Tin Dost Class 2 Worksheet
Teen Dost Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) कहानी के अनुसार पुराने समय में कितने रंग होते थे ?
(क) चार
(ख) पाँच
(ग) तीन
(घ) दो
उत्तर :
(ग) तीन
(ii) लज़ीज़ वस्तु में कौन-सा रंग रहता था ?
(क) लाल
(ख) हरा
(ग) नीला
(घ) पीला
उत्तर :
(क) लाल
(iii) पीला रंग किसे चमकदार बनाता है?
(क) सूरज
(ख) पेड़
(ग) पृथ्वी
(घ) टमाटर
उत्तर :
(क) सूरज
(iv) लाल और पीला रंग साथ चले, तो कौन सा नया दोस्त मिला?
(क) हरा
(ख) नीला
(ग) नारंगी
(घ) गुलाबी
उत्तर :
(ग) नारंगी
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) लाल, पीला और नीला आपस में कौन थे ?
उत्तर :
लाल, पीला और नीला आपस में पक्के दोस्त थे।
(ii) तीनों दोस्तों ने क्या कहा ?
उत्तर :
तीनों दोस्तों ने कहा, “हमें और दोस्त चाहिए | चलो नए दोस्त बनाएँ ।”
(iii) पीले और नीले ने हाथ मिलाया, तो कौन – सा दोस्त मिला?
उत्तर :
पीले और नीले ने हाथ मिलाया तो एक नया दोस्त.. मिला, जो था हरा ।
(iv) तीनों दोस्तों ने दुनिया को क्या बना दिया?
उत्तर :
तीनों दोस्तों ने दुनिया को दोस्ताना और रंगीन बना दिया।
देखिए और लिखिए
प्रश्न 3.
दिए गए चित्रों को देखकर इनके रंगों के नाम लिखिए।
उत्तर :
(i) पीला
(ii) हरा
(iii) पीला
(iv) लाल
चित्र और बातचीत
प्रकृति के रंग
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों को रिक्त स्थानों में भरकर कहानी को पूरा कीजिए ।
बहादुर ने अपने ________ के बाहर बहुत बड़ा ________ बना रखा था, जिसमें बहुत-से पेड़-पौधे ________ हुए थे। वह उनकी बहुत ________ करता था और समय-समय पर उनमें अच्छी ________ डालता था। एक दिन बहादुर तरबूज के ________ लेकर आया। वह बीज बोने के लिए ________ खोदने लगा। तभी उसमें से एक ________ निकली। उसने उसे दूर ________ दिया। फिर उन बीजों को मिट्टी में ________ दिया। बहादुर ने उसमें ________ दिया। उसके बगीचे में केले का भी पेड़ है, जिसमें एक केले का ________ लगा हुआ है। कुछ दिनों ________ तरबूज की ________ निकल आई, धीरे- ________ वह बड़ा होने लगा और उसमें ________ आने लगे। उसने दो तरबूज ________ बच्चों में बाँट दिए । उसका बगीचा ________ की खुशबू से दिनभर ________ रहता है। कुछ दिन बाद उसने सूरजमुखी के बीज बोने की ________ , लेकिन इस बार उसे मिट्टी खोदते समय उसे ________ दिखाई दिए। उसने वहाँ ________ दवा डाली। फिर उसने बीज डाल दिए । बहादुर उनकी दिन-रात ________ करता था। कुछ दिन बाद सूरजमुखी की पौध ?________ आई। बढ़ते समय के साथ उसमें पीले रंग के ________ भी दिखने लगे हैं और उन पर भँवरे और ________ मँडराते रहते थे। यह सब देखकर बहादुर बहुत ________ होता है। सब लोग बगीचे को देखकर कहते बहादुर की ________ रंग लाई।
उत्तर :
घर, बगीचा, लगे, देखभाल, खाद, बीज, मिट्टी, इल्ली, कर, डाल, पानी, गुच्छा, बाद, बेल, धीरे, तरबूज, तोड़कर, गुलाब, महकता, सोची, केंचुए, कीटनाशक, रखवाली, निकल, फूल, तितली, खुश, मेहनत |
तीन दोस्त Worksheet