Check the below MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers Chapter 9 चिड़िया MCQ Questions were prepared based on the latest exam pattern.
Students can also read NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 9 Questions and Answers at LearnInsta.
Class 7 Hindi Chapter 9 MCQ चिड़िया
चिड़िया Class 7 MCQ
चिड़िया MCQ Questions with Answers
रिक्त स्थान भरो-
रेखांकित शब्द का समानार्थक शब्द लिखकर वाक्य पूरे कीजिए-
1. कोकिल का रंग काला होता है, _______ की बोली मधुर होती है।
उत्तर :
कोयल
2. शुक को आम पसंद है, _______ हरे रंग का होता है।
उत्तर :
तोता
3. काक को कोई पसंद नहीं करता, _______ काँव-काँव करता है।
उत्तर :
कौआ
4. मनुष्य लालच की बेड़ियों में बँधा है उसे इन, _______ को तोड़ना होगा।
उत्तर :
कड़ियों
5. पक्षी स्वच्छंद घूमते हैं परंतु मनुष्य _______ नहीं है।
उत्तर :
आज़ाद
समानार्थक शब्द
नीचे दिए गए शब्दों का एक-एक समानार्थक शब्द लिखिए।
(क) संदेश – _______
(ख) कपोत – _______
(ग) बंदी – _______
(घ) श्रम – _______
(ङ) हित – _______
(च) द्रोह – _______
उत्तर :
(क) सूचना
(ख) कबूतर
(ग) कैदी
(घ) मेहनत
(ङ) भला
(च) विद्रोह
चिड़िया MCQ Class 7 अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न
निम्नलिखित काव्यांशों को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1. पीपल की ऊँची डाली पर
बैठी चिड़िया गाती है !
तुम्हें ज्ञात क्या अपनी
बोली में सन्देश सुनाती है ?
चिड़िया बैठी प्रेम-प्रीति की
रीति हमें सिखलाती है !
वह जग के बंदी मानव को
मुक्ति- मंत्र बतलाती है !
वन में जितने पंछी हैं, खंजन,
कपोत, चातक, कोकिल;
काक, हंस, शुक आदि वास
करते सब आपस में हिलमिल ! (पृष्ठ 116)
शब्दार्थ : ज्ञात- मालूम होना । सन्देश सूचना । प्रेम-प्यार, स्नेह । प्रीति – दोस्ती, मित्रता । रीति-ढंग । बंदी-बंधन में जकड़ा हुआ । मुक्ति-आज़ादी । पंछी- पक्षी । खंजन – एक चिड़िया । कपोत- कबूतर । कोकिल – कोयल । काक – कौआ । शुक- तोता । वास करना – रहना, बसना ।
भावार्थ – कवि कहते हैं कि हमने सुबह-सवेरे अकसर पेड़ों की शाखाओं पर चिड़ियों को चहचहाते हुए सुना तथा देखा है। क्या हम सब जानते हैं कि ये पक्षी अपनी भाषा में क्या कहते हैं, क्या सुनाते हैं, क्या संदेश देते हैं? ये पक्षी मनुष्य तक अपनी बात पहुँचाना चाहते हैं। उन्हें मनुष्यता का मार्ग दिखाना ।
पक्षी आपसी वैर – विरोध, ईर्ष्या-द्वेष कुछ नहीं जानते । वे सब प्रेम-प्यार की भाषा ही बोलते हैं। पक्षी हम मनुष्यों को भी यही प्रेम-प्यार की भाषा सिखाते हैं। वे संदेश देते हैं कि प्रेम करना सीखो। आपसी वैर-विरोध को छोड़ दो। हम लोग सांसारिक मनुष्य हैं। लोभ व लालच की बेड़ियों में जकड़े हैं। जितना अधिक मिलता है, उससे और अधिक पाना चाहते हैं। पक्षियों का संदेश है कि लालच मत करो ।
जिस प्रकार वन में अनेक पंछी जैसे – कौआ, कोयल, चिड़िया, हंस, मोर, चातक इत्यादि सब आपस में मिल-जुलकर रहते हैं । उसी प्रकार संपूर्ण मानव जाति को भी एकजुट होकर रहना है। प्रेम की भाषा बोलनी है। मानवता को अपनाना है।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
सुबह-सवेरे चिड़ियाँ कहाँ चहकती हैं?
(क) पेड़ों पर
(ख) पेड़ों पर घोसले में
(ग) पेड़ों की शाखाओं पर
(घ) घर के आँगन में
उत्तर :
(ग) पेड़ों की शाखाओं पर
प्रश्न 2.
पक्षी चहकते हैं क्योंकि-
(क) वे संदेश पहुँचाना चाहते हैं
(ख) वे शोर मचाना चाहते हैं
(ग) वे हमें जगाना चाहते हैं
(घ) वे सवेरा हो गया – बताना चाहते हैं
उत्तर :
(क) वे संदेश पहुँचाना चाहते हैं
प्रश्न 3.
पक्षी हमें क्या सिखाना चाहते हैं?
(क) उड़ना
(ख) प्रेम-प्यार करना
(ग) वैर-विरोध
(घ) चहकना
उत्तर :
(ख) प्रेम-प्यार करना
प्रश्न 4.
मनुष्य को कौन-सी बेड़ियों को तोड़ना है?
(क) वैर-विरोध की
(ख) प्रेम-प्यार की
(ग) ईर्ष्या की
(घ) लोभ व लालच की
उत्तर :
(घ) लोभ व लालच की
प्रश्न 5.
हम मानव जाति को क्या अपनाना है?
(क) मनुष्यता को
(ख) मानवता को
(ग) एकता की भावना को
(घ) सभी उत्तर उचित हैं
उत्तर :
(घ) सभी उत्तर उचित हैं
2. सब मिल-जुलकर रहते हैं वे,
सब मिल-जुलकर खाते हैं;
आसमान ही उनका घर है;
जहाँ चाहते जाते हैं !
रहते जहाँ, वहाँ वे अपनी
दुनिया एक बसाते हैं:
दिन भर करते काम, रात में
पेड़ों पर सो जाते हैं!
उनके मन में लोभ नहीं है,
पाप नहीं, परवाह नहीं;
जग का सारा माल हड़पकर
जाने की भी चाह नहीं ।
जो मिलता है अपने श्रम से,
उतना भर ले लेते हैं;
बच जाता जो, औरों के हित,
उसे छोड़ वे देते हैं! (पृष्ठ 116-117)
शब्दार्थः लोभ-लालच । परवाह फिक्र। हड़पना – हथियाना या छीन लेना। चाह – इच्छा । श्रम- मेहनत । औरों – दूसरों । हित-भला ।
भावार्थ- कवि कहते हैं कि पक्षी बिना लोभ-लालच के आपस में मिल-जुलकर रहते हैं। उनके मन में किसी प्रकार का लालच नहीं है। वे किसी से वैर – विरोध या द्वेष नहीं करते। उनके मन में पाप नहीं है। उनका मन पवित्र है। पक्षी दूसरों के हिस्से का छीनकर कभी नहीं खाते; दूसरे के पास क्या है, कितना है? उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे इस बात की चिंता नहीं करते कि दूसरों के पास क्या है? वे केवल अपना रूखा-सूखा खाकर संतुष्ट हो जाते हैं। अपनी मेहनत से इकट्ठा किया खाना दूसरों के लिए छोड़ देते हैं।
आकाश में विचरण करने वाले ये नभचर पक्षी खुले आसमान में आराम से घूमते हैं। आकाश को ही अपना घर समझते हैं। झुंड में उड़ते हैं और प्रेम-प्यार की भाषा बोलते हैं। उनमें आपसी वैर-विरोध का तनिक भी नाम नहीं होता। पक्षियों में परिश्रम की भावना अत्यधिक होती है। इसे एक छोटे-से उदाहरण से समझा जा सकता है। एक नन्ही चिड़िया अपनी चोंच में एक-एक तिनका लाती है और इकट्ठा करके अपना घोंसला बना लेती है। यह पक्षियों का परिश्रम नहीं तो और क्या है? दिन-भर काम करते-करते पक्षीं थक जाते हैं। शाम होते ही वे पेड़ों पर बने अपने घोंसलों में आकर आराम करते हैं।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
पक्षियों के मन में क्या नहीं होता ?
(क) लोभ
(ख) लालच
(ग) वैर-विरोध
(घ) सभी उत्तर सही हैं
उत्तर :
(घ) सभी उत्तर सही हैं
प्रश्न 2.
पक्षी खाते हैं-
(क) दूसरों से छीनकर
(ख) चुराकर
(ग) अपने श्रम से कमाकर
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(ग) अपने श्रम से कमाकर
प्रश्न 3.
रात में पक्षी कहाँ जाते हैं?
(क) पेड़ों पर
(ख) घरों में
(ग) आकाश में
(घ) धरती पर
उत्तर :
(क) पेड़ों पर
प्रश्न 4.
पक्षियों में कौन-सी भावना अधिक पाई जाती है?
(क) द्वेष की
(ख) आलस की
(ग) घृणा की
(घ) श्रम की
उत्तर :
(घ) श्रम की
प्रश्न 5.
कौन-सा शब्द पक्षी का समानार्थक नहीं है?
(क) विहग
(ख) मयूर
(ग) खग
(घ) पंछी
उत्तर :
(ख) मयूर
3. सीमा – हीन गगन में उड़ते,
निर्भय विचरण करते हैं;
नहीं कमाई से औरों की
अपना घर वे भरते हैं !
वे कहते हैं, मानव! सीखो
तुम हमसे जीना जग में;
हम स्वच्छंद और क्यों तुमने
डाली है बेड़ी पग में?
तुम देखो हमको, फिर अपनी
सोने की कड़ियाँ तोड़ो;
ओ मानव! तुम मानवता से
द्रोह – भावना को छोड़ो ! (पृष्ठ 117)
शब्दार्थ :
गगन- आकाश। निर्भय – निडर | विचरण – घूमना । कमाई – अर्जित धन। औरों – दूसरों । मानव-मनुष्य। सीखो – समझो। स्वच्छंद – आज़ाद । बेड़ी – ज़ंजीर। पग-पैर । कड़ियाँ – ज़ंजीर। द्रोह – विद्रोह, द्वेष ।
भावार्थ – इन पंक्तियों में कवि आकाश में विचरण करने वाले पक्षियों के विषय में बताते हुए कहते हैं कि ये पंछी उस आकाश में उड़ते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं है। न ही इन्हें किसी बंधन या ज़ंजीर ने जकड़ा है। ये पक्षी निर्भय होकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर उड़ते हैं। मानव के विपरीत इन्हें दूसरों के धन या ऐश्वर्य से कुछ लेना-देना नहीं है। ये जो भी रूखा-सूखा मिलता है, उसी से अपनी जीविका चलाते हैं।
पक्षी अपने समान मानव को भी सबक सिखाना चाहते हैं कि उन्हें संसार में कैसे जीना है ? इस संसार में स्वार्थरहित, निर्भय, निर्भीक, बनकर रहो। अपनी स्वेच्छानुसार कार्य करो। मोहमाया के बंधन को तोड़कर आगे बढ़ो। दूसरों की नहीं अपनी जीविका पर ही गुजारा करो। जिस प्रकार पक्षी आज़ाद होकर निर्भीक घूमते हैं; उसी प्रकार हे मनुष्य ! तुम लालच और लालसा की जंजीरों को तोड़कर मनुष्यता को अपनाओ। आपसी वैर – विरोध, ईर्ष्या-द्वेष का त्याग करो । यही सच्ची मानवता है।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
पक्षी कहाँ विचरण करते हैं?
(क) सीमित गगन में
(ख) अनंत ऊँचाई पर
(ग) सीमा-हीन गगन में
(घ) निश्चित सीमा में
उत्तर :
(ग) सीमा-हीन गगन में
प्रश्न 2.
निर्भय का अर्थ है-
(क) भयभीत
(ख) डरपोक
(ग) भयावह
(घ) निडर
उत्तर :
(घ) निडर
प्रश्न 3.
मानव किसमें जकड़ा है?
(क) लालच की बेड़ियों में
(ख) लालसा की जंजीरों में
(ग) सोने की कड़ियों में
(घ) सभी उत्तर उचित हैं
उत्तर :
(घ) सभी उत्तर उचित हैं
प्रश्न 4.
मानवता है—
(क) विद्रोह का त्याग
(ख) ईर्ष्या व द्वेष
(ग) ग्लानि व घृणा
(घ) वैर-विरोध
उत्तर :
(क) विद्रोह का त्याग
प्रश्न 5.
कौन-सा शब्द ‘गगन’ का समानार्थक नहीं है ?
(क) व्योम
(ख) धरा
(ग) आकाश
(घ) आसमान
उत्तर :
(ख) धरा
प्रश्न 6.
निम्नलिखित में से कौन-सी भावना पक्षियों में पाई जाती है?
(क) द्रोह-भावना
(ख) स्वच्छंद विचरण
(ग) द्वेष-भावना
(घ) सोने की कड़ियों में जकड़े रहना
उत्तर :
(ख) स्वच्छंद विचरण
चिड़िया की बच्ची Class 7 MCQs Questions with Answers
Question 1.
‘चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन है?
(a) प्रयाग शुक्ल
(b) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) जैनेंद्र कुमार
Answer
Answer: (d) जैनेंद्र कुमार
Question 2.
शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) हवा चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
Answer
Answer: (d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
Question 3.
माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
(a) वह वहाँ खूब गाए
(b) वह पेड़ों पर झूमे
(c) वह वहीं रह जाए
(d) वह वहाँ से भाग जाए।
Answer
Answer: (c) वह वहीं रह जाए
Question 4.
माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे।
(a) सोने के पिंजरे का
(b) पेड़ की डालियों का
(c) घोंसले का
(d) अपने धन/दौलत का
Answer
Answer: (d) अपने धन/दौलत का
Question 5.
बगीचा में चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी?
(a) ज़मीन पर
(b) फव्वारे पर
(c) गुलाब की टहनी पर
(d) टीले के पास
Answer
Answer: (c) गुलाब की टहनी पर
Question 6.
चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
(a) लाल
(b) पीली
(c) हरी
(d) काली
Answer
Answer: (a) लाल
(1)
समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं। इनमें मानो उसके मन को तृप्ति मिलती है। मित्र हुए तो उनसे विनोद-चर्चा करते हैं, नहीं तो पास रखे हुए फर्शी हुक्के की सटक को मुँह में दिए खयाल ही खयाल में संध्या को स्वप्न की भाँति गुज़ार देते हैं।
Question 1.
माधवदास के पास समय-
(a) कम है
(b) काफ़ी है
(c) नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (b) काफ़ी है
Question 2.
शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन होता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) लू चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) क और ग दोनों
Answer
Answer: (c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
Question 3.
माधव दिन में गरमी ढलने के बाद बाहर कहाँ बैठता था?
(a) घर में
(b) कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर
(c) झूले पर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (b) कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर
Question 4.
माधवदास कोठी के बाहर चबूतरे पर क्यों बैठते थे?
(a) बगीचे की रखवाली करने
(b) अपने मित्रों को बुलाने
(c) प्राकृतिक सौंदर्य देखने
(d) रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए
Answer
Answer: (c) प्राकृतिक सौंदर्य देखने
Question 5.
गद्यांश और उसके लेखक का नाम विकल्पों में से बताएँ-
(a) चिड़िया-विजेंद्र कुमार
(b) नन्ही चिड़िया-शैलेंद्र कुमार
(c) चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमार
(d) नन्ही चिड़िया-कमलेश कुमार
Answer
Answer: (c) चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमार
Question 6.
‘विनोद-चर्चा’ का अभिप्राय क्या है?
(a) खेल-कूद के साथ
(b) दुख और पीड़ा के साथ
(c) हँसी-मजाक के साथ
(d) एकांकी जीवन की चर्चा
Answer
Answer: (c) हँसी-मजाक के साथ
(2)
उस दिन संध्या समय उनके देखते-देखते सामने की गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी। चिड़िया बहुत सुंदर थी। उसकी गरदन लाल थी और गुलाबी होते-होते किनारों पर जरा-जरा नीली पड़ गई थी। पंख ऊपर से चमकदार स्याह थे। उसका नन्हा-सा सिर तो बहुत प्यारा लगता था और शरीर पर चित्र-विचित्र चित्रकारी थी। चिड़िया को मानो माधवदास की सत्ता का कुछ पता नहीं था और मानो तनिक देर का आराम भी उसे नहीं चाहिए था। कभी पर हिलाती थी, कभी फुदकती थी। वह खूब खुश मालूम होती थी। अपनी नन्ही-सी चोंच से प्यारी-प्यारी आवाज़ निकाल रही थी।
Question 1.
चिड़िया कहाँ आ बैठी थी?
(a) पीपल के पेड़ पर
(b) कदंब के पेड़ पर
(c) नीम की डाली पर
(d) गुलाब की डाली पर
Answer
Answer: (d) गुलाब की डाली पर
Question 2.
चिड़िया की गरदन कैसी थी?
(a) लाल
(b) गुलाबी
(b) नीला
(d) पीला
Answer
Answer: (a) लाल
Question 3.
चिड़िया कर रही थी
(a) पर हिला रही थी
(b) कभी फुदकती थी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) गा रही थी
Answer
Answer: (c) उपर्युक्त दोनों
Question 4.
किस बात से पता चलता है चिड़िया बहुत खुश थी?
(a) क्योंकि वह पंख हिला रही थी
(b) क्योंकि वह फुदक रही थी
(c) क्योंकि वह मीठी स्वर निकाल रही थी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 5.
“चिड़िया बहुत सुंदर थी’ वाक्य में चिड़िया शब्द है।
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (a) जातिवाचक संज्ञा
(3)
माधवदास, “चिड़िया तू निरी अनजान है। मुझ खुश करेगी तो तुझे मालामाल कर सकता हूँ।”
चिड़िया, “तुम सेठ हो। मैं नहीं जानती, सेठ क्या होता है। पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी। मैं नासमझ ठहरी। माँ मुझे बहुत प्यार करती है। वह मेरी राह देखती होगी। मैं मालामाल होकर क्या होऊँगी, मैं नहीं जानती। मालामाल किसे कहते हैं ? क्या मुझे वह तुम्हारा मालामाल होना चाहिए?”
Question 1.
‘सेठ क्या होता है’-ये वाक्य कौन, किसे कह रहा है?
(a) माधवदास चिड़िया से
(b) चिड़िया सेठ से
(c) चिड़िया स्वयं से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (a) माधवदास चिड़िया से
Question 2.
चिड़िया स्वयं को कैसा बताती है?
(a) समझदार
(b) नासमझ
(c) प्यारी
(d) मूर्ख
Answer
Answer: (b) नासमझ
Question 3.
क्या चिड़िया मालामाल होना चाहती थी?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) थोड़ा बहुत
(d) बाद में
Answer
Answer: (b) नहीं
Question 4.
चिड़िया माधवदास से क्या चाहती है?
(a) माँ के पास जाना चाहती है
(b) वह धनी माधवदास के घर में रहना चाहती है
(c) माधवदास से धन-दौलत चाहती है
(d) माधवदास के बगीचे में रहना चाहती है
Answer
Answer: (a) माँ के पास जाना चाहती है
Question 5.
माधवदास क्या चाहता है?
(a) चिड़िया नाच दिखाएँ
(b) चिड़िया उसके पास रह जाए
(c) चिड़िया निरंतर फुदकती रहे
(d) चिड़िया अपने घोंसले में लौट जाए
Answer
Answer: (b) चिड़िया उसके पास रह जाए
(4)
चिड़िया “वह सोना क्या चीज़ होती है?”
सेठ, “तू क्या जानेगी, तू चिड़िया जो है। सोने का मूल्य सीखने के लिए तुझे बहुत सीखना है। बस, यह जान ले कि सेठ माधवदास तुझसे बात कर रहा है। जिससे मैं बात तक कर लेता हूँ उसकी किस्मत खुल जाती है। तू अभी जग का हाल नहीं जानती। मेरी कोठियों पर कोठियाँ हैं, बगीचों पर बगीचे हैं। दास-दासियों की संख्या नहीं है। पर तुझसे मेरा चित्त प्रसन्न हुआ है। ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है ? री चिड़िया! तू इस बात को समझती क्यों नहीं?”
Question 1.
चिड़िया किस चीज़ को नहीं समझती है?
(a) पेड़
(b) बगीचा
(c) सोना
(d) कोठियाँ
Answer
Answer: (c) सोना
Question 2.
माधवदास चिड़िया को क्या समझाने का प्रयास कर रहे हैं?
(a) कोठी का महत्त्व
(b) सोने की कीमत
(c) घोंसले से आज़ादी का मूल्य
(d) धन-दौलत की कीमत
Answer
Answer: (b) सोने की कीमत
Question 3.
चिड़िया किस चीज़ से बेखबर है-
(a) अपनी माँ के स्वभाव के बारे में
(b) दुनिया के हाल के बारे में
(c) माधवदास के बारे में
(d) घोंसले तक पहुँचने के रास्ते के बारे में
Answer
Answer: (b) दुनिया के हाल के बारे में
Question 4.
माधवदास के कथनानुसार पास में क्या-क्या है?
(a) कोठियाँ ही कोठियाँ
(b) बगीचे पर बगीचे
(c) दास-दासियों असीमित संख्या
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 5.
‘वरदान’ शब्द का विलोम शब्द इनमें क्या है?
(a) पुरस्कार
(b) सम्मान
(c) अभिशाप
(d) अभियान
Answer
Answer: (c) अभिशाप
(5)
इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्श उसके देह को छू गया। वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उड़ी। नौकर के फैले हुए पंजे में वह आकर भी नहीं आ सकी। तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ के पास गई और माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ!”
माँ ने बच्ची को छाती से चिपटाकर पूछा, “क्या है मेरी बच्ची, क्या है?”
Question 1.
चिड़िया क्यों सुबह रही थी?
(a) थक गई थी
(b) ठंड के कारण
(c) डर के कारण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (c) डर के कारण
Question 2.
‘चिड़िया’ शब्द का पर्यायवाची है।
(a) खग
(b) पक्षी
(c) विहग
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 3.
चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था?
(a) माधवदास
(b) शिकारी
(c) माधवदास के नौकर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (c) माधवदास के नौकर
Question 4.
अचानक चिड़िया को क्या महसूस हुआ?
(a) उसका दम घुटने का है
(b) ठंड का
(c) कठोर स्पर्श का
(d) गिरने का
Answer
Answer: (c) कठोर स्पर्श का
Question 5.
चिड़िया उड़ते-उड़ते कहाँ पहुँची?
(a) सोने के पिंजरे में
(b) माधवदास की कोठी में
(c) माँ की गोद में
(d) घोंसले में
Answer
Answer: (c) माँ की गोद में
(6)
माधवदास ने अपनी संगमरमर की अपनी कोठी बनवाई है। उसके सामने बहुत सुहावना बगीचा भी लगवाया है। उनको कला से बहुत प्रेम है। धन की कमी नहीं है और कोई व्यसन छू नहीं गया है। सुंदर अभिरुचि के आदमी हैं। फूल-पौधे, रकाबियों से हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता हुआ पानी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं।
Question 1.
माधवदास की कोठी का वर्णन कीजिए।
Answer
Answer: माधवदास ने कोठी बनवायी थी, जो संगमरमर से बनी थी। उसके सामने सुहावने सुंदर बगीचे का निर्माण करवाया था। बगीचे में फूल-पौधे व हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता पानी अपनी ओर आकर्षित करता था।
Question 2.
माधवदास किस स्वभाव के व्यक्ति हैं?
Answer
Answer: माधवदास कला-प्रेमी थे। सुंदर अभिरुचि के व्यक्ति थे। प्रकृति की सुंदरता उन्हें बहुत आकर्षित करती थी। वे एक धनी व्यक्ति थे और उनमें कोई बुरी लत नहीं थी।
Question 3.
वे संध्या के समय कहाँ और किस प्रकार बैठते थे?
Answer
Answer: माधवदास संध्या के समय कोठी के बाहर-चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे एक गलीचे पर बैठते थे और प्रकृति की छटा निहारते थे।
Question 4.
किस बात से सिद्ध होता है कि माधवदास के पास बहुत समय था?
Answer
Answer: रोज संध्या के समय जब दिन में गरमी ढल जाती है और आसमान में कई रंग हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर घंटों बैठते थे। इस बात से पता चलता है कि माधवदास के पास समय काफ़ी था।
Question 5.
माधवदास को किस बात से तृप्ति मिलती है?
Answer
Answer: माधवदास को प्रकृति-सौंदर्य को निहारने में तृप्ति मिलती थी।
(7)
माधवदास को वह चिड़िया बड़ी मनमानी लगी। उसकी स्वच्छंदता बड़ी प्यारी जान पड़ती थी। कुछ देर तक वह उस चिड़िया का इस डाल से उस डाल थिरकना देखते रहे। इस समय वह अपना बहुत-कुछ भूल गए। उन्होंने उस चिड़िया से कहा, “आओ, तुम बड़ी अच्छी आईं। यह बगीचा तुम लोगों के बिना सूना लगता है। सुनो चिड़िया तुम खुशी से यह समझो कि यह बगीचा मैंने तुम्हारे लिए ही बनवाया है। तुम बेखटके यहाँ आया करो।”
Question 1.
माधवदास चिड़िया की ओर क्यों आकर्षित हुए?
Answer
Answer: माधवदास चिड़िया की ओर आकर्षित इसलिए हुए कि चिड़िया को स्वच्छंदता से एक डाल से दूसरी डाल पर थिरकते देखकर मंत्रमुग्ध हो गाए।
Question 2.
उन्होंने चिड़िया से क्या कहा?
Answer
Answer: उन्होंने चिड़िया से कहा कि बिना किसी डर के यहाँ आया करो।
Question 3.
माधवदास ने चिड़िया से क्यों कहा?
Answer
Answer: माधवदास ने चिड़िया से इसलिए कहा, क्योंकि उन्हें चिड़िया भा गई थी, उसका फुदकना व चहकना उनके मन को आकर्षित करने वाला था तथा चिड़िया के आने से बगीचे में बहार आ गई थी।
Question 4.
माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
Answer
Answer: माधवदास चिड़िया से चाहता था कि वह यहीं हमेशा के लिए बगीचे में रह जाए।
Question 5.
माधवदास अकेलापन क्यों महसूस करते थे?
Answer
Answer: माधवदास अकेलापन इसिलए महसूस करता था क्योंकि वे अकेले रहते थे।
(8)
माधवदास, “चिड़िया, तू निरी अनजान है। मुझे खुश करेगी तो तुझे मालामाल कर सकता हूँ।”
चिड़िया, “तुम सेठ हो। मैं नहीं जानती, सेठ क्या होता है। पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी। मैं अनसमझ ठहरी। माँ मुझे बहुत प्यार करती है। वह मेरी राह देखती होगी। मैं मालामाल होकर क्या होऊँगी, मैं नहीं जानती। मालामाल किसे कहते हैं? क्या मुझे वह तुम्हारा मालामाल होना चाहिए?”
Question 1.
माधवदास चिड़िया को निरी अनजान क्यों कह रहे हैं?
Answer
Answer: माधवदास चिड़िया को निरी अनजान इसलिए कह रहे थे, क्योंकि वह माधवदास की संपन्नता नहीं समझ पा रही थी।
Question 2.
चिड़िया क्या नहीं जानती?
Answer
Answer: चिड़िया यह नहीं जानती की सामनेवाला व्यक्ति सेठ है। वह सेठ को भी नहीं जानती।
Question 3.
चिड़िया ने माँ के बारे में क्या कहा?
Answer
Answer: चिड़िया ने कहा कि उसकी माँ उसे बहुत प्यार करती है और वह उसका इंतजार करती है।
Question 4.
चिड़िया की राह कौन देख रही है?
Answer
Answer: चिड़िया की राह उसकी माँ देखती है।
Question 5.
‘राह देखना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
Answer
Answer: राह देखने का अर्थ होता है-इंतज़ार करना।
(9)
चिड़िया ने कहा, “सेठ मुझे डर लगता है। माँ मेरी दूर है। रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी।”
इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्श उसके देह को छु गया। वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उडी। नौकर के फैले हुए पंजे में वह आकर भी नहीं आ सकी। तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ के पास गई और माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ!”
Question 1.
चिड़िया ने माधवदास से क्या कहा?
Answer
Answer: चिड़िया ने माधवदास से कहा-सेठ मुझे डर लगता है। माँ मेरी दूर है। रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी।
Question 2.
चिड़िया को क्या बोध हुआ?
Answer
Answer: चिड़िया को बोध हुआ कि किसी का कठोर स्पर्श उसके शरीर को छू रहा है।
Question 3.
चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था?
Answer
Answer: चिड़िया को पकड़ने की कोशिश सेठ माधवदास का नौकर कर रहा था।
Question 4.
चिड़िया उड़ते हुए कहाँ पहुँची?
Answer
Answer: चिड़िया उड़ते हुए अपने माँ की गोद में पहुंची।
Question 5.
चिड़िया क्यों सुबक रही थी?
Answer
Answer: चिड़िया डर के मारे सुबक रही थी?