Meena Ka Parivar Class 1 Worksheet
Meena Ka Parivar Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
NCERT पाठ्यपुस्तक सारंगी के पृष्ठ संख्या 1 पर दिए गए चित्र को ध्यान से देखकर प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) रंगोली बनाने में बच्चों की मदद कौन कर रहा है?
(क) दादाजी
(ख) पिताजी
(ग) माताजी
(घ) दादीजी
उत्तर :
(ख) पिताजी
(ii) लड़की हाथ पर क्या घुमा रही है ?
(क) रबड़
(ख) टमाटर
(ग) लट्टू
(घ) पेंसिल
उत्तर :
(ग) लट्टू
(iii) दादाजी क्या देखकर खुश हो रहे हैं?
(क) बच्चे
(ख) रंगोली
(ग) नए कपड़े
(घ) टीवी
उत्तर :
(ख) रंगोली
(iv) चित्र में कितनी खिड़की हैं?
(क) एक
(ख) दो
(ग) तीन
(घ) चार
उत्तर :
(क) एक
(v) दादाजी ने क्या पहन रखा है ?
(क) पेन्ट – शर्ट
(ख) कुर्ता-पायजामा
(ग) कोट- पेन्ट
(घ) टी-शर्ट
उत्तर :
(ख) कुर्ता-पायजामा
प्रश्न 2.
NCERT पाठ्यपुस्तक सारंगी के पृष्ठ संख्या 1 पर दिए चित्र के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) चित्र में कितने बच्चे हैं?
_____________________________________
उत्तर :
चित्र में चार बच्चे हैं।
(ii) छोटा लड़का क्या कर रहा है?
_____________________________________
उत्तर :
छोटा लड़का रंगोली बनाने में मदद कर रहा है।
(iii) दादाजी के बाल किस रंग के हैं?
_____________________________________
उत्तर :
दादाजी के बाल सफेद रंग के हैं।
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 3.
आपके घर में रंगोली किस त्योहार पर बनाई जाती है?
_____________________________________
उत्तर :
प्रश्न 4.
आपके परिवार के लोग क्या-क्या करते हैं? सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) दादी जी स्वेटर बुनती हैं।
(ii) माताजी घर का काम करती हैं।
(iii) पिताजी ऑफिस जाते हैं।
(iv) बच्चे स्कूल जाते हैं।
(v) दादाजी खाना बनाते हैं।
उत्तर :
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) मीना के परिवार में कितने लोग हैं?
(क) आठ
(ख) नौ
(ग) सात
(घ) दस
उत्तर :
(ग) सात
(ii) दिवाकर कितने साल का है?
(क) दो
(ख) तीन
(ग) चार
(घ) पाँच
उत्तर :
(ख) तीन
(iii) मीना को किसके साथ खेलने में आनंद आता है?
(क) दादाजी
(ख) माताजी
(ग) पिताजी
(घ) भाई
उत्तर :
(घ) भाई
(iv) दिवाकर भागकर किसके पीछे छिप जाता है ?
(क) पेड़ के
(ख) किवाड़ के
(ग) दीवार के
(घ) मेज के
उत्तर :
(ख) किवाड़ के
प्रश्न 2.
सही कथन पर (✓) का और गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(क) चाचाजी दिवाकर को गोद में उठा लेते हैं।
उत्तर :
✓
(ख) दादी और माँ सब्जी काट रही थीं ।
उत्तर :
✗
(ग) दादाजी सैर करने गए थे।
उत्तर :
✗
(घ) पिताजी और दादाजी गमलों में पानी दे रहे थे।
उत्तर :
✓
प्रश्न .3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) मीना की माँ सबको क्या देती है?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
मीना की माँ सबको फल देती है।
(ख) मीना किसे ढूँढ लेती है ?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
मीना अपने भाई को ढूँढ लेती है।
(ग) सभी लोग खुशी से क्या खाते हैं ?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
सभी लोग खुशी से फल खाते हैं ।
(घ) एक, दो, तीन, चार कौन कहता है ?
____________________________________________________
____________________________________________________
उत्तर :
एक, दो, तीन, चार दिवाकर कहता है।
पढ़िए और मिलाइए
प्रश्न 4.
नीचे दिए गए शब्दों का उनके स्त्रीलिंग से मिलान कीजिए।
उत्तर :
क- (iv)
ख- (iii)
ग-(ii)
घ- (i)
देखिए और लिखिए
प्रश्न 5.
नीचे दिए गए चित्रों के नाम बताइए ।
उत्तर :
छाता, तरबूज, पतंग।
शब्दों का खेल
प्रश्न 6.
दिए गए अक्षरों वाले दो-दो शब्द कहानी में से छाँटकर लिखिए।
उत्तर :
(ii) किवाड़-कमरा
(iii) भागकर – भाई
(iv) चाचाजी-चुलबुला
प्रश्न 7.
दिए गए शब्दों में से सही वर्तनी पर (✓) का निशान लगाइए।
उत्तर :
(i) खेलने
(ii) हँसता
(iii) चाचाजी
(iv) खुशी
प्रश्न 8.
नीचे दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
ज, ता, म, न, ता, गी, ण, कि, म, ना
(i) कि __ ब
(ii) सूर _
(iii) __ लाब
(iv) क __ ल
(v) दुका __
(vi) हिर __
(vii) ब __ चा
(viii) __ सान
(ix) अ — र
(x) __ छली
उत्तर :
(i) ता
(ii) ज
(iii) ता
(iv) म
(v) न
(vi) ण
(vii) गी
(viii) कि
(ix) ना
(x) म
प्रश्न 9.
नीचे दिए गए चित्रों में जिनमें ‘च’ आता है, उनके सामने (✓) तथा जिनमें ‘च’ नहीं आता, उनके सामने (✗) का निशान लगाइए । ‘च’ वाली चीजों के नाम भी लिखिए ।
उत्तर :
च वाले नाम – – चाँद, चम्मच, चिड़िया, चाय, चश्मा ।
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 10.
परिवार में रहकर आप क्या-क्या सीखते हैं?
सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) मिलजुल कर रहना
उत्तर :
✓
(ii) झगड़ा करना
उत्तर :
✗
(iii) मदद करना
उत्तर :
✓
(iv) बड़ों का आदर करना
उत्तर :
✓
खेलगीत
चंदा मामा दूर के
प्रश्न 1.
दिए गए शब्दों से कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
(i) चंदा मामा ___________ के, पुए पकाएँ बूर के।
(ii) मुन्ने को दे प्याली में। ___________ गई टूट, ___________ गया रूठ।
(iii) मुन्ने को ___________, हम ___________ खाएँगे।
उत्तर :
(i) चंदा मामा दूर के, पुए पकाएँ बूर के।
(ii) मुन्ने को दे प्याली में। प्याली गई टूट, मुन्ना गया रूठ।
(iii) मुन्ने को मनाएँगे, हम दूध – मलाई खाएँगे
प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) मुन्ने की क्या टूट गई ?
_____________________________________
उत्तर :
मुन्ने की प्याली टूट गई।
(ii) चंदा मामा पुए किसमें खाएँगे?
_____________________________________
उत्तर :
चंदा मामा पुए थाली में खाएँगे ।
(iii) मुन्ने के लिए क्या लाएँगे?
_____________________________________
उत्तर :
मुन्ने के लिए नई प्यालियाँ लाएँगे ।
प्रश्न 3.
कविता में ‘थाली’ और ‘प्याली’ दो ऐसे शब्द हैं, जिनकी लय (तुक) मिलती है, उसी प्रकार नीचे दिए गए शब्दों की मिलती-जुलती लय (तुक) वाले शब्द लिखिए।
(i) प्यालियाँ –
(ii) मनाएँगे –
(iii) टूट –
(iv) दूर –
उत्तर :
(i) तालियाँ
(ii) खाएँगे
(iii) रूठ
(iv) बूर
पहेली
लोमड़ी को बहुत भूख लगी है, उसे अंगूर के गुच्छे तक पहुँचाइए।
उत्तर :
रंग भरिए
दिए गए चित्र में रंग भरिए ।
उत्तर :
मीना का परिवार Worksheet