Check the below MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers Chapter 5 नहीं होना बीमार MCQ Questions were prepared based on the latest exam pattern.
Students can also read NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 5 Questions and Answers at LearnInsta.
Class 7 Hindi Chapter 5 MCQ नहीं होना बीमार
नहीं होना बीमार Class 7 MCQ
नहीं होना बीमार MCQ Questions with Answers
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
कौन बीमार थे?
(क) बच्चा
(ख) नानीजी
(ग) सुधाकर काका
(घ) नानाजी
उत्तर :
(ग) सुधाकर काका
प्रश्न 2.
एक बड़े से वार्ड में लाइन से क्या लगे हुए थे?
(क) कुर्सी
(ख) पलंग
(ग) मेज
(घ) चारपाई
उत्तर :
(ख) पलंग
प्रश्न 3.
खिड़कियों पर किस रंग के परदे लगे हुए थे ?’
(क) हरे
(ख) लाल
(ग) नीला
(घ) सफेद
उत्तर :
(क) हरे
प्रश्न 4.
सुधाकर काका के सिर पर हाथ किसने फेरा ?
(क) नानाजी
(ख) नानीजी
(ग) बच्चा
(घ) मामाजी
उत्तर :
(ख) नानीजी
प्रश्न 5.
नर्स किस रंग की पोशाक पहनी थी ?
(क) लाल
(ख) नीले
(ग) सफेद
(घ) हरे
उत्तर :
(ग) सफेद
प्रश्न 6.
नानीजी ने काका को क्या खिलाई ?
(क) साबूदाने की खीर
(ख) हलवा
(ग) सेब
(घ) अंगूर
उत्तर :
(क) साबूदाने की खीर
प्रश्न 7.
किसने कहा कि काश ! सुधाकर काका की जगह
मैं होता?
(क) नानीजी
(ख) नानाजी
(ग) बच्चा
(घ) नर्स
उत्तर :
(ग) बच्चा
प्रश्न 8.
बच्चे ने स्कूल न जाने के लिए क्या बहाना बनाया?
(क) बीमार होने का
(ख) शादी की पार्टी में जाने का
(ग) सिर दर्द होने का
(घ) पेट दर्द होने का
उत्तर :
(क) बीमार होने का
प्रश्न 9.
रजाई से कौन नहीं निकला?
(क) नानाजी
(ख) कुसुम मौसी
(ग) बच्चा
(घ) नानाजी
उत्तर :
(ग) बच्चा
प्रश्न 10.
कुसुम मौसी नाश्ता छोड़कर कहाँ भागीं?
(क) बाजार
(ख) स्कूल बस पकड़ने
(ग) कॉलेज बस पकड़ने
(घ) अपनी सहेली के घर
उत्तर :
(ग) कॉलेज बस पकड़ने
रिक्त स्थान की पूर्ति
1. बहुत ढूँढ़ा गया पर ______ मिला ही नहीं ।
उत्तर :
थर्मामीटर
2. ______ मापने का यंत्र थर्मामीटर है।
उत्तर :
ताप
3. कुछ देर बाद मेरी ______ खुली।
उत्तर :
आँख
4. ______ ड्राइक्लीनर क्या कर रहे हैं?
उत्तर :
चंदूभाई
5. महेश ______ ने मलाई का भगोना आँच पर चढ़ाया या नहीं।
उत्तर :
घी सेंटर
6. टेलीफोन के तारों पर कितनी ______ बैठी हैं?
उत्तर :
चिड़िया
7. अचानक मुझे ______ लगी।
उत्तर :
भूख – सी
8. फल या ______ की खीर मिलने की उम्मीद की तो सुबह ही हत्या हो चुकी थी ।
उत्तर :
साबूदाने
9. लेकिन भूख के कारण ठीक से ______ भी नहीं आ रही थी।
उत्तर :
नींद
10. ______ सिर्फ पूर्णिमा के दिन ही बनाई जाती
उत्तर :
पंजीरी
सत्य या असत्य
सही कथन के सामने ‘सत्य’ और गलत कथन के सामने ‘असत्य’ लिखें। कारण भी बताएँ ।
प्रश्न 1.
मैं जलन, गुस्से और कुढ़न से पाँव पटकता वापस बिस्तर में आ गया।
उत्तर :
सत्य।
क्योंकि बच्चे को पूरे दिन भूखे पेट ही रहना पड़ा था।
प्रश्न 2.
मुन्नू अंगूर खा रहा था।
उत्तर :
असत्य।
क्योंकि मुन्नू अंगूर नहीं आम चूस रहा था।
प्रश्न 3.
हे भगवान! यह तो अच्छी खासी बोरियत हो गई ।
उत्तर :
सत्य।
क्योंकि बच्चे को पूरा दिन लेटे रहना पड़ा था।
प्रश्न 4.
नर्स हरे रंग की पोशाक पहनी थी।
उत्तर :
असत्य।
क्योंकि नर्स हरे रंग की नहीं, सफेद रंग की पोशाक पहनी थी ।
प्रश्न 5.
अस्पताल का माहौल मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था।
उत्तर :
सत्य।
क्योंकि अस्पताल में बड़ी-बड़ी खिड़कियों के पास हरे-हरे पेड़ झूम रहे थे। न ट्रैफिक का शोरगुल था, न धूल, न मच्छर – मक्खी … ।
कॉलम का मिलान
कॉलम ‘क’ में दिए गए कथनों को कॉलम ‘ख’ में दिए गए शब्दों से सही मिलान करें-
कॉलम ‘क’ | कॉलम ‘ख’ |
1. एक दिन मुझे साथ लेकर नानीजी | 1. नर्स ने नानीजी को देखकर अभिवादन में सिर हिलाया । |
2. एक बड़े वार्ड में | 2. हाथ फेरा और उनके सिरहाने खड़ी हो गईं। |
3. नानीजी ने उनके सिर पर | 3. कई एक जैसी पलंग लाइन से लगे हुए थे। |
4. बड़ी-बड़ी खिड़कियों | 4. हमारे पड़ोसी सुधाकर के पास काका को देखने अस्पताल गईं। |
5. तभी सफेद कपड़ों में एक नर्स आई | 5. हरे-हरे पेड़ झूम रहे थे। |
उत्तर :
कॉलम ‘क’ | कॉलम ‘ख’ |
1. एक दिन मुझे साथ लेकर नानीजी | 4. हमारे पड़ोसी सुधाकर के पास काका को देखने अस्पताल गईं। |
2. एक बड़े वार्ड में | 3. कई एक जैसी पलंग लाइन से लगे हुए थे। |
3. नानीजी ने उनके सिर पर | 2. हाथ फेरा और उनके सिरहाने खड़ी हो गईं। |
4. बड़ी-बड़ी खिड़कियों | 5. हरे-हरे पेड़ झूम रहे थे। |
5. तभी सफेद कपड़ों में एक नर्स आई | 1. नर्स ने नानीजी को देखकर अभिवादन में सिर हिलाया । |
चित्र पर आधारित प्रश्नोत्तर
दिए गए चित्र का अध्ययन कर उसके बारे में पाँच पंक्तियाँ लिखिए-
उत्तर :
1. दिए गए चित्र में एक बच्चा, नानाजी और नानीजी हैं।
2. नानाजी और बच्चे में बातचीत हो रही है। नानीजी बच्चे के पीछे खड़ी हैं।
3. नानाजी स्टूल पर बैठे हैं।
4. बच्चा नानाजी के सामने इस तरह खड़ा है, जैसे कोई अपराध किया हो।
5. बच्चा लाल रंग का पेंट और संतरी रंग का शर्ट पहन रखा है।
नहीं होना बीमार MCQ Class 7 अर्थग्रहण संबंधी प्रश्न
दिए गए गद्यांशों को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1. एक दिन मुझे साथ लेकर नानीजी हमारे पड़ोसी सुधाकर काका को देखने गईं, जो बीमार थे। वे अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल जाने का यह मेरा पहला अवसर था ।
एक बड़े से वार्ड में कई एक जैसे पलंग लाइन से लगे हुए थे। सब पर एक जैसी सफेद चादर और लाल कंबल । सफेद दीवारें, ऊँची छत, खिड़कियों पर हरे परदे और फर्श एकदम चमकता हुआ। एक पलंग पर सुधाकर काका लेटे हुए थे। एकदम पास पहुँचने पर दिखाई दिया।
हमें देखकर सुधाकर काका जैसे खुश हो गए। नानीजी ने उनके सिर पर हाथ फेरा और उनके सिरहाने खड़ी हो गईं और हालचाल पूछने लगीं।
अस्पताल का माहौल मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा था। बड़ी-बड़ी खिड़कियों के पास हरे-हरे पेड़ झूम रहे थे। न ट्रैफिक का शोरगुल, न धूल, न मच्छर-मक्खी…। सिर्फ लोगों के धीरे-धीरे बातचीत करने की धीमी-धीमी गुनगुन । बाकी एकदम शांति। (पृष्ठ 57)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
सुधाकर काका कौन थे ?
(क) बच्चे के नाना
(ख) बच्चे के पड़ोसी
(ग) चिकित्सक
(घ) नानीजी का भाई
उत्तर :
(ख) बच्चे के पड़ोसी
प्रश्न 2.
सुधाकर काका कहाँ भर्ती थे?
(क) स्कूल में
(ख) मंदिर में
(ग) अस्पताल में
(घ) पुलिस में
उत्तर :
(ग) अस्पताल में
प्रश्न 3.
एक बड़े वार्ड में कई एक जैसे ______ लाइन से लगे हुए थे।
(क) कुर्सी
(ख) टेबल
(ग) बेंच
(घ) पलंग
उत्तर :
(घ) पलंग
प्रश्न 4.
सुधाकर काका कहाँ लेटे हुए थे?
(क) चटाई पर
(ख) टेबल पर
(ग) पलंग पर
(घ) फर्श पर
उत्तर :
(ग) पलंग पर
प्रश्न 5.
कथन (A) और कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए—
कथन (A): एक दिन मुझे साथ लेकर नानीजी सुधाकर काका को देखने अस्पताल गईं।
कारण (R): सुधाकर काका बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।
(क) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं।
(ग) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है
(घ) कथन (A) सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
उत्तर :
(घ) कथन (A) सही है तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
2. तभी सफेद कपड़ों में एक नर्स आई। नर्स ने नानीजी को देखकर अभिवादन में सिर हिलाया और काका को दवा खिलाई। नानीजी काका के लिए साबूदाने की खीर बनाकर लाई थीं। नर्स से पूछा कि खिला दूँ क्या ? नर्स के हाँ कहने पर उसके जाने के बाद नानीजी ने चम्मच से धीरे-धीरे काका को साबूदाने की खीर खिलाई। काका ने बहुत स्वाद लेकर खीर खाई ।
क्या ठाठ हैं बीमारों के भी। मैंने सोचा. ठाठ से साफ-सुथरे बिस्तर पर लेटे रहो और साबूदाने की खीर खाते रहो! काश! सुधाकर काका की जगह मैं होता ! मैं कब बीमार पहुँगा! (पृष्ठ 57-58)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
सफेद कपड़ों में कौन आई ?
(क) नर्स
(ख) डॉक्टर
(ग) कंपाउंडर
(घ) गार्ड
उत्तर :
(क) नर्स
प्रश्न 2.
नर्स ने नानीजी को देखकर क्या किया?
(क) नानीजी को अनदेखा कर दिया
(ख) अभिवादन में सिर हिलाया
(ग) कुछ नहीं बोली
(घ) मुस्कुराई
उत्तर :
(ख) अभिवादन में सिर हिलाया
प्रश्न 3.
काका को दवा किसने खिलाई ?
(क) नानीजी ने
(ख) डॉक्टर ने
(घ) गार्ड ने
(ग) नर्स ने
उत्तर :
(ग) नर्स ने
प्रश्न 4.
नानीजी काका के लिए क्या बनाकर लाई थीं?
(क) साबूदाने की खीर
(ख) हलवा
(ग) रोटी
(घ) मिठाई
उत्तर :
(क) साबूदाने की खीर
प्रश्न 5.
कथन (A) और कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए—
कथन (A): नर्स ने काका को दवा खिलाई।
कारण (R): काका बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों गलत हैं।
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) कथन की सही व्याख्या है।
(ग) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(घ) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।
उत्तर :
(ख) कथन (A) सही है तथा कारण (R) कथन की सही व्याख्या है।
3. कुछ रोज बाद एक दिन मेरा स्कूल जाने का मन नहीं किया। मैंने होमवर्क भी नहीं किया था। स्कूल जाता तो जरूर सजा मिलती। मैंने सोचा बीमार पड़ने के लिए आज का दिन बिल्कुल ठीक रहेगा। चलो बीमार पड़ जाते हैं।
मैं रजाई से निकला ही नहीं । नानीजी उठाने आईं तो मैंने कहा, “मैं आज बीमार हूँ। “
” क्या हो गया?”
“मेरे सिर में दर्द हो रहा है। पेट भी दुख रहा है और मुझे बुखार भी है। ” नानीजी चली गईं। (पृष्ठ 58)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
” बीमार पड़ने के लिए आज का दिन बिलकुल ठीक है । ” – किसने सोचा?
(क) बच्चे ने
(ख) नानीजी ने
(ग) सुधाकर काका ने
(घ) नर्स ने
उत्तर :
(क) बच्चे ने
प्रश्न 2.
बच्चे को कौन उठाने आईं ?
(क) नर्स
(ख) नानीजी
(ग) डॉक्टर
(घ) सुधाकर काका
उत्तर :
(ख) नानीजी
प्रश्न 3.
‘क्या हो गया?” – किसने पूछा?
(क) नर्स
(ख) डॉक्टर
(ग) नानीजी
(घ) सुधाकर काका
उत्तर :
(ग) नानीजी
प्रश्न 4.
होमवर्क किसने नहीं किया था?
(क) बच्चे
(ख) नानीजी
(ग) नर्स
(घ) काका
उत्तर :
(क) बच्चे
प्रश्न 5.
कथन (A) और कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए-
कथन (A): स्कूल जाता तो जरूर सजा मिलती। कारण (R): मैंने होमवर्क किया था।
(क) कथन (A) सही है परंतु कारण (R) गलत है।
(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
(ग) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
(घ) कंथन (A) सही है तथा कारण (R) कथन (A) की व्याख्या है।
उत्तर :
(क) कथन (A) सही है परंतु कारण (R) गलत है।
4. मैं रजाई में पड़ा – पड़ा घर में चल रही गतिविधियों का अनुमान लगाता रहा। अब छोटे मामा नहाकर निकले। अब कुसुम मौसी रोज की तरह नाश्ता छोड़कर कॉलेज बस पकड़ने भागीं। अब मुन्नू अपना जूता ढूँढ़ रहा है। अब छोटे मामा ने साइकिल उठाई। अब सब चले गए। अब घर में मैं अकेला रह गया।
पता नहीं कब झपकी-सी आ गई।
तभी नानाजी आए। ” क्या हो गया? क्या हो गया ?” “बुखार आ गया । ” मैंने कराहते हुए कहा।
“देखें!” नानाजी ने रजाई हटाकर मेरा माथा छुआ। पेट देखा और नब्ज देखने लगे ।
इस बीच नानीजी भी आ गईं। ” क्या हुआ ?”, नानीजी ने पूछा। ” बुखार तो नहीं है । ” नानाजी बोले ।
‘आपको पता नहीं चल रहा । थर्मामीटर लगाकर देखिए। ” मैंने कहा। (पृष्ठ 58-59)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
“ बुखार तो नहीं है। किसने बोला ?
(क) नानीजी
(ख) नानाजी
(ग) काका
(घ) नर्स
उत्तर :
(ख) नानाजी
प्रश्न 2.
“आपको पता नहीं चल रहा । थर्मामीटर लगाकर देखिए । – किसने कहा?
(क) बच्चा
(ख) नानीजी
(ग) नानाजी
(घ) नर्स
उत्तर :
(ख) नानीजी
प्रश्न 3.
जूत कौन ढूँढ़ रहा था?
(क) कुसुम मौसी
(ख) काका
(ग) नानाजी
(घ) मुन्नू
उत्तर :
(घ) मुन्नू
प्रश्न 4.
नहाकर कौन निकले?
(क) मामाजी
(ख) नानाजी
(ग) नानीजी
(घ) काका
उत्तर :
(क) मामाजी
प्रश्न 5.
कथन (A) और कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए—
कथन (A): कुसुम मौसी नाश्ता छोड़कर भागीं। कारण (R): उन्हें कॉलेज बस पकड़नी थी।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
(ग) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(घ) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।
उत्तर :
(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
5. मुझे पता था घर में कोई नहीं है। थर्मामीटर लगा भी लिया तो देखेगा कौन? पर खुद को बीमार साबित करने के लिए यह चाल अच्छी थी। बहुत ढूँढ़ा गया पर थर्मामीटर मिला ही नहीं। शायद कोई माँगकर ले गया था।
फिर नानाजी की आवाज आई, “ले, पुड़िया खा ले। ” न चाहते हुए भी मुझे कड़वी पुड़िया खानी पड़ी और काढ़े जैसी चाय पीनी पड़ी। फिर नानाजी बोले, ” आज इसे कुछ खाने को मत देना । आराम करने दो। शाम को देखेंगे। “
दोनों चले गए। मैं पता नहीं कब नींद में गुडुप हो गया।
कुछ देर बाद जब मेरी आँख खुली मुझे बड़ी तेज इच्छा हुई कि इसी समय बाहर निकलकर दिन की रोशनी में अपनी गली की चहल-पहल देखूं । देखा जाए कि चंदूभाई ड्राइक्लीनर क्या कर रहे हैं? तेजराम की दुकान पर कितने ग्राहक बैठे हैं? महेश घी सेंटर ने मलाई का भगोना आँच पर चढ़ाया या नहीं और टेलीफोन के तारों पर कितनी चिड़िया बैठी हैं ? लेकिन मजबूरी थी । चाहे जितनी ऊब हो, लेटे ही रहना था।
कुछ देर इधर-उधर की, स्कूल की, दोस्तों की बातें सोचता रहा… फिर लेटे-लेटे पीठ दुखने लगी तो उठकर बैठ गया। लेकिन बाहर कुछ आहट होते ही फिर से लेट गया । नानाजी आए। बोले– “अब कैसा है सिरदर्द ? ” मैंने कहा, “ठीक है” फिर भी एक पुड़िया और खिला गए । (पृष्ठ 59-60)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
न चाहते हुए भी बच्चे को क्या खानी पड़ी?
(क) पुड़िया
(ख) साबूदाने की खीर
(ग) पुड़ी
(घ) जलेबी
उत्तर :
(क) पुड़िया
प्रश्न 2.
‘आज इसे कुछ खाने को मत देना। आराम करने दो। शाम को देखेंगे। ” यह कथन किसका है?
(क) नानीजी का
(ख) नानाजी का
(ग) कुसुम मौसी का
(घ) मामा का
उत्तर :
(क) नानीजी का
प्रश्न 3.
ड्राइक्लीनर का नाम क्या था?
(क) चंदूभाई
(ख) तेजराम
(ग) महेश
(घ) मुन्नू
उत्तर :
(क) चंदूभाई
प्रश्न 4.
कुछ देर इधर-उधर की, स्कूल की, दोस्तों की बातें ये सब कौन सोचता रहा?
(क) चंदूभाई
(ख) महेश
(ग) तेजराम
(घ) बच्चा
उत्तर :
(घ) बच्चा
प्रश्न 5.
कथन (A) तथा कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए-
कथन (A): उठकर बैठ गया ।
कारण (R): लेटे-लेटे पीठ दुखने लगी थी।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
(ग) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(घ) कंथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
उत्तर :
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
6. अचानक मुझे भूख-सी लगी। फल या साबूदाने की खीर मिलने की उम्मीद की तो सुबह ही हत्या हो चुकी थी। अब नानीजी से जाकर कहूँ कि भूख लग रही है तो वे क्या करेंगी? ज्यादा से ज्यादा यही कि दूध पी ले। या नानाजी से पूछने चली जाएँगी – वो कह रहा है भूख लगी है। और फिर नानाजी क्या कहेंगे? वही जो सुबह कह रहे. थे – तबियत ढीली हो तो सबसे अच्छा उपाय है भूखे रहना । इससे सारे विकार निकल जाएँगे ।
क्या मुसीबत है ! पड़े रहो! आखिर कब तक कोई पड़ा रह सकता है? इससे तो स्कूल चला जाता तो ही ठीक रहता। सजा मिलती तो मिल जाती। कितना मजा आता जब रिसेस में ठेले पर जाकर नमक मिर्च लगे अमरूद खाते कटर-कटर।
फिर झपकी लग गई।
लेकिन भूख के कारण ठीक से नींद भी नहीं आ रही थी। और आँख जरा लगती भी तो खाने ही खाने की चीजें दिखाई देतीं। गरमागरम खस्ता कचौड़ी… मावे की बर्फी.. बेसन की चिक्की… गोलगप्पे और सबसे ऊपर साबूदाने की खीर! पता नहीं क्यों साबूदाने की खीर सिर्फ उपवास और बीमारी में ही बनाई जाती है। जैसे गुझिया सिर्फ होली – दिवाली और पंजीरी सिर्फ पूर्णिमा के दिन ही बनाई जाती है। क्यों? क्या ये चीजें जब इच्छा हो तब नहीं बनाई जा सकतीं। कोई मना करता है? (पृष्ठ 60)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
भूख के कारण किसे नींद नहीं आ रही थी?
(क) नानीजी को
(ख) नानाजी को
(ग) बच्चे को
(घ) मुन्नू को
उत्तर :
(ग) बच्चे को
प्रश्न 2.
आँख लग जाने पर बच्चे को क्या दिखाई देने लगती थीं?
(क) खस्ता कचौड़ी
(ख) मावे की बर्फी
(ग) बेसन की चिक्की, गोलगप्पे और साबूदाने की खीर
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर :
(घ) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 3.
होली – दिवाली पर क्या बनाया जाता है?
(क) गुझिया
(ख) पानी-पुड़ी
(ग) टिक्की
(घ) चाऊमीन
उत्तर :
(क) गुझिया
प्रश्न 4.
पूर्णिमा के दिन क्या बनाई जाती है?
(क) गुझिया
(ख) पंजीरी
(ग) हलुआ
(घ) मिठाई
उत्तर :
(ख) पंजीरी
प्रश्न 5.
रिसेस के ठेले पर क्या मिलता है ?
(क) अमरूद
(ख) आम
(ग) सेब
(घ) अंगूर
उत्तर :
(क) अमरूद
7. हे भगवान! यह तो अच्छी खासी बोरियत हो गई । पूरा दिन कोई कैसे लेटा रहे? और शाम को…। क्या शाम को भी नानाजी बाहर जाने देंगे? सारे बच्चे हल्ला मचाते हुए आँगन में खेल रहे होंगे और मैं बिस्तर में पड़ा झख मार रहा होऊँगा। अक्लमन्द ! और बनो बीमार । और आज दिया गया होमवर्क ! किससे कॉपी माँगोगे? मैं रुआँसा हो गया।
पास के कमरे में होती खटर पटर से अंदाजा हुआ किं मुन्नू स्कूल से आ गया है। तो क्या एक बज गया? अब बरतनों की आवाज आ रही है। शायद सब लोग खाना खाने बैठ रहे हैं। मुन्नू एक बार भी मुझे देखने नहीं आया । आया भी होगा तो दबे पाँव आया होगा और मुझे सोता जान लौट गया होगा ।
… वो खाना खा रहे हैं। चबाने की आवाजें आ रही हैं। देखो! उन्होंने एक बार भी आकर नहीं पूछा कि तू क्या खाएगा? पूछते तो मैं साबूदाने की खीर ही तो माँगता । कोई ताजमहल तो नहीं माँग लेता। लेकिन नहीं। भूखे रहो !! इससे सारे विकार निकल जाएँगे । विकार निकल जाएँ बस । चाहे इस चक्कर में तुम खुद शिकार हो जाओ। (पृष्ठ 60-61)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
हे भगवान! यह तो अच्छी खासी हो गई।
(क) बोरियत
(ग) नुकसान
(ख) लड़ाई
(घ) फायदा
उत्तर :
(क) बोरियत
प्रश्न 2.
बच्चे कहाँ खेल रहे होंगे?
(क) पार्क में
(ख) सड़क
(ग) आँगन में
(घ) स्कूल में
उत्तर :
(ग) आँगन में
प्रश्न 3.
बच्चे को कौन एक बार भी देखने नहीं आया?
(क) मुन्नू
(ख) नानीजी
(ग) सुधाकर काका
(घ) नानाजी
उत्तर :
(क) मुन्नू
प्रश्न 4.
कौन रुआँसा हो गया?
(क) बच्चा
(ग) नानीजी
(ख) सुधाकर काका
(घ) नानाजी
उत्तर :
(क) बच्चा
प्रश्न 5.
कथन (A) और कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए—
कथन (A): मुन्नू स्कूल से आ गया है।
कारण (R): पास के कमरे से खटर पटर की आवाजें आ रही थीं।
(क) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(ख) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(ग) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
(घ) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
उत्तर :
(ग) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
8. .. आज क्या खाना बना होगा? खुशबू तो दाल-चावल की आ रही है। अरहर की दाल में हींग -जीरे का बघार
और ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया और आधा चम्मच देसी घी। फिर उसमें उन्होंने नीबू निचोड़ा होगा। थोड़ा-सा इस बीमार को भी दे दे कोई ।
…. लेकिन खुशबू तो किसी और चीज की है। क्या हरी मिर्च तली गई है? उसे दाल-चावल में मसलकर खा रहे हैं। जब रहा नहीं गया तो मैं रजाई फेंककर खड़ा हो गया । दबे पाँव दरवाजे तक गया और चुपके से झाँककर देखा । हाँ, दाल-चावल, तली हुई हरी मिर्च |
लेकिन मुन्नू आम चूस रहा था। आम ! इस मौसम में ! जरूर बंबई वाले चाचाजी ने भेजे होंगे। कैसे चूस रहा है। पूरी गुठली मुँह में ठूंसे । जैसे आम कभी देखे न हों। भुक्कड़ कहीं का। पूरा हाथ भी सान रहा है ।
मैं जलन, गुस्से और कुढ़न में पाँव पटकता वापस बिस्तर में आ गया। उस पूरे दिन मुझे भूखे पेट ही रहना पड़ा। सारे विकार निकल गए।
इसके बाद स्कूल से छुट्टी मारने के लिए मैंने बीमारी का बहाना कभी नहीं बनाया । (पृष्ठ 61)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
अरहर की दाल में किस चीज का बघार था?
(क) हींग -जीरे
(ख) लहशन
(ग) मेथी
(घ) मिर्च :
उत्तर :
(क) हींग -जीरे
प्रश्न 2.
आम कौन चूस रहा था?
(क) नानीजी
(ख) नानाजी
(ग) मुन्नू
(घ) काका
उत्तर :
(ग) मुन्नू
प्रश्न 3.
दाल में क्या निचोड़ा गया होगा ?
(क) नींबू
(ख) अदरक
(ग) टमाटर
(घ) मिर्च
उत्तर :
(क) नींबू
प्रश्न 4.
रजाई फेंककर कौन खड़ा हो गया ?
(क) काका
(ख) मुन्नू
(ग) नानीजी
(घ) बच्चा
उत्तर :
(घ) बच्चा
प्रश्न 5.
बच्चा दबे पाँव कहाँ तक गया?
(क) दरवाजे तक
(ख) आँगन में
(ग) घर से बाहर
(घ) काका तक
उत्तर :
(क) दरवाजे तक
नहीं होना बीमार MCQ Class 7 केस स्टडी/स्रोत आधारित प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक अध्ययन करके उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मुझे पता था घर में कोई नहीं है। थर्मामीटर लगा भी लिया तो देखेगा कौन? पर खुद को बीमार साबित करने के लिए यह चाल अच्छी थी। बहुत ढूँढ़ा गया पर थर्मामीटर मिला ही नहीं। शायद कोई माँगकर ले गया था।
फिर नानाजी की आवाज आई, “ले, पुड़िया खा ले।” न चाहते हुए भी मुझे कड़वी पुड़िया खानी पड़ी और काढ़े जैसी चाय पीनी पड़ी। फिर नानाजी बोले, “आज इसे कुछ खाने को मत देना। आराम करने दो। शाम को देखेंगे। ” दोनों चले गए। मैं पता नहीं कब नींद में गुडुप हो गया।
कुछ देर बाद जब मेरी आँख खुली मुझे बड़ी तेज इच्छा हुई कि इस समय बाहर निकलकर दिन की रोशनी में अपनी गली की चहल-पहल देखूँ। देखा जाए कि चंदूभाई ड्राइक्लीनर क्या कर रहे हैं? तेजराम की दुकान पर कितने ग्राहक बैठे हैं? महेश घी सेंटर ने मलाई का भगोना आँच पर चढ़ाया या नहीं और टेलीफोन के तारों पर कितनी चिड़िया बैठी हैं ? लेकिन मजबूरी थी । चाहे जितनी ऊब हो, लेटे ही रहना था।
कुछ देर इधर-उधर की, स्कूल की, दोस्तों की बातें सोचता रहा… फिर लेटे-लेटे पीठ दुखने लगी तो उठकर बैठ गया। लेकिन बाहर कुछ आहट होते ही फिर से लेट गया । नानाजी आए। बोले– “अब कैसा है सिरदर्द ? ” मैंने कहा, ” ठीक है ” फिर भी एक पुड़िया और खिल गए।
प्रश्न 1.
न चाहते हुए भी बच्चे को क्या खानी पड़ी?
(क) पुड़िया
(ख) साबूदाने को खीर
(ग) पुड़ी
(घ) जलेबी
उत्तर :
(क) पुड़िया
प्रश्न 2.
‘आज इसे कुछ खाने को मत दो। आराम करने दो। शाम को देखेंगे। ” – यह कथन किसका है ?
(क) नानीजी का
(ख) नानाजी का
(ग) कुसुम मौसी का
(घ) मामा का
उत्तर :
(ख) नानाजी का
प्रश्न 3.
ड्राइक्लीनर का नाम क्या था ?
(क) चंदूभाई
(ख) तेजराम
(ग) महेश
(घ) मुन्नू
उत्तर :
(क) चंदूभाई
प्रश्न 4.
कुछ देर इधर-उधर की, स्कूल की, दोस्तों की बातें कौन सोचता रहा ?
(क) चंदूभाई
(ख) महेश
(ग) तेजराम
(घ) बच्चा
उत्तर :
(घ) बच्चा
प्रश्न 5.
कथन (A) तथा कारण (R) को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनिए-
कथन (A): उठकर बैठ गया।
कारण (R): लेटे-लेटे पीठ दुखने लगी थी।
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
(ख) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही गलत हैं।
(ग) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
(घ) कथन (A) सही है, किंतु कारण (R) गलत है।
उत्तर :
(क) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों ही सही हैं।
मीठाईवाला Class 7 MCQs Questions with Answers
Question 1.
‘मिठाईवाला’ पाठ के लेखक के नाम हैं
(a) भवानीप्रसाद मिश्र
(b) भगवतीप्रसाद वाजपेयी
(c) विजय तेंदुलकर
(d) शिवप्रसाद सिंह
Answer
Answer: (b) भगवतीप्रसाद वाजपेयी
Question 2.
किसके गान से हलचल मच जाती थी?
(a) किसी गायक के
(b) शास्त्रीय संगीतज्ञ से
(c) खिलौनेवाले के
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
Answer: (c) खिलौनेवाले के
Question 3.
रोहिणी ने बच्चों से क्या जानना चाहा था?
(a) कहाँ से खरीदा
(b) कितने का खरीदा
(c) कब खरीदा
(d) कितने में खरीदा
Answer
Answer: (b) कितने का खरीदा
Question 4.
बच्चों ने हाथी-घोड़े कितने में खरीदा था?
(a) दो रुपए में
(b) दो पैसे में
(c) तीन पैसे में
(d) पचास पैसे में
Answer
Answer: (d) पचास पैसे में
Question 5.
खिलौनेवाले का गान गली भर के मकानों में कैसे लहराता था?
(a) झील की तरह
(b) सागर की तरह
(c) दो आने में
(d) तीन रुपए में
Answer
Answer: (b) सागर की तरह
Question 6.
चुन्नू-मुन्नू ने कितने में खिलौने खरीदे थे?
(a) तीन पैसे में
(b) दो पैसे में
(c) दो आने में
(d) तीन रुपए में
Answer
Answer: (b) दो पैसे में
Question 7.
रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से किसका स्मरण हो आया?
(a) मिठाईवाले का
(b) खिलौनेवाले का
(c) फेरीवाले का
(d) बच्चों का
Answer
Answer: (c) फेरीवाले का
Question 8.
रोहिणी ने मुरलीवाले की बातें सुनकर क्या महसूस किया?
(a) ऐसे फेरीवाले आते-जाते रहते हैं ।
(b) वह महँगा सामान बेचता है
(c) ऐसा स्नेही फेरीवाला पहले नहीं देखा
(d) मुरलीवाला अच्छा व्यवहार नहीं करता
Answer
Answer: (c) ऐसा स्नेही फेरीवाला पहले नहीं देखा
Question 9.
फिर वह सौदा भी कैसा भी सस्ता बेचता है? अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है
(a) संकेतवाचक
(b) विधानवाचक
(c) विस्मयादिबोधक
(d) इच्छासूचक
Answer
Answer: (c) विस्मयादिबोधक
(1)
उसके स्नेहाभिषिक्त कंठ से फूटा हुआ गान सुनकर निकट के मकानों में हलचल मच जाती। छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में लिए युवतियाँ चिकों को उठाकर छज्जों पर नीचे झाँकने लगतीं। गलियों और उनके अंतर्व्यापी छोटे-छोटे उद्यानों में खेलते और इठलाते हुए बच्चों का झुंड उसे घेर लेता और तब वह खिलौनेवाला वहीं बैठकर खिलौने की पेटी खोल देता।
Question 1.
उपरोक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम है-
(a) फेरीवाला-नागार्जुन
(b) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
(c) कठपुतली-भवानीप्रसाद मिश्र
(d) मिठाईवाला-भवानीप्रसाद वाजपेयी
Answer
Answer: (d) मिठाईवाला-भवानीप्रसाद वाजपेयी
Question 2.
खिलौनेवाले का स्वर कैसा था?
(a) मार्मिक
(b) कर्कश
(c) मीठा
(d) तीखा
Answer
Answer: (c) मीठा
Question 3.
किसके गान से हलचल मच जाती थी?
(a) बच्चों के
(b) आसपास के रहने वालों के
(c) भिखारी के
(d) खिलौनेवाले के
Answer
Answer: (d) खिलौनेवाले के
Question 4.
युवतियाँ कहाँ देखने लगी थी?
(a) बगल में
(b) छत के ऊपर
(c) नीचे की ओर
(d) भीड़ की ओर
Answer
Answer: (c) नीचे की ओर
Question 5.
बच्चे किसे घेर लेते थे-
(a) पड़ोसियों को
(b) दोस्तों को
(c) खिलौनेवाले को
(d) युवती को
Answer
Answer: (c) खिलौनेवाले को
(2)
नगरभर में दो-चार दिनों से एक मुरलीवाले के आने का समाचार फैल गया। लोग कहने लगे-“भाई वाह ! मुरली बजाने में वह एक ही उस्ताद है। मुरली बजाकर, गाना सुनाकर वह मुरली बेचता भी है, सो भी दो-दो पैसे में। भला, इसमें उसे क्या मिलता होगा? मेहनत भी तो न आती होगी!”
एक व्यक्ति ने पूछ लिया-“कैसा है वह मुरलीवाला, मैंने तो उसे नहीं देखा!”
उत्तर मिला-“उम्र तो उसकी अभी अधिक न होगी, यही तीस-बत्तीस का होगा। दुबला-पतला गोरा युवक है, बीकानेरी रंगीन साफ़ा बाँधता है।”
Question 1.
नगर में क्या समाचार फैल गया था?
(a) खिलौनेवाले के आने की
(b) सब्जीवाले के आने की
(c) मदारी के आने की
(d) मुरलीवाले के आने की
Answer
Answer: (d) मुरलीवाले के आने की
Question 2.
मुरली का दाम था-
(a) एक-एक पैसा
(b) दो-दो पैसे
(c) चार आने
(d) एक रुपया
Answer
Answer: (b) दो-दो पैसे
Question 3.
वह आदमी कैसे मुरली बेचता था?
(a) गाना सुनाकर
(b) नाच कर
(c) मुरली बजाकर
(d) भालू नचाकर
Answer
Answer: (c) मुरली बजाकर
Question 4.
मुरलीवाले की कितनी उम्र होगी?
(a) पच्चीस-तीस वर्ष
(b) तीस-बत्तीस वर्ष
(c) चालीस-बयालिस वर्ष
(d) पचास वर्ष
Answer
Answer: (b) तीस-बत्तीस वर्ष
Question 5.
मुरलीवाला कैसा साफ़ा बाँधता था?
(a) बीकानेरी साफ़ा
(b) बीकानेरी रंगीन साफ़ा
(c) जयपुरी लाल साफ़ा
(d) अजमेरी नीला साफ़ा
Answer
Answer: (b) बीकानेरी रंगीन साफ़ा
(3)
विजय बाबू एक समाचार-पत्र पढ़ रहे थे। उसी तरह उसे लिए हुए वे दरवाजे पर आकर मुरलीवाले से बोले-“क्यों भई, किस तरह देते हो मुरली?”
किसी की टोपी गली में गिर पड़ी। किसी का जूता पार्क में ही छूट गया और किसी की सोथनी (पाजामा) ही ढीली होकर लटक
आई है। इस तरह दौड़ते-हाँफ़ते हुए बच्चों का झुंड आ पहुँचा। एक स्वर से सब बोल उठे-“अम बी लेंदे मुल्ली और अम वी लेंदे मुल्ली ।”
Question 1.
समाचार पत्र कौन पढ़ रहे थे?
(a) रोहिणी
(b) विजय बाबू
(c) मुरलीवाला
(d) मिठाईवाला
Answer
Answer: (b) विजय बाबू
Question 2.
किसी की टोपी गली में क्यों गिर पड़ी?
(a) झगड़े के कारण
(b) असावधानी के कारण
(c) खेल में मस्त रहने के कारण
(d) भागकर जाने के कारण
Answer
Answer: (d) भागकर जाने के कारण
Question 3.
बच्चे का पार्क में क्या छूट गया?
(a) गेंद
(b) बॉल
(c) जूते
(d) टोपी
Answer
Answer: (c) जूते
Question 4.
हाँफते-भागते बच्चों का झुंड कहाँ पहुँच गया?
(a) घर
(b) विद्यालय
(c) मुरलीवाले के पास
(d) आइसक्रीम वाले के पास
Answer
Answer: (c) मुरलीवाले के पास
Question 5.
बच्चे क्या खरीदना चाह रहे थे?
(a) बॉल
(b) खिलौने मिठाईवाला
(c) मुरली
(d) मिठाई
Answer
Answer: (c) मुरली
(4)
आज अपने मकान में बैठी हुई रोहिणी मुरलीवाले की सारी बातें सुनती रही। आज भी उसने अनुभव किया, बच्चों के साथ इतने प्यार से बातें करनेवाला फेरीवाला पहले कभी नहीं आया। फिर वह सौदा भी कैसा सस्ता बेचता है! भला आदमी जान पड़ता है। समय की बात है, जो बेचारा इस तरह मारा-मारा फिरता है। पेट जो न कराए, सो थोड़ा!
इसी समय मुरलीवाले का क्षीण स्वर दूसरी निकट की गली से सुनाई पड़ा-“बच्चों को बहलानेवाला, मुरलियावाला!”
Question 1.
अपने मकान में कौन बैठी थी?
(a) दादी माँ
(b) रोहिणी
(c) पड़ोसिन
(d) मुरलीवाले की पत्नी
Answer
Answer: (b) रोहिणी
Question 2.
मुरलीवाला किससे बातें कर रहा था?
(a) चुन्नू-मुन्नू से
(b) दादी से
(c) रोहिणी से
(d) पड़ोसिन से
Answer
Answer: (c) रोहिणी से
Question 3.
रोहिणी किस बात पर सोच में पड़ गई थी?
(a) बच्चों से प्यार भरी बातें करने पर
(b) सस्ता सामान बेचने पर
(c) मोल-भाव करने पर
(d) बच्चों को बहलाने पर
Answer
Answer: (c) मोल-भाव करने पर
Question 4.
फिर वह सौदा भी कैसा बेचता है! वाक्य का भेद है
(a) आदेश सूचक
(b) संकेत सूचक
(c) विस्मयादि बोधक
(d) इच्छा सूचक
Answer
Answer: (c) विस्मयादि बोधक
(5)
समय की गति ! विधाता की लीला। अब कोई नहीं है। दादी, प्राण निकाले नहीं निकले। इसलिए अपने उन बच्चों की खोज में निकला हूँ। वे सब अंत में होंगे, तो यहीं कहीं। आखिर, कहीं न जनमे ही होंगे। उस तरह रहता, घुल-घुलकर मरता। इस तरह सुख-संतोष के साथ मरूँगा।
Question 1.
उपरोक्त गद्यांश के रचयिता कौन हैं?
(a) विनीता पाण्डेय
(b) प्रयाग शुक्ल
(c) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(d) यतीश अग्रवाल
Answer
Answer: (b) प्रयाग शुक्ल
Question 2.
‘समय की गति! विधाता की लीला’ यह कथन किसका है?
(a) दादी का
(b) रोहिणी का
(c) मिठाईवाले का
(d) विजय बाबू का
Answer
Answer: (c) मिठाईवाले का
Question 3.
‘प्राण निकाले नहीं निकले’ इस कथन का अभिप्राय क्या है?
(a) मरने की चाहत
(b) मरने पर भी न मरा
(c) पत्नी और बच्चे के बिना मृत्यु चाहकर भी मर न पाया
(d) उद्देश्यविहीन जीवन
Answer
Answer: (c) पत्नी और बच्चे के बिना मृत्यु चाहकर भी मर न पाया
Question 4.
मिठाईवाले को किस चीज़ की कमी न थी?
(a) संतोष की
(b) धन की
(c) प्रेम की
(d) सुख-शांति की
Answer
Answer: (b) धन की
Question 5.
मिठाईवाला बच्चों की झलक में क्या पाता है?
(a) ईश्वर की
(b) मित्र की
(c) अपने बच्चों की झलक
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (c) अपने बच्चों की झलक
(6)
नगरभर में दो-चार दिनों से एक मुरलीवाले के आने का समाचार फैल गया। लोग कहने लगे-“भाई वाह! मुरली बजाने में वह एक ही उस्ताद है। मुरली बजाकर, गाना सुनाकर वह मुरली बेचता भी है, सो भी दो-दो पैसे में। भला, इसमें उसे क्या मिलता होगा? मेहनत भी तो न आती होगी!”
Question 1.
नगरभर में क्या समाचार फैल गया?
Answer
Answer: नगर में समाचार फैल गया कि मधुर तान में गाकर मुरलियाँ बेचने वाला आया है।
Question 2.
मुरलीवाले के बारे में लोग क्या कहते थे?
Answer
Answer: मुरलीवाले के बारे में लोग कहते थे कि वह मुरली बजाने में उस्ताद है। वह गाना सुनाकर और मुरली बजाकर मुरली बेचता है। वह दो-दो पैसे में मुरली बेच रहा है। इतने में तो मेहनत भी पूरी न होती होगी।
Question 3.
मुरलीवाला पहले क्या काम करता था?
Answer
Answer: मुरलीवाला पहले खिलौने बेचा करता था।
Question 4.
मुरलीवाला का हुलिया कैसा था?
Answer
Answer: मुरलीवाले का हुलिया-वह गोरा, पतला युवक था। वह 30-32 वर्ष का व्यक्ति था। वह बीकानेरी साफ़ा बाँधता था।
Question 5.
मुरलीवाले द्वारा सस्ती मुरलियाँ बेचने पर लोग क्या सोचते थे?
Answer
Answer: मुरलीवाले के द्वारा सस्ती मुरलियाँ बेचने पर लोग कहते थे कि वह क्या लाभ कमाता होगा।
(7)
विजय बाबू भीतर-बाहर दोनों रूपों में मुसकरा दिए। मन-ही-मन कहने लगे-कैसा है! देता तो सबको इसी भाव से है, पर मुझ पर उलटा अहसान लाद रहा है। फिर बोले-“तुम लोगों की झूठ बोलने की आदत होती है। देते होगे सभी को दो-दो पैसे में, पर अहसान का बोझा मेरे ही ऊपर लाद रहे हो।” मुरलीवाला एकदम अप्रतिभ हो उठा। बोला-“आपको क्या पता बाबू जी कि इनकी असली लागत क्या है! यह तो ग्राहकों का दस्तूर होता है कि दुकानदार चाहे हानि उठाकर चीज़ क्यों न बेचे, पर ग्राहक यही समझते हैं-दुकानदार मुझे लूट रहा है।
Question 1.
विजय बाबू कौन थे?
Answer
Answer: विजय बाबू रोहिणी के पति और चुन्नू-मुन्नू के पिता थे।
Question 2.
विजय बाबू क्यों मुसकरा दिए।
Answer
Answer: जब मुरलीवाले ने कहा कि वैसे तो मुरली तीन पैसे की है लेकिन मैं आपको दो पैसे की दूंगा तो विजय बाबू मुसकराने लगे। वस्तुतः वे मुरलीवाले को एक आम फेरीवाला समझ रहे थे। उसके मन के भाव से पूर्णतया अपरिचित थे।
Question 3.
विजय बाबू और मुरलीवाले के बीच क्या बातचीत हुई ?
Answer
Answer: मुरलीवाले और विजय बाबू के बीच बातचीत हुआ कि तुम लोगों की आदत झूठ बोलने की है। सभी को दो-दो पैसों में देते होगे पर अहसान का बोझा मेरे ऊपर लाद रहे हो। इस बात का तर्कपूर्ण उत्तर देते हुए कहा कि-मुरली की लागत का पता नहीं है। हर ग्राहक यही समझता है कि दुकानदार मुझे लूट रहा है। मैंने तो एक हज़ार मुरलियाँ बनवाई थीं। अत: मुझे इस भाव पड़ी है। अन्यथा कहीं भी ये मुरलियाँ दो-दो पैसे में नहीं मिल सकती।
Question 4.
मुरलीवाले ने क्या सफ़ाई दी?
Answer
Answer: मुरलीवाले ने सफाई दी कि आपको मुरली की लागत का पर्मा नहीं है। हर ग्राहक यही समझता है कि दुकानदार मुझसे ज़्यादा पैसा ले रहा है लेकिन मुझे एक हजार मुरलियाँ बनाने में लागत यही लगी है। अन्यथा कही भी मुरलियाँ दो-दो पैसे के नहीं मिलती हैं।
Question 5.
क्या आप मुरलीवाले की बात से सहमत हैं ?
Answer
Answer: हाँ, मैं मुरलीवाले की बात से सहमत हूँ।
(8)
मिठाईवाले का स्वर उसके लिए परिचित था, झट से रोहिणी नीचे उतर आई। उस समय उसके पति मकान में नहीं थे। हाँ, उनकी वृद्धा दादी थीं। रोहिणी उनके निकट आकर बोली-“दादी, चुन्नू-मुन्नू के लिए मिठाई लेनी है। ज़रा कमरे में चलकर ठहराओ। मैं उधर कैसे जाऊँ, कोई आता न हो। ज़रा हटकर मैं भी चिक की ओट में बैठी रहूँगी।” दादी उठकर कमरे में आकर बोली-“ए मिठाईवाले, इधर आना।” मिठाईवाला निकट आ गया। बोला-“कितनी मिठाई दूँ माँ? ये नए तरह की मिठाइयाँ हैं-रंग-बिरंगी, कुछ-कुछ खट्टी, कुछ-कुछ मीठी, ज़ायकेदार, बड़ी देर तक मुँह में टिकती हैं। जल्दी नहीं घुलतीं। बच्चे बड़े चाव से चूसते हैं।
Question 1.
मिठाईवाले की आवाज़ सुन रोहिणी तुरंत नीचे क्यों आ गई ?
Answer
Answer: मिठाईवाले के आवाज़ से रोहिणी समझ गई थी कि यह वही व्यक्ति है जो पहले खिलौने और मुरली लेकर आया था। उस व्यक्ति का स्वभाव विनम्र होने के कारण वह समझ गई कि वह व्यक्ति वही है। वह उसके परिवार के विषय के बारे में जानने के लिए उत्सुक थी, इसलिए उसकी आवाज़ सुनकर वह झट नीचे उतर आई ताकि बच्चों के लिए मिठाई लेने के बहाने उसे बुलवा सके।
Question 2.
रोहिणी ने मिठाईवाले को बुलाने के लिए किनसे कहा और क्यों?
Answer
Answer: रोहिणी ने मिठाईवाले को बुलाने के लिए अपने पति की बूढ़ी दादी से कहा कि वह मिठाईवाले को बुला दें, क्योंकि उसके पति उसके घर में नहीं थे।
Question 3.
रोहिणी बाहर क्यों नहीं जा सकती थी?
Answer
Answer: रोहिणी घर की बहू थी। उस ज़माने में घर की बहुओं को परदे में रहना पड़ता था। उन्हें परिवार तथा गाँव घर के बड़े-बुजुर्गों के सामने जाने की मनाही थी। यही कारण था कि रोहिणी स्वयं बाहर नहीं जा रही थी।
Question 4.
मिठाइयों की क्या विशेषता थी?
Answer
Answer: मिठाइयों की यह विशषता थी कि वह रंग-बिरंगी, खट्टी-मीठी, ज़ायकेदार, बड़ी देर तक मुँह में टिकती है। जल्दी नहीं घुलती।
Question 5.
उपर्युक्त गद्यांश में क्या बेचने की बात कही गई थी?
Answer
Answer: उपर्युक्त गद्यांश में मिठाई बेचने की बात की गई है।
(9)
अतिशय गंभीरता के साथ मिठाईवाले ने कहा-“मैं भी अपने नगर का एक प्रतिष्ठित आदमी था। मकान, व्यवसाय, गाड़ी-घोड़े, नौकर-चाकर सभी कुछ था। स्त्री थी, छोटे-छोटे दो बच्चे भी थे। मेरा वह सोने का संसार था। बाहर संपत्ति का वैभव था, भीतर सांसारिक सुख था। स्त्री सुंदरी थी, मेरी प्राण थी। बच्चे ऐसे सुंदर थे, जैसे सोने के सजीव खिलौने। उनकी अठखेलियों के मारे घर में कोलाहल मचा रहता था। समय की गति! विधाता की लीला। अब कोई नहीं है।
Question 1.
मिठाईवाले की वैभव संपन्नता का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
Answer
Answer: मिठाईवाला उस शहर में प्रतिष्ठित व धनी व्यक्ति था। व्यवसाय व नौकर-चाकर किसी प्रकार की कोई कमी उसे न थी। उसकी पत्नी अत्यंत सुंदर थी और बच्चे भी बहुत सुंदर एवं नटखट थे। उसका जीवन काफ़ी सुखमय था।
Question 2.
मिठाईवाला अपने जीवन की सच्चाई किसे और क्यों सुना रहा था।
Answer
Answer: मिठाईवाला अपने जीवन की सच्चाई रोहिणी के पूछने के बाद उसको सुना रहा था।
Question 3.
मिठाईवाले का संसार कैसा था?
Answer
Answer: मिठाईवाले का संसार काफ़ी सुखमय था।
Question 4.
मिठाईवाले के मन की व्यथा क्या थी?
Answer
Answer: मिठाईवाले के मन की व्यथा थी कि उसका संसार उजड़ चुका था। पत्नी व बच्चे की मौत एक हादसे में हो गई थी। अब वह अकेला जीवन के दिन काट रहा था यही उसकी व्यथा का कारण था।
Question 5.
सजीव खिलौने में रेखांकित शब्द क्या है?
Answer
Answer: सजीव खिलौने में रेखांकित शब्द है विशेषण का।