Maa Kavita Class 2 Worksheet
Maa Kavita Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
(i) माँ तुम कितनी ___________ कितनी ___________ हो।
(ii) ___________ से सच्ची मिसरी जैसी, ___________ से न्यारी हो । ___________
(iii) मेरे ___________ में जोश तुम्हीं से ___________ ही प्रकाश |
(iv) मुझमें साहस तुमसे ___________ तुमसे ही ___________ |
उत्तर :
(i) भोली भाली, प्यारी-प्यारी
(ii) दिल, सारे जग
(iii) मन, तुमसे
(iv) आता, विश्वास
प्रश्न 2.
माँ कैसी है? सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) माँ बच्चों से बहुत प्यार करती है ।
उत्तर :
✓
(ii) माँ विश्वास दिलाती है।
उत्तर :
✓
(iii) माँ रसोई और घर अच्छे से सँभालती है।
उत्तर :
✓
(iv) माँ अच्छे संस्कार देती है।
उत्तर :
✓
(v) माँ हमारे साहस को आगे नहीं बढ़ाती है।
उत्तर :
✗
शब्दों का खेल
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए।
(i) माता ___________
(ii) दादी ___________
(iii) लड़की ___________
(iv) बहन ___________
(v) बेटा ___________
उत्तर :
(i) पिता
(ii) दादा
(iii) लड़का
(iv) भाई
(v) बेटी
प्रश्न 4.
शब्दों की वर्तनी के आधार पर सही शब्द पर (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) भोली
(iii) न्यारी
(ii) प्रकाश
(iv) विश्वास
प्रश्न 5.
दिए गए शब्दों के उल्टे अर्थ लिखिए।
(i) गरम ___________
(ii) गरीब ___________
(iii) हल्का ___________
(iv) अपना ___________
(v) राजा ___________
उत्तर :
(i) ठंडा
(ii) अमीर
(iii) भारी
(iv) पराया
(v) रंक
प्रश्न 6.
दिए गए शब्दों में उचित जगह चंद्रबिंदु ( ँ ) लगाकर शब्द को दोबारा लिखिए।
(i) माग ___________
(ii) चादी ___________
(iii) माझी ___________
(iv) काच ___________
(v) काटा ___________
उत्तर :
(i) माँग
(ii) चाँदी
(iii) माँझी
(iv) काँच
(v) काँटा
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 7.
दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए । (ये वाक्य पुस्तक से अलग होने चाहिए)
(i) जग _________________________________
(ii) माँ _________________________________
(iii) सच्ची _________________________________
(iv) साहस _________________________________
(v) प्रकाश _________________________________
(vi) विश्वास _________________________________
उत्तर :
प्रश्न 8.
कविता में माँ के लिए ‘ प्यारी-प्यारी’ शब्द का प्रयोग किया गया है। आप इनके लिए किन-किन शब्द का प्रयोग करेंगे? सोचकर लिखिए।
(i) अपने पिताजी के लिए _________________________________
(ii) अपनी बुआजी के लिए _________________________________
(iii) अपनी बहन के लिए _________________________________
(iv) अपने भाई के लिए _________________________________
उत्तर :
माँ कविता Worksheet