Out Class 2 Worksheet
Out Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से रिक्त स्थानों को भरिए ।
(i) बबली ने कपड़े, कागज और पन्नियों को ______________ एक गोला बनाया। (मिलाकर/रगड़कर)
(ii) जीत ने ______________ उठाया। (बल्ला/कपड़ा)
(iii) गेंद खुलकर ______________ में फैल गई। (हवा/जमीन)
(iv) बबली ने उछलकर एक ______________ पकड़ लिया। (कपड़ा / बल्ला)
(v) गोले को सुतली से ______________ दिया। ( जकड़ / कस)
(vi) बबली ______________ का टुकड़ा भी ले आई। (पुतली / सुतली)
(vii) बबली ने ______________ खेलने के लिए कहा। ( पकड़म-पकड़ी/क्रिकेट)
उत्तर :
(i) मिलाकर
(ii) बल्ला
(iii) हवा
(iv) कपड़ा
(v) कस
(vi) सुतली
(vii) क्रिकेट
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) जीत और बबली ने कौन-कौन से खेल खेले?
____________________________________________
उत्तर :
जीत और बबली ने कई सारे खेल खेले; जैसे- रस्सी कूदना, छुपन-छुपाई, गिल्ली डंडा, क्रिकेट।
(ii) गेंद किसके आँगन में चली गई?
____________________________________________
उत्तर :
गेंद मोहित के आँगन में चली गई।
(iii) ताला किसके घर लगा हुआ था ?
____________________________________________
उत्तर :
ताला मोहित के घर लगा हुआ था।
(iv) बबली ने गेंद कैसे बनाई ?
____________________________________________
उत्तर :
बबली ने कपड़े, कागज और पन्नी मिलाकर एक गोला बनाया, फिर उस गोले को सुतली से कस दिया। इस प्रकार गेंद बन गई।
(v) जीत के जोर से बल्ला घुमाने पर क्या हुआ?
____________________________________________
उत्तर :
जीत के जोर से बल्ला घुमाने पर गेंद खुलकर हवा में फैल गई।
प्रश्न 3.
नीचे दी गई कहानी की घटनाओं को देखिए । उन्हें सही क्रम से लगाइए।
उत्तर :
(i) 4 (ii) 1 (iii) 3 (iv) 2
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
दिए गए शब्दों से कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
पोषम पा ______________ पोषम पा, सा ______________ गां ______________ सा ______________ गा
आओ ______________ खेलें ______________ छुपन ______________ छुक-छुक ______________
हँसना हैं ______________ है फूलों-सा ______________ जाना है।
उत्तर :
भई, रे, मा, रे, मिलकर, खेल, छुपाई, रेल, मुस्काना, खिल
देखिए और मिलाइए
प्रश्न 5.
खेलों के नाम को उसके लिए आवश्यक वस्तुओं से मिलाइए ।
उत्तर :
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 6.
दिए गए खेलों में से आपको कौन-से खेल पसंद हैं? इन्हें आप किसके साथ खेलते हैं और कहाँ खेलते हैं? लिखिए।
________________________________________________________________________________
________________________________________________________________________________
उत्तर :
मिलकर पढ़िए
खेल संध्या
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से रिक्त स्थान भरिए ।
मित्रों संग ______________ मनाते। कभी दौड़ना और ______________ कभी गेंद के खेल ______________। कभी ______________ खो-खो खेलें, गुट्टे, आँख ______________ खेलें। गिल्ली-डंडा सबको ______________, सतोलिया’ भी ______________ दिलाता।
उत्तर :
आनंद, उछलना, खेलना, कबड्डी, मिचौनी, भाता, मज़ा
प्रश्न 2.
दिए गए शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द लिखिए।
(i) संध्या ______________
(ii) मित्र ______________
(iii) आँख ______________
(iv) पेड़ ______________
(v) डर ______________
उत्तर :
(i) शाम
(ii) दोस्त
(iii) नयन
(iv) वृक्ष
(v) भय
प्रश्न 3.
इस कविता में जिन खेलों के नाम आए हैं, उन पर (✓) का निशान तथा जो नाम नहीं आए, उन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) घुड़दौड़
(ii) कबड्डी
(iii) सतोलिया
(iv) आँख-मिचौनी
(v) गिल्ली-डंडा
(vi) शतरंज
(vii) पकड़म-पकड़ी
(viii) खो-खो
(ix) हॉकी
(x) कंचे
उत्तर :
(i) (✗)
(ii) (✓)
(iii) (✓)
(iv) (✓)
(v) (✓)
(vi) (✗)
(vii) (✗)
(viii) (✓)
(ix) (✗)
(x) (✗)
चित्र और बातचीत मित्रों के साथ
प्रश्न 1.
NCERT पाठ्यपुस्तक सारंगी के पृष्ठ संख्या 94-95 पर दिए गए चित्र के आधार पर दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) चित्र में कितने लोग नृत्य कर रहे हैं ?
(क) दो
(ग) चार
(ख) तीन
(घ) पाँच
उत्तर :
(ख) तीन
(ii) नृत्य किसके ऊपर चढ़कर किया जा रहा है?
(क) मेज पर
(ख) स्टूल पर
(ग) पेड़ पर
(घ) कुर्सी पर
उत्तर :
(क) मेज पर
(iii) तबला कितने लोग बजा रहे हैं?
(क) एक
(ख) दो
(ग) तीन
(घ) चार
उत्तर :
(क) एक
(iv) तबलावादक के पास क्या रखा है ?
(क) कुर्सी
(ख) मेज
(ग) साइकिल
(घ) गिटार
उत्तर :
(ख) मेज
आउट Worksheet