Sher Aur Chuha Ki Dosti Class 2 Worksheet
Sher Aur Chuha Ki Dosti Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) शेर किस तरह चला जा रहा था ?
(क) शेर मतवाली चाल से चला जा रहा था ।
(ख) शेर क्रोध में चला जा रहा था।
(ग) शेर आराम करते हुए चला जा रहा था।
(घ) शेर बहुत तेजी से चला जा रहा था।
उत्तर :
(क) शेर मतवाली चाल से चला जा रहा था ।
(ii) किसकी पूँछ शेर के पंजे के नीचे आ गई थी ?
(क) चूहे की पूँछ
(ख) हाथी की पूँछ
(ग) लोमड़ी की पूँछ
(घ) कुत्ते की पूँछ
उत्तर :
(क) चूहे की पूँछ
(iii) चूहा फुदककर कहाँ चला गया ?
(क) जंगल में
(ख) खेतों में
(ग) झाड़ियों में
(घ) पहाड़ों में
उत्तर :
(ग) झाड़ियों में
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) जाल किसने बिछाया ? और क्यों ?
______________________________________
उत्तर :
जाल शिकारी ने शिकार पकड़ने के लिए बिछाया।
(ii) शेर की सहायता के लिए कौन आया ?
______________________________________
उत्तर :
शेर की सहायता के लिए चूहा भागा-भागा आया।
(iii) चूहे ने जाल कैसे काटा ?
______________________________________
उत्तर :
चूहे ने अपने पैने दाँतों से जल्दी-जल्दी जाल काटा। कुछ ही पल में सारा जाल कट गया।
(iv) अचानक शेर को क्या सुनाई दिया?
______________________________________
उत्तर :
अचानक शेर को एक हल्की सी चीख सुनाई दी।
(v) चूहा शेर की सहायता करने क्यों आ गया?
______________________________________
उत्तर :
चूहा शेर की सहायता करने इसलिए आया, क्योंकि शेर ने उस पर दया दिखाई थी और उसे छोड़ दिया था, वह इस उपकार का बदला चुकाना चाहता था।
प्रश्न 3.
सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) शेर पिंजरे में बंद हो गया।
उत्तर :
✗
(ii) हाथी ने शेर की मदद की।
उत्तर :
✗
(iii) शेर जोर-जोर से दहाड़ने लगा ।
उत्तर :
✓
(iv) शेर जंगल का राजा है।
उत्तर :
✓
प्रश्न 4.
दिए गए रिक्त स्थानों में उचित शब्द भरिए ।
(i) शेर __________ हो गया (आजाद/मोटा)
(ii) सभी पशु-पक्षियों ने __________ सुनी। (दहाड़ / चमक)
(iii) चूहा अपने पैने दाँतों से __________ कुतरने लगा। (जाल / पिंजरा )
(iv) शेर ने अपना __________ हटाया। (पैर/टाँग)
उत्तर :
(i) आजाद
(ii) दहाड़
(iii) जाल
(iv) पैर
प्रश्न 5.
कहानी की सहायता से शुद्ध शब्दों पर (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) चीख
(ii) चूहे
(iii) झाड़ियों
(iv) बंदर
(v) खरगोश
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 6.
यदि आपका कोई मित्र मुसीबत में पड़ जाता है तो आप क्या करते हैं? सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) उसका मजाक उड़ाते हैं।
उत्तर :
✗
(ii) उसकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं।
उत्तर :
✓
(iii) शांत होकर बैठ जाते हैं।
उत्तर :
✗
(iv) दूसरे लोगों को भी उसकी मदद के लिए पुकारते हैं।
उत्तर :
✓
प्रश्न 7.
इस कहानी से हमने जाना कि चूहा अपने मित्र शेर को बचाने के लिए जाल कुतर सकता है । बताइए कि दिए गए जानवर अपने मित्रों के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?
(i) बंदर – ______________________________________
(ii) शेर – ______________________________________
(iii) चिड़िया – ______________________________________
(iv) मछली – ______________________________________
(v) बिल्ली – ______________________________________
(vi) कुत्ता – ______________________________________
उत्तर :
(i) बंदर पेड़ एवं पहाड़ पर चढ़ना सिखा सकता है।
(ii) शेर – शिकार कर सकता है।
(iii) चिड़िया – घोंसला बना सकती है।
(iv) मछली – दाना खाना सिखा सकती है।
(v) बिल्ली – दूध पीने में मदद कर सकती है।
(vi) कुत्ता – रखवाली करने में मदद कर सकता है।
पहेली
प्रश्न 8.
दी गई पहेलियों को पढ़कर उत्तर दीजिए।
(i) बिना पंख ही उड़ जाती,
बाँध गले में डोर |
खींचो तो ऊपर चढ़ जाती,
रहे हाथ में छोर ।
उत्तर :
पतंग
(iii) चार पाँव पर चल न पाऊँ,
बिना हिलाए हिल न पाऊँ ।
फिर भी सबको दूँ आराम,
झटपट बोलो मेरा नाम ।
उत्तर :
आसमान
(ii) एक थाल मोती से भरा,
सिर के ऊपर औंधा धरा ।
जैसे-जैसे थाल फिरे,
मोती उससे एक न गिरे ।
उत्तर :
चारपाई
(iv) काला घोड़ा सफेद
सवारी एक के बाद
एक की बारी ।
बूझो तो मेरा नाम
उत्तर :
रोटी
मिलकर पढ़िए
सुरक्षित-असुरक्षित
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) राजू और मीना दोनों हैं
(क) भाई-बहन
(ग) मित्र
(ख) रिश्तेदार
(घ) चाचा-चाची
उत्तर :
(ग) मित्र
(ii) राजू और मीना दोनों विद्यालय कैसे जाते हैं?
(क) पैदल चलकर
(ख) बस में बैठकर
(ग) पिताजी के साथ
(घ) साइकिल से
उत्तर :
(ख) बस में बैठकर
(iii) राजू और मीना क्यों रोने लगे?
(क) क्योंकि एक बड़ा लड़का उन दोनों को चिढ़ाने लगा।
(ख) क्योंकि मम्मी ने उन्हें डाँटा था।
(ग) अध्यापक ने उनकी पिटाई की थी।
(घ) ड्राइवर देरी से आया था।
उत्तर :
(क) क्योंकि एक बड़ा लड़का उन दोनों को चिढ़ाने लगा।
प्रश्न 2.
सही शब्द चुनिए और वाक्यों के रिक्त स्थान भरिए ।
राजू और __________ दोनों मित्र हैं। एक दिन, __________ से __________ जाते समय एक बड़ा __________ उन दोनों को __________ लगा। वे दोनों __________ गए और __________ लगे। उन्हें __________ लगा।
उत्तर :
मीना, बस, विद्यालय, लड़का, चिढ़ाने, डर, रोने, असुरक्षित
जब हमारे __________ कोई खतरा हो या जब कोई हमें नुकसान या __________ पहुँचाने का __________ करे, तब हम अपने को असुरक्षित __________ करते हैं।
उत्तर :
आस-पास, चोट, प्रयत्न, महसूस
जब __________ आस-पास कोई __________ न हो या जब कोई __________ नुकसान या चोट न __________ , तब हम अपने को __________ करते हैं।
उत्तर :
हमारे, खतरा, हमें पहुँचाए, सुरक्षित महसूस
प्रश्न 3.
हमारे लिए क्या सुरक्षित व असुरक्षित होता है । दिए गए कथनों में सुरक्षित के सामने (✓) तथा असुरक्षित के सामने (✗) का निशान लगाइए।
(i) पिताजी के साथ खेलना।
उत्तर :
✓
(ii) मित्र का मारना
उत्तर :
✗
(iii) अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तु लेना ।
उत्तर :
✗
(iv) दादी के साथ घूमने जाना ।
उत्तर :
✓
(v) अकेले इधर-उधर जाना ।
उत्तर :
✗
(vi) मित्रों के साथ भ्रमण पर जाना ।
उत्तर :
✗
(vii) शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनना ।
उत्तर :
✓
(viii) आग से खेलना।
उत्तर :
✗
(ix) अनजान व्यक्ति या मित्र द्वारा डराना।
उत्तर :
✗
चित्र और बातचीत खेलकूद
NCERT सारंगी-2 के पेज 84 व 85 पर दिए गए चित्रों पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए ।
(i) चित्र में पेड़ पर कितने बच्चे हैं?
(क) चार
(ख) तीन
(ग) पाँच
(घ) छः
उत्तर :
(ख) तीन
(ii) कितने बच्चे कंचे खेल रहे हैं?
(क) दो
(ख) तीन
(ग) चार
(घ) सात
उत्तर :
(क) दो
(iii) पतंग कौन उड़ा रहा है?
(क) लड़की
(ख) लड़का
(ग) चाचा
(घ) चाची
उत्तर :
(क) लड़की
(iv) चित्र में कितनी झोंपड़ी हैं?
(क) चार
(ख) दो
(ग) तीन
(घ) पाँच
उत्तर :
(ख) दो
(v) बच्चे नदी में क्या डाल रहे हैं?
(क) कागज की नाव
(ख) कंकड़
(ग) फल
(घ) पतंग
उत्तर :
(क) कागज की नाव
प्रश्न 2.
दिए गए चित्र को देखकर वाक्य बनाइए कि कौन क्या कर रहा है?
(क) ______________________________________
उत्तर :
बच्चे फुटबॉल से खेल रहे हैं।
(ख) ______________________________________
उत्तर :
दरजी कपड़े सिल रहा है।
प्रश्न 3.
दिए गए चित्रों को उनके नाम से मिलान कीजिए।
उत्तर :
(क) 3
(ख) 1
(ग) 2
शेर और चूहे की दोस्ती Worksheet