Wah Mere Ghode Class 1 Worksheet
Wah Mere Ghode Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
(i) वाह, मेरे घोड़े क्या तेरी ______________ ।
(ii) भाग मेरे घोड़े, चल ______________ ।
(iii) एक कदम, दो कदम ______________ ताल।
(iv) ले मेरे घोड़े चने की ______________ ।
उत्तर :
(i) वाह, मेरे घोड़े क्या तेरी चाल ।
(ii) भाग मेरे घोड़े, चल नैनीताल।
(iii) एक कदम, दो कदम तीन कदम ताल ।
(iv) ले मेरे घोड़े चने की दाल ।
प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) घोड़ा क्या खाता है ?
_____________________________
उत्तर :
घोड़ा चने खाता है।
(ii) कविता में किसे अपना कमाल दिखाने के लिए कहा जा रहा है?
_____________________________
उत्तर :
कविता में घोड़े को अपना कमाल दिखाने के लिए कहा जा रहा है।
प्रश्न 3.
चित्र में दर्शाए गए घोड़े के अंगों के नाम लिखिए ।
(i) _____________________________
(ii) _____________________________
(iii) _____________________________
(iv) _____________________________
(v) _____________________________
(iv) _____________________________
उत्तर :
(i) कान
(ii) पैर
(iii) खुर
(iv) पेट
(v) पूँछ
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
दिए गए शब्दों को उल्टा करके लिखिए।
(i) ताल ______________
(ii) दया ______________
(iii) लाभ ______________
(iv) रामा ______________
उत्तर :
(i) लता
(ii) याद
(iii) भला
(iv) मारा
प्रश्न 5.
प्रत्येक मात्रा से बने दो-दो शब्द लिखिए।
उत्तर :
प्रश्न 6.
‘त’, ‘घ’ और ‘ड’ की ध्वनि वाले शब्दों के सामने (✓) का निशान लगाइए तथा जो
‘त’, ‘घ’ और ‘ड’ की ध्वनि वाले न हों, उनके सामने (✗) का निशान लगाइए ।
उत्तर :
प्रश्न 7.
दिए गए चित्रों को पहचानिए तथा उनके नाम के शब्दों की पहली और अंतिम ध्वनि पहचानकर लिखिए।
पहली ध्वनि ______________
अंतिम ध्वनि ______________
उत्तर :
चरखा – पहली ध्वनि ‘च’, अंतिम ध्वनि ‘खा’
पहली ध्वनि ______________
अंतिम ध्वनि ______________
उत्तर :
साइकिल – पहली ध्वनि ‘स’, अंतिम ध्वनि ‘ल’
पहली ध्वनि ______________
अंतिम ध्वनि ______________
उत्तर :
जहाज – पहली ध्वनि ‘ज’, अंतिम ध्वनि ‘ज’
पहली ध्वनि ______________
अंतिम ध्वनि ______________
उत्तर :
पतंग – पहली ध्वनि ‘प’, अंतिम ध्वनि ‘ग’
वाह मेरे घोड़े Worksheet