Check the below MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers Chapter 2 तीन बुद्धिमान MCQ Questions were prepared based on the latest exam pattern.
Students can also read NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 2 Questions and Answers at LearnInsta.
Class 7 Hindi Chapter 2 MCQ तीन बुद्धिमान
तीन बुद्धिमान Class 7 MCQ
तीन बुद्धिमान MCQ Questions with Answers
1. समय बीता और कुछ समय पश्चात् पिता चल बसे। बेटे मिलकर बैठे, उन्होंने सारी स्थिति पर विचार किया और फिर बोले-“हमारे लिए यहाँ कुछ भी तो करने को नहीं । आओ, घूम फिरकर जगत देखें । आवश्यकता होने पर हम चरवाहों या खेत में श्रमिकों का काम कर लेंगे। हम कहीं भी क्यों न हों, भूखे नहीं मरेंगे। “
अंततः वे तैयार होकर यात्रा पर चल दिए ।
उन्होंने सुनसान – वीरान घाटियाँ लाँघीं और ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों को पार किया। इस तरह वे लगातार चालीस दिनों तक चलते रहे। (पृष्ठ 14)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
बेटों ने किस पर विचार किया ?
(क) पिताजी के जाने का
(ख) सारी स्थिति पर
(ग) अपने बच्चों पर
(घ) घूमने का
उत्तर :
(ख) सारी स्थिति पर
प्रश्न 2.
उन तीनों ने घूमकर क्या देखा ?
(क) मेला
(ख) घर
(ग) जगत
(घ) खाने-पीने की चीजें
उत्तर :
(ग) जगत
प्रश्न 3.
हम कहीं भी रहें, पर
(क) घूमेंगे
(ख) भूखे नहीं मरेंगे
(ग) मौज-मस्ती करेंगे
(घ) कुछ नहीं करेंगे
उत्तर :
(ख) भूखे नहीं मरेंगे
प्रश्न 4.
तीनों भाई तैयार होकर कहाँ चल दिए ?
(क) मजदूरी करने
(ख) अपने रिश्तेदारी में
(ग) यात्रा पर
(घ) दुकान पर
उत्तर :
(ग) यात्रा पर
प्रश्न 5.
वे कितने दिनों तक लगातार चलते रहे?
(क) बीस दिनों तक
(ख) दस दिनों तक
(ग) चालीस दिनों तक
(घ) कुछ दिनों तक
उत्तर :
(ग) चालीस दिनों तक
2. जब वे नगर के बिल्कुल निकट पहुँच गए तो सबसे बड़ा भाई अचानक रुका, उसने धरती पर दृष्टि डाली और बोला-थोड़ी ही देर पहले यहाँ से एक बहुत बड़ा ऊँट गया है। वे थोड़ा और आगे गए तो मझला भाई रुका और सड़क के दोनों ओर देखकर बोला-
“संभवत: वह ऊँट एक आँख से नहीं देख पाता हो। ” वे कुछ और आगे गए तो सबसे छोटे भाई ने कहा- “ऊँट पर एक महिला और एक बच्चा सवार थे। ” (पृष्ठ 15)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
कहाँ पहुँचकर बड़ा भाई अचानक रुक गया?
(क) नदी के किनारे
(ख) जंगल में
(ग) नगर के निकट
(घ) मेले में
उत्तर :
(ग) नगर के निकट
प्रश्न 2.
थोड़ी देर पहले वहाँ से क्या गया था?
(क) हाथी
(ख) बंदर
(ग) ऊँट
(घ) गाय
उत्तर :
(ग) ऊँट
प्रश्न 3.
एक आँख से कौन नहीं देख पाता होगा ?
(क) बड़ा भाई
(ख) ऊँट
(ग) महिला
(घ) नगरवासी
उत्तर :
(ख) ऊँट
प्रश्न 4.
अंत में कुछ और आगे कौन गया ?
(क) मझला भाई
(ख) बड़ा भाई
(ग) छोटा भाई
(घ) घुड़सवार
उत्तर :
(ग) छोटा भाई
प्रश्न 5.
एक बच्चे के साथ महिला किस पर सवार थी?
(क) हाथी पर
(ख) घोड़े पर
(ग) नाव पर
(घ) ऊँट पर
उत्तर :
(घ) ऊँट पर
3. “मैं अपने रेवड़ों को पहाड़ों पर लिए जा रहा था”, उसने कहा, “ और मेरी पत्नी मेरे छोटे-से बेटे के साथ एक बड़े-से ऊँट पर मेरे पीछे-पीछे आ रही थी। किसी कारण उनका ऊँट पीछे रह गया और वे रास्ते से भटक गए। मैं उन्हें ढूँढने गया तो मुझे रास्ते में तीन व्यक्ति मिले जो पैदल चले जा रहे थे। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने मेरा ऊँट चुराया है और मेरी पत्नी तथा बेटे को मार डाला है।”
“ तुम ऐसा क्यों समझते हो?” जब वह व्यक्ति अपनी बात कह चुका तो राजा ने पूछा।
“ इसलिए कि मैंने उन लोगों से इस संबंध में एक भी शब्द नहीं कहा था फिर भी उन्होंने मुझे यह बताया कि ऊँट बहुत बड़ा था और एक आँख से नहीं देख पाता था तथा उस पर एक महिला बच्चे के साथ सवार थी । ” (पृष्ठ 16)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
घुड़सवार पहाड़ों पर किसे लिए जा रहा था ?
(क) तीनों व्यक्ति को
(ख) गायों को
(ग) रेवड़ों को
(घ) ऊँट को
उत्तर :
(ग) रेवड़ों को
प्रश्न 2.
घुड़सवार ने किसे चोर समझा था?
(क) नगरवासियों को
(ख) रेवड़ों को
(ग) तीनों व्यक्तियों को
(घ) स्वयं को
उत्तर :
(ग) तीनों व्यक्तियों को
प्रश्न 3.
घुड़सवार ने किसको मार डालने की बात कही है?
(क) ऊँट को
(ख) अपनी पत्नी को
(ग) अपने छोटे बेटे को
(घ) (ख) और (ग) दोनों को
उत्तर :
(घ) (ख) और (ग) दोनों को
प्रश्न 4.
” तुम ऐसा क्यों समझते हो?” राजा ने किससे कहा?
(क) घुड़सवार से
(ग) नगरवासियों से
(ख) तीनों व्यक्तियों से
(घ) अन्य से
उत्तर :
(क) घुड़सवार से
प्रश्न 5.
घुड़सवार को शक किस पर हो रहा था ?
(क) तीनों भाइयों पर
(ख) नगरवासियों पर
(ग) दरबारियों पर
(घ) किसी पर नहीं
उत्तर :
(क) तीनों भाइयों पर
4. राजा ने उसी समय अपने मंत्री को बुलाया और उसके कान में कुछ फुसफुसाया। मंत्री तुरंत महल के बाहर चला गया। लेकिन शीघ्र ही वह दो सेवकों के साथ लौटा जो एक बहुत बड़ी-सी पेटी लाए थे। दोनों ने पेटी को बहुत सावधानी से द्वार के पास ऐसे रख दिया कि वह राजा को दिखाई दे सके और स्वयं एक ओर हट गए। तीनों भाई दूर से खड़े उन्हें देखते रहे। उन्होंने इस बात को ध्यान से देखा कि पेटी कहाँ से और कैसे लाई गई थी और किस ढंग से रखी गई थी।
“हाँ, तो चोरों, हमें बताओ कि उस पेटी में क्या है?” राजा ने कहा ।
“महाराज, हम तो पहले ही यह विनती कर चुके हैं कि हम चोर नहीं हैं”, सबसे बड़े भाई ने कहा । ” पर यदि आप चाहते हैं तो मैं आपको यह बता सकता हूँ कि उस पेटी में क्या है। उसमें कोई छोटी-सी गोल वस्तु है।” (पृष्ठ 17)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
राजा ने मंत्री के कान में किस प्रकार कहा?
(क) चिल्लाकर कहा
(ख) फुसफुसाकर कहा
(ग) हंसकर कहा
(घ) कुछ नहीं कहा
उत्तर :
(ख) फुसफुसाकर कहा
प्रश्न 2.
मंत्री किसके साथ लौटा ?
(क) चोरों के साथ
(ख) दरबारियों के साथ
(ग) दो सेवकों के साथ
(घ) किसी एक के साथ
उत्तर :
(ग) दो सेवकों के साथ
प्रश्न 3.
दोनों सेवक अपने साथ क्या लेकर आए थे?
(क) ऊँट
(ख) घुड़सवार
(ग) बहुत बड़ी पेटी
(घ) कुछ भी नहीं
उत्तर :
(ग) बहुत बड़ी पेटी
प्रश्न 4.
तीनों भाई दूर खड़े होकर क्या देखते रहे?
(क) राजा को
(ख) पेटी को
(ग) दोनों सेवकों को
(घ) (ख) और (ग) दोनों को
उत्तर :
(घ) (ख) और (ग) दोनों को
प्रश्न 5.
“हम चोर नहीं हैं, यह बात किसने कही ?
(क) मझला भाई
(ख) घुड़सवार ने
(ग) बड़े भाई ने
(घ) दोनों सेवकों ने
उत्तर :
(ग) बड़े भाई ने
5. “तुम लोग बिलकुल निर्दोष हो और जहाँ भी जाना चाहो जा सकते हो। किंतु जाने से पहले तुम मुझे सारी बात विस्तार के साथ बताओ। तुम्हें यह कैसे पता चला कि उस व्यक्ति का ऊँट खो गया है और तुमने यह कैसे जाना कि ऊँट कैसा था?”
सबसे बड़े भाई ने कहा-धूल पर उसके पैरों के चिह्नों से मुझे पता चला कि कोई बहुत बड़ा ऊँट वहाँ से गया है। जब मैंने अपने पास से जानेवाले घुड़सवार को अपने चारों ओर नजर दौड़ाते देखा तो उसी समय मेरी समझ में यह बात आ गई कि वह क्या खोज रहा है। “
” बहुत अच्छा! ” राजा ने कहा । “अच्छा, अब यह बताओ कि तुम में से किसने इस घुड़सवार को यह बताया था कि उसका ऊँट एक ही आँख से देख पाता है? उसका तो सड़क पर चिह्न नहीं रहा होगा । ” (पृष्ठ 18)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
जाने से पहले विस्तार से सारी बातें हमें बताओ, यह किसने कहा था?
(क) सेवकों ने
(ख) घुड़सवार ने
(ग) राजा ने
(घ) बड़े भाई ने
उत्तर :
(ग) राजा ने
प्रश्न 2.
बिना देखे यह कैसे जाना की ऊँट कैसा था ?
(क) ऊँट को देखकर
(ख) ऊँट के बारे में सुनकर
(ग) धूल पर पड़े उसके पैरों के निशान देखकर
(घ) तीर तुक्का लगाकर
उत्तर :
(ग) धूल पर पड़े उसके पैरों के निशान देखकर
प्रश्न 3.
इधर-उधर नजरें दौड़ाने वाला कौन था ?
(क) दोनों सेवक थे
(ख) राजदरबारी थे
(ग) घुड़सवार था
(घ) स्वयं राजा थे
उत्तर :
(ग) घुड़सवार था
प्रश्न 4.
घुड़सवार क्या खोज रहा था ?
(क) अपना घोड़ा
(ख) अपनी भेड़-बकरी
(ग) अपना ऊँट
(घ) तीनों भाइयों को
उत्तर :
(ग) अपना ऊँट
प्रश्न 5.
पैरों के निशान से बड़े भाई को क्या पता चला?
(क) कोई हाथी गया है
(ख) कोई शेर गया है
(ग) बहुत बड़ा ऊँट गया है
(घ) कोई घोड़ा गया है
उत्तर :
(ग) बहुत बड़ा ऊँट गया है
6. ‘मैंने ऐसा अनुमान लगाया कि चूँकि पेटी उद्यान की ओर से लाई गई है और उसमें कोई छोटी-सी गोल वस्तु है तो वह अवश्य अनार ही होगा। कारण कि आपके महल के आसपास अनार के बहुत-से पेड़ लगे हुए हैं । ” ” बहुत अच्छा !” राजा ने कहा और उसने सबसे छोटे भाई से पूछा-लेकिन तुम्हें यह कैसे पता चला कि अनार कच्चा है?” ” इस समय तक उद्यान में सभी अनार कच्चे हैं। यह तो आप स्वयं ही देख सकते हैं”, उसने उत्तर दिया और खुली हुई खिड़की की ओर संकेत किया।
राजा ने बाहर देखा तो पाया कि उद्यान में लगे अनार के सभी वृक्षों पर कच्चे अनार लटक रहे थे । (पृष्ठ 19)
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
पेटी में रखी वस्तु कैसी थी ?
(क) चौकोर
(ख) आयताकार
(ग) गोल
(घ) वर्गाकार
उत्तर :
(ग) गोल
प्रश्न 2.
गोल वस्तु अनार ही क्यों होगी ? क्योंकि-
(क) राजमहल के आस-पास सेब के पेड़ थे।
(ख) राजमहल के आस-पास अनार के पेड़ लगे थे।
(ग) राजमहल के आस-पास नींबू के पेड़ थे।
(घ) राजमहल के आस-पास संतरे के पेड़ थे।
उत्तर :
(ख) राजमहल के आस-पास अनार के पेड़ लगे थे।
प्रश्न 3.
अनार कच्चा है इसे किसने बताया था ?
(क) बड़ा भाई
(ख) सबसे छोटा भाई
(ग) ममेरा भाई
(घ) चचेरा भाई
उत्तर :
(ख) सबसे छोटा भाई
प्रश्न 4.
छोटे भाई ने अनार के बारे में किस ओर संकेत किया?
(क) खुले दरवाजे की ओर
(ख) खुले छत की ओर
(ग) खुली खिड़की की ओर
(घ) बगीचे की ओर
उत्तर :
(ग) खुली खिड़की की ओर
प्रश्न 5.
कच्चे अनार कहाँ लटक रहे थे ?
(क) आँगन में
(ख) घर में
(ग) उद्यान में
(घ) खेत में
उत्तर :
(ग) उद्यान में
दादी माँ Class 7 MCQs Questions with Answers
Question 1.
इस पाठ के लेखक का नाम बताएँ-
(a) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(b) शिवप्रसाद सिंह
(c) यतीश अग्रवाल
(d) नागार्जुन
Answer
Answer: (b) शिवप्रसाद सिंह
Question 2.
लेखक की कमज़ोरी क्या थी?
(a) घर न जाने की
(b) घर में लड़ाई-झगड़े करने की
(c) घर की याद सताने की
(d) घर पर सोते रहने की
Answer
Answer: (c) घर की याद सताने की
Question 3.
दादी माँ का व्यक्तित्व कैसा था?
(a) स्नेह और ममता भरा
(b) क्रोधपूर्ण
(c) झगड़ालु
(d) चिढ़चिढ़ा
Answer
Answer: (a) स्नेह और ममता भरा
Question 4.
दादी माँ क्यों उदास रहती थी?
(a) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण
(b) अपने पुत्र द्वारा अपमानित करने के कारण
(c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
(d) पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण
Answer
Answer: (c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
Question 5.
पाठ में बच्चे किस महीने में झागदार पानी में नहाते थे?
(a) आषाढ़
(b) माघ
(c) क्वार
(d) भादो
Answer
Answer: (c) क्वार
Question 6.
विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?
(a) भजन
(b) भोजन
(c) अभिनय
(d) रात भर गीत गाती थी
Answer
Answer: (d) रात भर गीत गाती थी
Question 7.
कौआ पहले कहाँ बैठा था?
(a) आम के पेड़ पर
(b) खिड़की पर
(c) छत पर
(d) दरवाज़े पर
Answer
Answer: (b) खिड़की पर
Question 8.
नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?
(a) मिठाई
(b) फल
(c) चबूतरे की मिट्टी
(d) नए कपड़े
Answer
Answer: (c) चबूतरे की मिट्टी
(1)
कमज़ोरी ही है अपनी, पर सच तो यह है कि ज़रा-सी कठिनाई पड़ते; बीसों गरमी, बरसात और वसंत देखने के बाद भी, मेरा मन सदा नहीं तो प्रायः अनमना-सा हो जाता है। मेरे शुभचिंतक मित्र मुँह पर मुझे प्रसन्न करने के लिए आनेवाली छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे मुझे कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबरानेवाला कहकर मेरा मज़ाक उड़ाते हैं।
Question 1.
उपरोक्त गद्यांश के पाठ का नाम एवं लेखक हैं-
(a) माँ-नागार्जुन
(b) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
(c) नानी माँ-शिवमंगल सिंह
(d) नानी माँ-शिवप्रसाद सिंह
Answer
Answer: (b) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
Question 2.
लेखक की कमज़ोरी थी-
(a) खाने की
(b) घर जाने की
(c) घर की याद सताने की
(d) घर को भूल जाने की
Answer
Answer: (c) घर की याद सताने की
Question 3.
बीसों गरमी, बरसात और वसंत का अभिप्राय है-
(a) बीस साल का मौसम
(b) बीस वर्ष का होना
(c) लेखक की उम्र बीस साल होना
(d) एक लंबा समय का व्यतीत होना
Answer
Answer: (d) एक लंबा समय का व्यतीत होना
Question 4.
शुभचिंतक शब्द का अभिप्राय है
(a) आनंददायक
(b) भला सोचने वाले
(c) चिंतन करने वाले
(d) अशुभ सोचने वाले
Answer
Answer: (b) भला सोचने वाले
Question 5.
लेखक को खुश करने के लिए उनके मित्र क्या करते थे-
(a) उनकी बातें सुनते थे
(b) उनको हँसाते थे
(c) छुट्टियों के बारे में बातें करते थे
(d) छुट्टियों में घूमने जाते थे
Answer
Answer: (c) छुट्टियों के बारे में बातें करते थे
Question 6.
प्रतिकूलता का विलोम होता है-
(a) अनुकूलता
(b) विकलता
(c) व्याकुलता
(d) विपरीत स्थिति
Answer
Answer: (a) अनुकूलता
(2)
दिन में मैं चादर लपेटे सोया था। दादी माँ आईं, शायद नहाकर आई थीं, उसी झागवाले जल में। पतले-दुबले स्नेह-सने शरीर पर सफ़ेद किनारीहीन धोती, सन-से सफ़ेद बालों के सिरों पर सद्यः टपके हुए जल की शीतलता। आते ही उन्होंने सर, पेट छुए। आँचल की गाँठ खोल किसी अदृश्य शक्तिधारी के चबूतरे की मिट्टी मुँह में डाली, माथे पर लगाई। दिन-रात चारपाई के पास बैठी रहतीं, कभी पंखा झलतीं, कभी जलते हुए हाथ-पैर कपड़े से सहलाती, सर पर दालचीनी का लेप करतीं और बीसों बार छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं।
Question 1.
दिन में बाहर चादर लपेटे कौन सोया था?
(a) दादी माँ
(b) लेखक का मित्र
(c) लेखक
(d) लेखक का बड़ा भाई किशन
Answer
Answer: (c) लेखक
Question 2.
दादी माँ कैसे पानी में नहा कर आई थी?
(a) गरम पानी से
(b) ठंडा पानी से
(c) झाग वाले पानी से
(d) गुनगुना पानी से
Answer
Answer: (c) झाग वाले पानी से
Question 3.
दादी माँ की धोती कैसी थी?
(a) सफ़ेद
(b) बिना किनारी की
(c) नीला
(d) दोनों तरह की
Answer
Answer: (d) दोनों तरह की
Question 4.
दादी माँ के बाल किसके समान थे?
(a) सन के
(b) कपड़े के
(c) धूप के
(d) साबुन के
Answer
Answer: (a) सन के
Question 5.
दादी माँ की क्रियाकलापों से उसका क्या भाव झलकता था?
(a) क्रूरता का
(b) चिंता का भाव
(c) स्नेह का भाव
(d) पाखंडी का भाव
Answer
Answer: (c) स्नेह का भाव
(3)
किशन के विवाह के दिनों की बात है। विवाह के चार-पाँच रोज़ पहले से ही औरतें रात-रातभर गीत गाती हैं। विवाह की रात को
अभिनय भी होता है। यह प्रायः एक ही कथा का हुआ करता है, उसमें विवाह से लेकर पुत्रोत्पत्ति तक के सभी दृश्य दिखाए जाते हैं-सभी पार्ट औरतें ही करती हैं। मैं बीमार होने के कारण बारात में न जा सका।
Question 1.
किसके विवाह के दिनों की बात है?
(a) लेखक मित्र के
(b) लेखक के भाई के
(c) लेखक के बड़े भाई किशन के
(d) लेखक के
Answer
Answer: (b) लेखक के भाई के
Question 2.
विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती हैं?
(a) मिठाई बनाती हैं
(b) मेहँदी लगाती हैं
(c) रातभर गीत गाती हैं
(d) खाना पकाती हैं
Answer
Answer: (c) रातभर गीत गाती हैं
Question 3.
विवाह की रात को औरतें क्या करती हैं?
(a) पेंटिंग करती हैं
(b) मेहँदी लगाती हैं
(c) अभिनय करती हैं
(d) सजावट करती हैं
Answer
Answer: (c) अभिनय करती हैं
Question 4.
“पुत्रोत्पत्ति’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है
(a) पुत्र + उत्पति
(b) पुत्रो + उत्तपत्ति
(c) पुत्रो + त्पति
(d) पुत्र + उत्पत्ति
Answer
Answer: (d) पुत्र + उत्पत्ति
(4)
स्नेह और ममता की मूर्ति दादी माँ की एक-एक बात आज कैसी-कैसी मालूम होती है। परिस्थितियों का वात्याचक्र जीवन को सूखे पत्ते-सा कैसा नचाता है, इसे दादी माँ खूब जानती थीं। दादा की मृत्यु के बाद से ही वे बहुत उदास रहतीं। संसार उन्हें धोखे की टट्टी मालूम होता। दादा ने उन्हें स्वयं जो धोखा दिया। वे सदा उन्हें आगे भेजकर अपने पीछे जाने की झूठी बात कहा करते थे।
Question 1.
दादी माँ किसकी मूर्ति प्रतीत होती थीं?
(a) स्नेह की
(b) दया की
(c) स्नेह-ममता की
(d) शांति की
Answer
Answer: (c) स्नेह-ममता की
Question 2.
‘परिस्थितियों का वात्याचक्र जीवन को सूखे पत्ते-सा नचाता है’-का अभिप्राय है।
(a) सूखे पत्ते नाचते हैं
(b) जीवन सूखे पत्ते जैसा है
(c) परिस्थितियाँ सूखे पत्ते-सी होती हैं
(d) जीवन में अच्छी और बुरी परिस्थितियाँ आती-जाती रहती हैं
Answer
Answer: (d) जीवन में अच्छी और बुरी परिस्थितियाँ आती-जाती रहती हैं
Question 3.
दादी माँ क्यों उदास रहती थी?
(a) गरीबी के कारण
(b) आपसी लड़ाई-झगड़े के कारण
(c) बीमारी होने के कारण
(d) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
Answer
Answer: (d) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
Question 4.
दादा ने दादी को क्या धोखा दिया?
(a) दादी माँ को बेघर करके
(b) दादी को कर्जा में डुबाकर
(c) दादी से पहले मरकर
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
Answer: (c) दादी से पहले मरकर
Question 5.
लेखक को किस बात का यकीन नहीं हो रहा था?
(a) अपनी बड़े भाई की शादी पर
(b) उनकी नौकरी जाने पर
(c) अपने दादी माँ की मृत्यु पर
(d) दादी का कंगन बिक जाने पर
Answer
Answer: (c) अपने दादी माँ की मृत्यु पर
(5)
मझे लगता है जैसे क्वार के दिन आ गए हैं। मेरे गाँव के चारों ओर पानी ही पानी हिलोरें ले रहा है। दर के सिवान से बहकर आए हुए मोथा और साईं की अधगली घासें, घेऊर और बनप्याज की जड़ें तथा नाना प्रकार की बरसाती घासों के बीज, सूरज की गरमी में खौलते हुए पानी में सड़कर एक विचित्र गंध छोड़ रहे हैं। रास्तों में कीचड़ सूख गया है और गाँव के लड़के किनारों पर झागभरे जलाशयों में धमाके से कूद रहे हैं। अपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं। आषाढ़ में आम और जामुन न मिलें, चिंता नहीं, अगहन में चिउड़ा और गुड़ न मिले दुख नहीं, चैत के दिनों में लाई के साथ गुड़ की पट्टी न मिले, अफ़सोस नहीं, पर क्वार के दिनों में इस गंधपूर्ण झागभरे जल में कूदना न हो तो बड़ा बुरा मालूम होता है।
Question 1.
इस गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
Answer
Answer: पाठ का नाम- दादी माँ, लेखक का नाम- शिवप्रसाद सिंह।
Question 2.
क्वार के दिन आते ही लेखक को क्या लगने लगता है ?
Answer
Answer: क्वार के दिन आते ही लेखक को लगता था कि गाँव के चारों ओर पानी हिलोरें मार रहा है। नालों में मोथा व साईं की घासें, घेऊर और वनप्याज की जड़ें, सूरज की गरमी से तपते जलाशयों में सड़कर गंध छोड़ रहे हैं।
Question 3.
गाँव में क्वार के दिनों की क्या विशेषता होती है ?
Answer
Answer: गाँव में क्वार के महीने में तालाबों में भरे पानी में घास सड़ने की अजीब-सी गंध उठती है। इस झागदार पानी में नहाने का आनंद लेते हैं।
Question 4.
क्वार के दिनों में सिवान (नाले) के पानी में क्या-क्या बहकर आता था?
Answer
Answer: क्वार के दिनों में सिवान (नाले) में मोथा और साईं की अधगली घासें, घेऊर और बनप्याज की जड़ें व अनेक किस्म की घासों के बीज बहकर आते थे।
Question 5.
लेखक को क्या बुरा लगता था?
Answer
Answer: लेखक को तालाब के झाग भरे पानी में न नहा पाना बुरा लगता था।
(6)
दिन में मैं चादर लपेटे सोया था। दादी माँ आईं, शायद नहाकर आई थीं, उसी झागवाले जल में। पतले-दुबले स्नेह-सने शरीर पर सफ़ेद किनारीहीन धोती, सन-से सफ़ेद बालों के सिरों पर सद्यः टपके हुए जल की शीतलता। आते ही उन्होंने सर, पेट छुए। आँचल की गाँठ खोल किसी अदृश्य शक्तिधारी के चबूतरे की मिट्टी मुँह में डाली, माथे पर लगाई। दिन-रात चारपाई के पास बैठी रहतीं, कभी पंखा झलतीं, कभी जलते हुए हाथ-पैर कपड़े से सहलाती, सर पर दालचीनी का लेप करतीं और बीसों बार छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं।
Question 1.
कौन, क्यों चादर लपेटे सोया था?
Answer
Answer: लेखक चादर लपेटे सोया था, क्योंकि वह झागवाले पानी में नहाया था और उसे बुखार था, इसलिए वह चादर लपेटे सोया था।
Question 2.
लेखक ने दादी माँ की छवि का वर्णन किस रूप में किया है?
Answer
Answer: लेखक ने दादी माँ की छवि का वर्णन दुबली-पतली रूप में किया है। वह बिना किनारी वाली सफ़ेद धोती पहनती थीं, उनके बाल सफ़ेद हो चुके थे। वह स्नेह एवं ममता की मूर्ति थीं।
Question 3.
दादी ने आते ही क्या किया?
Answer
Answer: दादी माँ ने आते ही लेखक का सिर और पैर छुआ। आँचल की गाँठ खोलकर किसी शक्तिधारी चबूतरे की थोड़ी मिट्टी मुँह में डाली और थोड़ी माथे पर लगाई।
Question 4.
वे चारपाई के पास बैठकर क्या करती?
Answer
Answer: दादी चारपाई के पास बैठकर कभी पंखा से हवा करती, कभी हाथ-पैर को कपड़े से सहलाती, कभी सिर पर दालचीनी का लेप करती और कभी हाथ से छूकर बुखार का अंदाजा लगाती।
Question 5.
दादी माँ अंधविश्वासी थीं, स्पष्ट कीजिए।
Answer
Answer: जब स्नान कर दादी माँ अपने आँचल में शक्तिधारी चबूतरे की मिट्टी लाई थी, जिसे उन्होंने लेखक के मुँह में डाला और सिर पर लगाया ताकि बीमार लेखक शीघ्र स्वस्थ हो जाए। इससे पता चलता है कि दादी माँ अंधविश्वासी थीं।
(7)
किशन के विवाह के दिनों की बात है। विवाह के चार-पाँच रोज़ पहले से ही औरतें रात-रातभर गीत गाती हैं। विवाह की रात को अभिनय भी होता है। यह प्रायः एक ही कथा का हुआ करता है, उसमें विवाह से लेकर पुत्रोत्पत्ति तक के सभी दृश्य दिखाए जाते हैं-सभी पार्ट औरतें ही करती हैं। मैं बीमार होने के कारण बारात में न जा सका। मेरा ममेरा भाई राघव दालान में सो रहा था (वह भी बारात जाने के बाद पहुँचा था)। औरतों ने उस पर आपत्ति की।
Question 1.
किसकी शादी की बात का उल्लेख है?
Answer
Answer: लेखक के बड़े भैया किशन की शादी का उल्लेख है।
Question 2.
गाँव में विवाह के समय क्या रिवाज़ था?
Answer
Answer: गाँव में यह प्रथा थी कि विवाह के चार-पाँच दिन पहले से ही औरतें रात-रातभर गीत गाती थी व शादी की रात अभिनय करती थी। यह एक प्रकार की कथा होती थी जिसमें विवाह से पुत्र की प्राप्ति तक दृश्य दिखाए जाते थे। ये सभी अभिनय महिलाओं द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।
Question 3.
दालान में कौन सो रहा था और क्यों ?
Answer
Answer: बाहर दालान में लेखक का ममेरा भाई सो रहा था, क्योंकि वह बारात जाने के बाद पहुंचा।
Question 4.
लेखक और उसका ममेरा भाई बारात में क्यों नहीं गए?
Answer
Answer: लेखक बीमार होने के कारण व उसका ममेरा भाई देर से आने के कारण बारात में न जा सका।
Question 5.
‘पुत्रोत्पत्ति’ का संधि-विच्छेद कीजिए।
Answer
Answer: पुत्रोत्पत्ति = पुत्र + उत्पत्ति।
(8)
दिन काफ़ी चढ़ आया है। पास के लंबे खजूर के पेड़ से उड़कर एक कौआ अपनी घिनौनी काली पाँखें फैलाकर मेरी खिड़की पर बैठ गया। हाथ में अब भी किशन भैया का पत्र काँप रहा है। काली चींटियों-सी कतारें धूमिल हो रही हैं। आँखों पर विश्वास नहीं होता। मन बार-बार अपने से ही पूछ बैठता है-‘क्या सचमुच दादी माँ नहीं रहीं?’
Question 1.
लेखक के घर की खिड़की पर कौन आकर बैठ गया?
Answer
Answer: लेखक की खिड़की पर कौआ आकर बैठ जाता था।
Question 2.
लेखक को क्या अपशकुन लगा?
Answer
Answer: लेखक को कौए का पंख फैलाकर खिड़की पर बैठना अपशकुन लगता था।
Question 3.
लेखक के हाथ में पत्र क्यों काँप रहा था?
Answer
Answer: लेखक के हाथ में जो पत्र था उसमें दादी की मृत्यु का संदेश था, इसलिए लेखक का हाथ कांप रहा था।
Question 4.
लेखक को किस पर विश्वास नहीं होता?
Answer
Answer: लेखक को दादी माँ की मृत्यु पर विश्वास नहीं हो रहा था।
Question 5.
‘पाँख’ शब्द कैसा है?
Answer
Answer: ‘पाँख’ शब्द तद्भव है।