Rani Bhi Class 1 Worksheet
Rani Bhi Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) रमा और रानी दोनों हैं
(क) सहेली
(ख) बहनें
(ग) माँ-बेटी
(घ) दादी-पोती
उत्तर :
(ख) बहनें
(ii) रानी हमेशा किसके साथ रहती है?
(क) माँ के
(ख) पिता के
(घ) सहेली के
(ग) रमा के
उत्तर :
(ग) रमा के
(iii) रमा ने क्या पहनी ?
(क) साड़ी
(ख) चप्पल
(ग) पायल
(घ) कुर्
उत्तर :
(ख) चप्पल
(iv) रमा ने क्या उठाया?
(क) झोला
(ख) बस्ता
(ग) थैला
(घ) कंघा
उत्तर :
(ख) बस्ता
प्रश्न 2.
दिए गए खाली स्थान को उचित शब्द लिखकर पूरा कीजिए ।
(i) रमा ने अपने बालों में ___________ की।
(ii) रानी ने भी ___________ पहन ली।
(iii) रमा ___________ जाने लगी।
उत्तर :
(i) रमा ने अपने बालों में कंघी की ।
(ii) रानी ने भी चप्पल पहन ली।
(iii) रमा स्कूल जाने लगी।
प्रश्न 3.
दिए गए चित्रों को उनके नाम से मिलाइए।
उत्तर :
प्रश्न 4.
सही कथन पर (✓) और गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) माँ ने रानी को स्कूल नहीं जाने दिया ।
उत्तर :
✓
(ii) रमा अभी बहुत छोटी है।
उत्तर :
✗
(iii) रानी ने अपना बस्ता उठा लिया।
उत्तर :
✗
(iv) माँ ने रमा को समझाया।
उत्तर :
✗
प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) रानी ने क्या उठा लिया?
______________________________________
उत्तर :
रानी ने झोला उठा लिया।
(ii) माँ ने किसे स्कूल नहीं जाने दिया?
______________________________________
उत्तर :
माँ ने रानी को स्कूल नहीं जाने दिया।
(iii) रमा किसकी बहन है ?
______________________________________
उत्तर :
रमा रानी की बहन है ।
(iv) रानी और रमा हमेशा कैसे रहती हैं?
______________________________________
उत्तर :
रानी और रमा हमेशा साथ रहती हैं।
(v) माँ ने रानी को क्या समझाया ?
______________________________________
उत्तर :
माँ ने रानी को समझाया कि तुम अभी बहुत छोटी हो । थोड़ी-सी बड़ी हो जाओ, तब तुम भी स्कूल चली जाना।
शब्दों का खेल
प्रश्न 6.
दिए गए अक्षरों वाले दो-दो शब्द कहानी में से छाँटकर लिखिए।
उत्तर :
(i) रमा रानी
(ii) बहनें – बाल
(iii) अभी – अपना
(iv) तब तुम
प्रश्न 7.
दिए गए शब्दों में से सही वर्तनी वाले शब्द पर (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) रानी
(ii) चप्पल
(iii) बहनें
(iv) कंघी
प्रश्न 8.
नीचे दिए गए अक्षरों में आपको कौन-सी ध्वनि सुनाई दे रही है? नीचे दिए गए स्थान पर लिखिए।
उत्तर :
इन सभी अक्षरों में ‘आ’ की ध्वनि सुनाई दे रही है।
प्रश्न 9.
दिए गए शब्दों में से किन शब्दों में ‘ई’ की मात्रा लगी है? पहचानकर सही शब्द के नीचे (✓) का निशान लगाइए ।
उत्तर :
रानी, पहनी, भी, कंघी शब्दों में ‘ई’ की मात्रा लगी है।
प्रश्न 10.
दिए गए अक्षरों को जोड़कर अपने शब्द बताइए ।
(i) बहन
(ii) बस्ता
(iii) ___________
(iv) ___________
(v) ___________
(vi) ___________
उत्तर :
(iii) झोला
(iv) समझाया
(v) बाल
(vi) सस्ता
पहेली
प्रश्न 11.
नीचे दी गई पहेलियों को पढ़कर उत्तर लिखिए।
(i) तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा सीधा एक समान । ___________
(ii) लाल डिब्बे में है पीले खाने, खानों में है लाल दाने ___________
(iii) बाहर से हरा अंदर हैं पीले दाने, हम सभी हैं उसके दीवाने। ___________
(iv) फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई, तो बताओ क्या हूँ मैं भाई । ___________
उत्तर :
(i) जहाज, रबर,
(iii) भुट्टा नमन आदि
(ii) अनार
(iv) गुलाब जामुन
चित्र और बातचीत पेंसिल
प्रश्न 1.
पेंसिल से चित्र बनाइए ।
उत्तर :
रंग भरिए
रंगोली में रंग भरिए ।
उत्तर :
खेल गीत
मुर्गा बोला कुकडू-कूँ
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए चित्रों को पहचानकर उनके नाम लिखिए।
उत्तर :
कुत्ता, कोयल, चिड़िया, बिल्ली, तोता, मुर्गा
प्रश्न 2.
कविता में देखकर खाली स्थान को भरिए ।
(i) मुर्गा बोला ___________, चल मेरे भैया
(ii) ___________ आई, बिल्ली ___________ मेंऽ-मेंड आई, ___________ आई।
(iii) धक्की गाड़ी ___________ चल दी गाड़ी ___________।
उत्तर :
(i) मुर्गा बोला कुकड़ू-कूँ, चल मेरे भैया रुकता क्यूँ ।
(ii) बकरी आई, बिल्ली आई, मेंs – में आई, म्याऊँ म्याऊँ आई।
(iii) धक्की गाड़ी धौं- धौं- धौं चल दी गाड़ी पौं- पौं- पौं ।
चित्र और बातचीत
गिलहरी की कहानी
प्रश्न 1.
चित्रों को ध्यान से देखने के बाद दिए गए शब्दों से खाली स्थान भरकर कहानी पूरी कीजिए ।
एक जंगल में दो गिलहरी थीं। एक का नाम चुन्नी और दूसरी का नाम ___________ था। वे दोनों ___________ के अलग-अलग किनारे पर रहती थीं। नदी के किनारे ___________ बड़े पेड़ थे। वह उन पर उछल-कूद करती रहती थीं। धीरे-धीरे उनमें गहरी मित्रता हो गई । एक दिन चुन्नी गिलहरी ने मुन्नी ___________ को अपने घर खाने पर बुलाया। मुन्नी गिलहरी निमंत्रण पाकर बहुत खुश हुई।
उनके सामने एक समस्या थी कि वह नदी पार कैसे जाए, क्योंकि उस नदी में एक बड़ा ___________ था, जो स्वभाव से बहुत दुष्ट था। वह हमेशा उन पर नजर लगाए बैठा रहता था। दोनों गिलहरी इस समस्या का ___________ सोचने लगीं। तभी चुन्नी गिलहरी को एक उपाय सूझा। फिर उसने वह तरकीब चिड़िया को बताई और कहा कि तुम मुन्नी गिलहरी को सब कुछ ___________ दो। फिर चुन्नी गिलहरी एक बड़ी ___________ निकालकर लाई और उसमें एक पत्थर को बाँधकर मुन्नी की तरफ फेंका, मुन्नी ने रस्सी पकड़ ली। दोनों ने रस्सी को पेड़ पर ___________ की तरफ बाँध दिया और मुन्नी ने रस्सी के सहारे लटककर नदी पार कर ली। मगरमच्छ यह सब देखकर ___________ रह गया और दु:खी होकर वहाँ से चला गया। फिर दोनों गिलहरी ने साथ में बैठकर ___________ किया। दोनों
बहुत खुश हुईं।
शिक्षा कोई भी कार्य असंभव नहीं होता ।
उत्तर :
मुन्नी, नदी, दो, गिलहरी, मगरमच्छ, उपाय, समझा, रस्सी, ऊपर, हक्का-बक्का, भोजन
रानी भी Worksheet