Chand Ka Bacha Class 1 Worksheet
Chand Ka Bacha Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए ।
(i) चाँद कहाँ से निकला ?
(क) धरती से
(ख) आसमान से
(ग) समुद्र से
(घ) पाताल से
उत्तर :
(ख) आसमान से
(ii) बच्चा किसे चाँद दिखा रहा है?
(क) पिता को
(ख) दादा को
(ग) बहन को
(घ) अम्मा को
उत्तर :
(घ) अम्मा को
(iii) चाँद कहाँ छिप जाता है ?
(क) बादल में
(ख) तारों में
(ग) कमरे में
(घ) झाड़ियों में
उत्तर :
(क) बादल में
(iv) चाँद हँस-हँसकर किसके साथ खेल रहा था ?
(क) तारों के
(ख) बादल के
(घ) आसमान के
(ग) बच्चों के
उत्तर :
(ख) बादल के
प्रश्न 2.
दिए गए कथनों में से सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) बच्चा माँ को चाँद दिखाकर कहता है इतना दुबला, पतला कब होता है चाँद ?
उत्तर :
✓
(ii) अम्मा अपने बच्चे को चाँद कहती है।
उत्तर :
✓
(iii) बादल से हँस-हँसकर सूरज खेल रहा था।
उत्तर :
✗
प्रश्न 3.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) कविता में चाँद ने आज किसे भेजा है ?
_______________________________________
उत्तर :
कविता में चाँद ने आज अपने बच्चे को भेजा है।
(ii) बच्चा अपनी अम्मा से चाँद के बारे में क्या कहता है ?
_______________________________________
उत्तर :
बच्चा अपनी अम्मा से कहता है यह भी क्या बच्चा है छोटा-सा मुन्ना सा चाँद इतना दुबला, इतना पतला, कब होता है ऐसा चाँद ।
(iii) अम्मा ने अपने बच्चे को चाँद क्यों कहा होगा ?
_______________________________________
उत्तर :
अम्मा ने अपने बच्चे को प्यार से चाँद कहा होगा।
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
नीचे दी गई मात्राओं को शब्दों से मिलाइए।
उत्तर :
(i) (घ)
(ii) (ग)
(iii) (ख)
(iv) (क)
प्रश्न 5.
दिए गए शब्दों के समान तुक वाले शब्दों को खोजकर लिखिए।
(i) पैसा – कैसा – जैसा
(ii) बोली – ___________ ___________
(iii) गोल – ___________ ___________
(iv) छोटा – ___________ ___________
(v) चाँद – ___________ ___________
(vi) बड़ा – ___________ ___________
उत्तर :
देखिए और मिलाइए
प्रश्न 6.
नीचे दी गई वस्तुओं का आकार से मिलान कीजिए।
उत्तर :
(i) (ख)
(ii) (ग)
(iii) (क)
चित्र और बातचीत
कौए की कहानी
प्रश्न 1.
दिए गए चित्रों को सही क्रम दीजिए ।
उत्तर :
(क) 3
(ख) 1
(ग) 4
(घ) 2
प्रश्न 2.
सही शब्द भरकर ‘कौए की कहानी’ पूरी कीजिए ।
एक ___________ था। वह बहुत ___________ था। वह ___________ हुआ एक ___________ में पहुँचा।
वहाँ उसने एक ___________ देखा। घड़े में ___________ कम था। कौए ने इधर ___________ देखा।
उसे कुछ ___________ दिखाई दिए। कौए ने अपनी ___________ से ___________ उठा-उठाकर ___________ में डाले। पानी ___________ आ गया। कौए ने ___________ पीलिया और ___________ गया।
उत्तर :
कौआ, प्यासा, उड़ता, बगीचे, घड़ा, पानी, उधर, कंकड़, चोंच, कंकड़, घड़े, ऊपर, पानी, उड़।
चित्रकारी और लेखन
प्रश्न 3.
नीचे दिए चित्र में आप क्या-क्या देख रहे हैं? इनके नाम लिखिए ।
___________
___________
___________
___________
उत्तर :
(i) पेड़
(ii) मोर
(iii) तोता
(iv) सेब
प्रश्न 4.
प्रश्न संख्या 3 में आपने जो शब्द लिखे हैं, उन शब्दों से वाक्य बनाइए ।
(i) ___________
(ii) ___________
(iii) ___________
(iv) ___________
उत्तर :
(i) यह सेब का पेड़ है।
(ii) मोर नाच रहा है।
(iii) तोता पेड़ से उड़ गया।
(iv) पेड़ पर सेब लटक रहे हैं।
शब्दों का खेल
प्रश्न 5.
पेड़ पर लगे अक्षरों से शब्द बनाइए ।
(i) ___________
(ii) ___________
(iii) ___________
(iv) ___________
(v) ___________
(vi) ___________
उत्तर :
(i) रात
(v) काली
(ii) पानी
(iii) किस
(iv) ओला
(vi) नाम
पढ़िए और लिखिए
प्रश्न 6.
दिए गए शब्दों से कविता को पूरा कीजिए ।
हमने तीन चीजें देखीं
हमने तीन चीजें देखीं
हमने बाग में देखा भालू
हमने तीन चीजें देखीं,
बाबा तीन चीजें देखीं
वह तो खा रहा था ___________
नाम था उसका ___________
हमने तीन चीजें देखीं,
बाबा तीन चीजें देखीं
हमने बाग में देखी मकड़ी
वह तो खा रही थी
उसके पास पड़ी थी
हमने तीन चीजें देखीं,
बाबा तीन चीजें देखीं
हमने बाग में देखा बंदर
वह तो खा रहा था ___________
नाम था उसका ___________
उत्तर :
ककड़ी, लकड़ी, आलू, कालू, चुकंदर, चंदर ।
अक्षर गीत
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) स्वरों का प्रारम्भिक वर्ण कौन-सा है ?
(क) आ
(ख) अ
(ग) ओ
(घ) अं
उत्तर :
(ख) अ
(ii) ‘ऊ’ के बाद कौन-सा वर्ण आता है?
(क) ई
(ख) ओ
(ग) ऋ
(घ) लृ
उत्तर :
(ग) ऋ
(iii) ‘थ’ वर्ण से पहले कौन – सा वर्ण आता है ?
(क) न
(ख) द
(ग) ध
(घ) त
उत्तर :
(घ) त
चाँद का बच्चा Worksheet