Check the below MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers Chapter 1 स्वदेश MCQ Questions were prepared based on the latest exam pattern.
Students can also read NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 1 Questions and Answers at LearnInsta.
Class 8 Hindi Chapter 1 MCQ स्वदेश
स्वदेश Class 8 MCQ
स्वदेश MCQ Questions with Answers
प्रश्न 1.
कवि ने ‘पत्थर’ शब्द का प्रयोग क्यों किया है, और यह तुलना हमें क्या संदेश देती है?
(क) दिल की कठोरता को दर्शाने के लिए, जो प्रेम और संवेदनाओं से रहित होता है।
(ख) पत्थर के स्थायित्व को दिखाने के लिए।
(ग) दिल के स्वास्थ्य की बात करने के लिए।
(घ) कवि ने केवल अलंकार के लिए प्रयोग किया है।
उत्तर:
(क) दिल की कठोरता को दर्शाने के लिए, जो प्रेम और संवेदनाओं से रहित होता है।
प्रश्न 2.
इस कविता में ‘स्वदेश का प्यार’ की अनुपस्थिति को कैसे एक सामाजिक समस्या के रूप में समझा जा सकता है ?
(क) यह केवल व्यक्तिगत भावना है, समाज से कोई संबंध नहीं है।
(ख) जब लोगों में देश के प्रति प्रेम नहीं होता है, तब सामाजिक एकता और विकास प्रभावित होता है।
(ग) इसका प्रभाव केवल आर्थिक क्षेत्रों पर पड़ता है।
(घ) यह समस्या केवल राजनीतिक होती है।
उत्तर:
(ख) जब लोगों में देश के प्रति प्रेम नहीं होता है, तब सामाजिक एकता और विकास प्रभावित होता है।
प्रश्न 3.
यदि कोई व्यक्ति अपने स्वदेश से प्रेम नहीं करता, तो कविता के अनुसार उसका जीवन कैसा होगा?
(क) सार्थक और सफल
(ख) खाली और अर्थहीन
(ग) स्वतंत्र और सुखी
(घ) ज्ञानपूर्ण ओर समृद्ध
उत्तर:
(ख) खाली और अर्थहीन
प्रश्न 4.
कविता की पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए, ‘देशभक्ति’ का आधुनिक युग में क्या महत्व हो सकता है ?
(क) केवल युद्ध के समय महत्वपूर्ण
(ख) सामाजिक ज़िम्मेदारी, विकास और एकता बनाए रखने के लिए आवश्यक
(ग) केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित
(घ) केवल राजनीतिक लाभ के लिए
उत्तर:
(ख) सामाजिक ज़िम्मेदारी, विकास और एकता बनाए रखने के लिए आवश्यक
प्रश्न 5.
‘वह हृदय नहीं है पत्थर है’ पंक्ति से आप किस प्रकार के व्यक्तित्व की आलोचना समझते हैं?
(क) संवेदनशील और समर्पित व्यक्तित्व
(ख) जो अपने समाज और देश के प्रति उदासीन और निरपेक्ष है
(ग) जो सदैव खुश रहता है
(घ) जो केवल अपनी सोच पर केंद्रित रहता है
उत्तर:
(ख) जो अपने समाज और देश के प्रति उदासीन और निरपेक्ष है
प्रश्न 6.
‘काल – दीप’ और ‘परवाने’ किसके प्रतीक हैं?
(क) काल- दीप – जीवन, परवाने – मनुष्य
(ख) काल – दीप – मृत्यु, परवाने – मनुष्य
(ग) काल – दीप – समय, परवाने मनुष्य
(घ) काल- दीप – ज्ञान, परवाने-शिष्य
उत्तर:
(ग) काल – दीप – समय, परवाने मनुष्य
अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न
1. वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
जो जीवित जोश जगा न सका,
उस जीवन में कुछ सार नहीं ।
प्रश्न-
प्रश्न 1.
‘पत्थर’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(क) कठोर चट्टान के लिए
(ख) निष्ठुर व्यक्ति के लिए
(ग) देशद्रोही के लिए
(घ) देशप्रेम से रहित लोगों के लिए
उत्तर:
(घ) देशप्रेम से रहित लोगों के लिए
प्रश्न 2.
कवि ने किस भावना को सबसे अधिक महत्व दिया है?
(क) पारिवारिक प्रेम
(ख) भक्ति भावना
(ग) देशभक्ति
(घ) मित्रता
उत्तर:
(ग) देशभक्ति
प्रश्न 3.
निम्नलिखित कथन (A) तथा कारण (R) पढ़कर सही विकल्प चुनिए-
कथन (A) : आत्म-प्रेरणा जीवन को मूल्यवान बनाती है।
कारण (R) : यह कर्म करने की प्रेरणा-स्रोत है।
(क) कथन (A) गलत है किंतु कारण (R) सही है।
(ख) कथन (A) सही है और कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(ग) कथन (A) और कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
(घ) दोनों असंबंद्ध हैं।
उत्तर:
(ख) कथन (A) सही है और कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
प्रश्न 4.
‘जोश जगा न सका’ का तात्पर्य है-
(क) खेल में नहीं जीत पाया
(ख) जीवन में प्रेरणा और उत्साह नहीं ला पाया
(ग) दूसरों को चिढ़ा नहीं पाया
(घ) उपदेश नहीं दे पाया।
उत्तर:
(ख) जीवन में प्रेरणा और उत्साह नहीं ला पाया
प्रश्न 5.
इन पंक्तियों में किस प्रकार का जीवन निरर्थक माना गया है?
(क) जो केवल पढ़ाई करता हो
(ख) जो व्यस्त हो
(ग) जो प्रेरणा और ऊर्जा न उत्पन्न कर सके
(घ) जो मूक हो
उत्तर:
(ग) जो प्रेरणा और ऊर्जा न उत्पन्न कर सके
2. जो चल न सका संसार-संग,
उसका होता संसार नहीं ।।
जिसने साहस को छोड़ दिया,
वह पहुँच सकेगा पार नहीं।
जिससे न जाति-उद्धार हुआ,
होगा उसका उद्धार नहीं।
जो भरा नहीं है भावों से,
बहती जिसमें रस – धार नहीं ।
प्रश्न-
प्रश्न 1.
कविता के अनुसार जो संसार के साथ नहीं चलता, उसका क्या नहीं होता?
(क) सम्मान
(ख) उद्धार
(ग) संसार
(घ) प्रेम
उत्तर:
(ग) संसार
प्रश्न 2.
कवि किसे पार नहीं पहुँच सकने वाला कहता है ?
(क) साहस छोड़ने वाले को
(ख) प्रेम करने वाले को
(ग) शूरवीर को
(घ) शिक्षित को
उत्तर:
(क) साहस छोड़ने वाले को
प्रश्न 3.
किसका उद्धार नहीं हो सकता ?
(क) जो गरीब है
(ख) जिसने जाति का उद्धार नहीं किया
(ग) जो बीमार है
(घ) जो अकेला है
उत्तर:
(ख) जिसने जाति का उद्धार नहीं किया
प्रश्न 4.
रस – धार से भरे हृदय का क्या महत्व है?
(क) वह कठोर होता है
(ख) वह व्यर्थ होता है
(ग) वह संवेदनशील होता है
(घ) वह शुष्क होता है
उत्तर:
(ग) वह संवेदनशील होता है
प्रश्न 5.
‘उद्धार’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है-
(क) उद् + धार
(ख) उत् + धार
(ग) उन् + धार
(घ) उत् + आधार
उत्तर:
(ख) उत् + धार
ध्वनि Class 8 MCQs Questions with Answers (Old Syllabus)
Question 1.
‘ध्वनि’ कविता के रचयिता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) रामचंद्र तिवारी
(d) प्रभुनारायण
Answer
Answer: (b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
Question 2.
इस काव्यांश की कविता का नाम है-
(a) वसंत
(b) ध्वनि
(c) सवेरा
(d) मनोहर
Answer
Answer: (b) ध्वनि
Question 3.
अभी किसका अंत न होगा?
(a) वसंत का
(b) कवि के जीवन का
(c) प्रभाव का
(d) कलियों का
Answer
Answer: (b) कवि के जीवन का
Question 4.
कवि पुष्य-पुष्प से क्या खींच लेना चाहता है?
(a) मिठास
(b) पराग
(c) खुशबू
(d) तंद्रालस लालसा
Answer
Answer: (d) तंद्रालस लालसा
Question 5.
‘कलियाँ’ किसका प्रतीक हैं?
(a) नवयुवकों का
(b) फूलों का
(c) वसंत का
(d) प्रातः काल का
Answer
Answer: (a) नवयुवकों का
Question 6.
‘कलियाँ कोमल’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) अनुप्रास
(b) पुनरुक्ति का
(c) यमक
(d) श्लेष
Answer
Answer: (a) अनुप्रास
Question 7.
कवि पुष्यों को सहर्ष किससे सींचना चाहता है?
(a) नवजीवन के अमृत से
(b) नवजीवन के जल से
(c) नवजीवन की वर्षा से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) नवजीवन के अमृत से
Question 8.
कवि खिले फूलों को कहाँ का द्वार दिखाना चाहता है?
(a) उपवन का
(b) विद्यालय का
(c) अनंत का
(d) उद्यान का
Answer
Answer: (c) अनंत का
(1)
अभी न होगा मेरा अंत
अभी-अभी ही तो आया है
मेरे वन में मृदुल वसंत-
अभी न होगा मेरा अंत।
हरे-हरे ये पात,
डालियाँ, कलियाँ, कोमल गात।
मैं ही अपना स्वप्न-मृदुल-कर
फेरूँगा निद्रित कलियों पर
जगा एक प्रत्यूष मनोहर।
Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
कवि का नाम-सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
कविता का नाम-‘ध्वनि’।
Question 2.
‘अभी न होगा मेरा अंत’ कवि ने ऐसा क्यों कहा?
Answer
Answer: ‘अभी न होगा मेरा अंत’ कवि ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि वे बताना चाहते हैं कि अभी अंत नहीं होने वाला है। अभी अभी तो वसंत का आगमन हुआ है जिससे उसका जीवन खुशियों से भर गया है। वह उमंग से भरा हुआ है।
Question 3.
‘वन में मृदुल वसंत’ पंक्ति से आशय क्या है?
Answer
Answer: वन में मृदुल वसंत का अभिप्राय है- वन रूपी जीवन में वसंत का आगमन होना है।
Question 4.
कवि पर वसंत का क्या प्रभाव दिखाई देता है?
Answer
Answer: वसंत के आगमन पर पेड़ों पर नए-नए, हरे-हरे पत्ते निकल आते हैं। नई-नई डालियाँ निकल आती हैं जिन पर कोमल कलियाँ निकल आती हैं जिससे कवि का जीवन खुशियों से भर गया है। कवि उमंग से भरा हुआ है।
Question 5.
वसंत का क्या प्रभाव दिखाई देता है ?
Answer
Answer: वन कवि के जीवन रूपी उपवन का और निद्रित कलियाँ-आलस्य में डूबे हुए नवयुवकों का प्रतीक है।
(2)
पुष्प-पुष्प से तंद्रालस लालसा खींच लूँगा मैं,
अपने नव जीवन का अमृत सहर्ष सींच दूंगा मैं,
द्वार दिखा दूंगा फिर उनको।
हैं मेरे वे जहाँ अनंत-
अभी न होगा मेरा अंत।
Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
कवि का नाम- सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
कविता का नाम-ध्वनि।
Question 2.
कवि पुष्पों को किस रूप में देखता है और इनमें क्या परिवर्तन चाहता है?
Answer
Answer: कवि को पुष्प आलसी तथा नींद से बोझिल दिखाए पड़ रहे हैं। अपने स्पर्श से पुष्पों की नींद भरी आँखों से आलस्य छीन लेना चाहता है, यानी कवि उनका आलस्य दूर कर उन्हें चुस्त और जागरूक बनाना चाहता है।
Question 3.
कवि पुष्पों को अनंत का द्वार दिखाना चाहता हैं, क्यों?
Answer
Answer: कवि पुष्पों को अनंत का द्वार इसलिए दिखाना चाहता है क्योंकि फूल खिलकर अनंत काल तक अपनी महक एवं सौंदर्य बिखेरते रहें। जीवन में आशा एवं उत्साह से भरपूर रहें। उनका जीवन फूलों के समान महक उठे।
Question 4.
कवि की चाहत क्या है?
Answer
Answer: कवि की चाहत है कि वह पुष्प के जीवन के आलस्य, निराशा व प्रमाद को दूर करना चाहता है। वह अपने अनंत से सप्राण भेंट करना चाहता है। वह अपने जीवन की आभा, सुषमा व कर्तव्य भावना को यशस्वी बनाकर चारों ओर फैलाना चाहता है।
We hope the given NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 1 ध्वनि with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 8 Hindi ध्वनि MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.