगा। (छात्र अपनी कल्पना के आधार पर उत्तर दे सकते हैं।)
शब्दों का खेल
प्रश्न 1.
शब्दों का दूसरा साथी खोजकर बताइए, लिखिए और पढ़कर सुनाइए।
छुप्पम – छुप्पी
झूलम – _________________________
पकड़म – _________________________
कूदम – _________________________
उत्तर-
छुप्पम – छुप्पी
झूलम – झूली
पकड़म – पकड़ी
कूदम – कूदी
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों के नाम सुनिए।
बताइए, इन नामों की पहली ध्वनि में क्या अंतर है?
उत्तर-
सभी नामों की पहली ध्वनि क्रमश: इस प्रकार हैं- झ, छ, ख, झ, ख, छ है।
झूला-झंडा की पहली ध्वनि ‘झ’ है।
छुप्पम-छतरी की पहली ध्वनि ‘छ’ है।
खेल-खेत की पहली ध्वनि ‘ख’ है।
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों को पढ़िए। अब इनमें ‘उ’ (ु) या ‘ऊ’ (ू) की मात्रा लगाकर नए शब्द बनाइए और लिखिए।
उत्तर-
पढ़िए और मिलाइए
उत्तर-
खेल-खेल में
कक्षा के अपने साथियों के साथ मिलकर कविता में दिए गए खेल खेलिए। खेल का चित्र बनाकर अपने परिवार के लोगों को बताइए।
उत्तर-
कविता में दिए खेलों में से अपनी पसंद के खेल खेल सकते हैं। अपने द्वारा खेले जाने वाले खेल का चित्र बनाकर परिवार से बातचीत करें।
झटपट कहिए
एक थे भाई खट,
एक थे भाई पट।
पाई एक मटर,
दोनों दौड़े झट।
आधी खाए खट,
आधी खाए पट।
वो देखो खट पट,
सोये हैं सट सट।
– सुशील शुक्ल
उत्तर-
छात्र ऊपर दी गई पंक्तियों को जल्दी-जल्दी बोलने का प्रयास करें। कविता में आए तुकबंदी वाले शब्द- पट, झट, खट, सट पर ध्यान दें।
झूलम-झूली कविता का सारांश
‘झूलम-झूली’ कविता में विभिन्न खेलों का वर्णन किया गया है। बच्चों को पुराने खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। विभिन्न खेलों के नामों को भी बच्चे जानेंगे।
काव्यांशों की व्याख्या
1. माटी-माटी खेलें,
आओ पानी-पानी खेलें,
धरती में बीजों को बोएँ
खेल किसानी खेलें।
शब्दार्थ- माटी – मिट्टी।
प्रसंग- उपरोक्त पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक ‘सारंगी’ भाग-1 से ली गई हैं। इस कविता के रचयिता श्याम सुशील हैं। इसमें पुराने खेलों का वर्णन किया गया है।
व्याख्या- इन पंक्तियों में कवि बच्चों को विभिन्न खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे बच्चों को माटी- माटी तथा पानी पानी जैसे खेल खेलने के लिए कह रहे हैं। साथ ही वे किसानी खेल के बारे में बता रहे हैं। इस खेल के अंतर्गत बच्चे किसान बनकर धरती में बीज बोते हैं।
2. छुप्पम-छुप्पी खेलें,
आओ झूलम-झूली खेलें,
चढ़ें पेड़ पर पकड़म-पकड़ी,
कूदम-कूदी खेलें।
प्रसंग- उपरोक्त पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक ‘सारंगी’ भाग-1 से ली गई हैं। इस कविता के रचयिता श्याम सुशील हैं। इसमें पुराने खेलों का वर्णन किया गया है।
व्याख्या- इन पंक्तियों में छुप्पम-छुप्पी खेल खेलने के लिए कहा जा रहा है। जिसमें सारे बच्चे छिप जाते हैं और एक बच्चा सबको ढूँढ़ता है। साथ ही वे झूला झूलना, पेड़ पर चढ़ना जैसे खेल भी खेलने की बात कर रहे हैं। पकड़म-पकड़ी में एक-दूसरे को पकड़ना तथा कूदम-कूदी में रस्सी कूदना जैसे खेल भी वे खेलना चाहते हैं।
झूलम झूली के प्रश्न उत्तर