Nima Ki Dadi Class 2 Worksheet
Neema Ki Dadi Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
NCERT पाठ्यपुस्तक सारंगी के पृष्ठ संख्या 1 पर दिए गए चित्र को देखकर प्रश्नों के सही विकल्प पर (/) का निशान लगाइए।
(i) नाव में कितने लोग बैठे हैं?
(क) दो
(ख) तीन
(ग) चार
(घ) पाँच
उत्तर :
(क) दो
(ii) लड़का आग जलाकर केतली में क्या बना रहा है?
(क) शरबत
(ख) चाय
(ग) रोटी
(घ) सब्जी
उत्तर :
(ख) चाय
(iii) लड़का पेड़ पर क्या बाँधकर लटक रहा है?
(क) रस्सी
(ख) कुर्ता
(ग) डोरी
(घ) मांझा
उत्तर :
(क) रस्सी
(iv) लड़की किसके कारण थक गई है?
(क) रस्सी कूदने के कारण।
(ख) लंगड़ी टाँग खेलने के कारण।
(ग) नाचने के कारण।
(घ) पकड़म-पकड़ी खेलने के कारण।
उत्तर :
(क) रस्सी कूदने के कारण।
(v) लड़की क्यों रो रही है?
(क) उसके चोट लग गई।
(ख) उसके फल नीचे गिर गए ।
(ग) उसने खाना नहीं खाया।
(घ) पिताजी ने डाँट दिया।
उत्तर :
(ख) उसके फल नीचे गिर गए ।
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) कुर्सी पर बैठा आदमी क्या बजा रहा है?
_____________________________________
उत्तर :
कुर्सी पर बैठा आदमी गिटार बजा रहा है।
(ii) चित्र में सभी लोग क्या करने आए हैं?
_____________________________________
उत्तर :
सभी लोग पिकनिक मनाने आए हैं।
(iii) माँ अपने बच्चे को कौन – सा फल दे रही है?
_____________________________________
उत्तर :
माँ अपने बच्चे को सेब दे रही है।
(iv) लड़की हाथ से क्या उड़ा रही है?
_____________________________________
उत्तर :
लड़की हाथ से गुब्बारे उड़ा रही है।
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 3.
आप पिकनिक मनाने किसके साथ जाते हैं?
_____________________________________
उत्तर :
प्रश्न 4.
आप और आपका परिवार किस दिन पिकनिक मनाने जाते हैं?
_____________________________________
उत्तर :
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) नीमा स्कूल से कब लौटती है?
(क) दोपहर एक बजे
(ख) दोपहर दो बजे
(ग) दोपहर तीन बजे
(घ) दोपहर चार बजे
उत्तर :
(ख) दोपहर दो बजे
(ii) दादी क्या काट रही होती है ?
(क) कपड़े काट रही होती है।
(ख) धागे काट रही होती है।
(ग) सब्जी काट रही होती है।
(घ) घास काट रही होती है।
उत्तर :
(ग) सब्जी काट रही होती है।
(iii) दादी को किसका इंतजार होता है?
(क) नीमा का
(ख) सब्जी वाले का
(ग) मेहमानों का
(घ) दूध वाले का
उत्तर :
(क) नीमा का
(iv) दादी अपने घुटनों में क्या मलती है ?
(क) तेल
(ख) क्रीम
(ग) दवाई
(घ) जड़ी-बूटी
उत्तर :
(क) तेल
प्रश्न 2.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
शाम, मैदान, चप्पलें, बातें
(i) दादी भी उससे खूब __________ करती है।
(ii) नीमा दौड़कर दादी की __________ ले आई।
(iii) वे दोनों खेल के __________ व. ओर चल पड़े।
(iv) __________ को नीमा खेलने जाती है।
उत्तर :
(i) बातें
(ii) चप्पलें
(iii) मैदान
(iv) शाम
प्रश्न 3.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) नीमा खेलने जाने लगी तो दादी ने क्या कहा ?
_____________________________________
उत्तर :
नीमा खेलने जाने लगी तो दादी ने कहा कि नीमा थोड़ी देर बैठ जा । मेरा समय नहीं कटता है।
(ii) खेलने में समय बहुत जल्दी कटता है। इस बारे में नीमा ने क्या कहा ?
_____________________________________
उत्तर :
नीमा ने कहा मैं पाँच बजे खेलने जाती हूँ, पर दस मिनट में ही छ: बज जाते हैं।
(iii) आप खेलने कब और कहाँ जाते हैं?
_____________________________________
उत्तर :
प्रश्न 4.
वाक्यों को सही क्रम में लिखिए।
(i) सिर्फ दादी इस समय पर घर होती हैं।
_____________________________________
उत्तर :
इस समय घर पर सिर्फ दादी होती हैं।
(ii) दादी आती-जाती कहीं नहीं हैं।
_____________________________________
उत्तर :
दादी कहीं नहीं आती-जाती हैं।
(iii) वे बैठे-बैठे कभी सब्जी काट रही होती हैं।
_____________________________________
उत्तर :
वे कभी बैठे-बैठे सब्जी काट रही होती हैं।
(iv) नीमा जाने लगी खेलने के लिए।
_____________________________________
उत्तर :
नीमा खेलने के लिए जाने लगी।
प्रश्न 5.
आपकी दादी कैसी हैं? सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) क्या आपकी दादी आपको कहानी सुनाती हैं ।
_____________________________________
उत्तर :
(ii) क्या आपकी दादी सब्जी काटती हैं।
_____________________________________
उत्तर :
(iii) क्या आपकी दादी के घुटनों में दर्द होता है।
_____________________________________
उत्तर :
(iv) क्या आपकी दादी चश्मा पहनती हैं।
_____________________________________
उत्तर :
(v) आपकी दादी आपके साथ खेलती हैं।
_____________________________________
उत्तर :
(vi) क्या आपकी दादी आपके साथ घूमने जाती हैं।
_____________________________________
उत्तर :
शब्दों का खेल
प्रश्न 6.
नीचे दिए गए शब्दों में चंद्रबिंदु का प्रयोग करके शब्द को दोबारा लिखिए ।
उत्तर :
(i) पाँच
(ii) साँच
(iii) आँच
(iv) साँझ
प्रश्न 7.
नीचे कुछ वर्ण और कुछ मात्राएँ दी गई हैं। इन्हें जोड़कर अपने शब्द बनाइए और लिखिए।
उत्तर :
ताला, चना, चरखा, चाबी, नाच, बस, घर, इमारत
प्रश्न 8.
कहानी में ‘इंतजार’ शब्द आया है।
अक्षर के ऊपर लगने वाली बिंदी को अनुस्वार कहते हैं। ‘इतजार’ में जैसे ही ‘इ’ के ऊपर बिंदी लगाई ‘इंतजार’ हो गया। ऐसे ही कुछ अन्य शब्दों को लिखिए ।
उत्तर :
शंख, पतंग, बंदर,
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 9.
अपनी दादी पर पाँच वाक्य लिखिए।
(i) _____________________________________
(ii) _____________________________________
(iii) _____________________________________
(iv) _____________________________________
(v) _____________________________________
उत्तर :
नीमा की दादी Worksheet