Kitni Pyari Hai Ye Duniya Class 1 Worksheet
Kitni Pyari Hai Ye Duniya Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से वाक्यों को पूरा कीजिए ।
(i) मुझे हवा प्यारी लगती है और ________ और ________ भी।
(ii) मुझे चिड़ियाँ प्यारी लगती हैं और ________ और ________ भी।
(iii) मुझे ________ प्यारी लगती है और समुद्र और ________ भी।
(iv) मुझे अपनी ________ अच्छी लगती हैं और अपने कपड़े, अपने खिलौने भी ।
उत्तर :
(i) मुझे हवा प्यारी लगती है और सूरज और बारिश भी।
(ii) मुझे चिड़ियाँ प्यारी लगती हैं और जानवर और मछलियाँ भी
(iii) मुझे धरती प्यारी लगती है। समुद्र और आसमान भी।
(iv) मुझे अपनी किताबें अच्छी लगती हैं और अपने कपड़े, अपने खिलौने भी ।
प्रश्न 2.
कविता में बालिका ने अपने परिवार के बारे में कहा है कि उसे कौन-कौन अच्छा लगता है ? नाम लिखिए।
(i) ________
(ii) ________
(iii) ________
(iv) ________
उत्तर :
(i) माँ
(ii) बापू
(iii) भाई
(iv) बहन
शब्दों का खेल
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों को जोड़कर लिखिए।
(i) चि + ड़ि + याँ = ________
(ii) आ + स + मा + न = ________
(iii) जा + न + व + र = ________
(iv) म + छ + लि + याँ = ________
उत्तर :
(i) चिड़ियाँ
(ii) आसमान
(iii) जानवर
(iv) मछलियाँ
प्रश्न 4.
दिए गए चित्रों के नाम लिखिए तथा पहली ध्वनि की पहचान कीजिए।
नाम ________
पहली ध्वनि ________
उत्तर :
गाय
पहली ध्वनि-ग
नाम ________
पहली ध्वनि ________
उत्तर :
धनुष
पहली ध्वनि-ध
नाम ________
पहली ध्वनि ________
उत्तर :
पहाड़
पहली ध्वनि-प
नाम ________
पहली ध्वनि ________
उत्तर :
रथ
पहली ध्वनि-र
प्रश्न 5.
‘व’, ‘ध’ और ‘थ’ की ध्वनियों वाले अन्य शब्द लिखिए। ये ध्वनियाँ शब्द के शुरू में, बीच में या अंत में कहीं भी हो सकती हैं।
व – ________ ________ ________
ध – ________ ________ ________
थ – ________ ________ ________
उत्तर :
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 6.
आपको इनमें से क्या-क्या अच्छा लगता है? उन पर गोला बनाइए।
उत्तर :
प्रश्न 7.
आपको और क्या-क्या अच्छा लगता है ? किन्हीं चार के नाम लिखिए ।
(i) ________
(ii) ________
(iii) ________
(iv) ________
उत्तर :
चित्र और बातचीत
हरी-भरी दुनिया
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) पेड़ पर कितने तोते बैठे हैं?
(क) चार
(ख) तीन
(ग) दो
(घ) एक
उत्तर :
(ग) दो
(ii) मोर ने क्या फैला रखे हैं?
(क) टाँगें
(ख) पंख
(ग) आँख
(घ) चोंच
उत्तर :
(ख) पंख
(iii) मोर की टाँगें कैसी हैं ?
(क) छोटी
(ख) लंबी
(ग) चौड़ी
(घ) मोटी
उत्तर :
(ख) लंबी
(iv) तालाब में कौन है ?
(क) मुर्गी
(ख) घोड़े
(ग) मछली
(घ) बत्तख
उत्तर :
(घ) बत्तख
प्रश्न 2.
चित्र के आधार पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) कितने घोड़े घास खा रहे हैं?
___________________________________
उत्तर :
तीन घोड़े घास खा रहे हैं।
(ii) मुर्गी के दाईं ओर कितने चूजे हैं?
___________________________________
उत्तर :
मुर्गी के दाईं ओर दो चूजे हैं।
(iii) भैंस की पीठ पर कौन बैठा है ?
___________________________________
उत्तर :
भैंस की पीठ पर बगुला बैठा है।
शब्दों का खेल
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों में ‘आ’ की मात्रा वाले शब्दों पर गोला बनाइए ।
भैंस तोता बगुला घोड़ा बत्तख मुर्गी मोर चीता हिरन लोमड़ी
उत्तर :
तोता, बगुला, घोड़ा, चीता
प्रश्न 4.
दिए गए चित्रों के नाम लिखिए।
उत्तर :
कौआ, मोर, तोता, कबूतर
कितनी प्यारी है ये दुनिया Worksheet