Class 3 Hindi Chapter 9 Worksheet प्रकृति पर्व फूलदेई
प्रकृति पर्व फूलदेई Class 3 Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) जानकी को अपने मित्रों के साथ कहाँ जाना था ?
(क) घूमने के लिए
(ख) फूलदेई पर्व के लिए
(ग) खेलने के लिए
(घ) विद्यालय के लिए
उत्तर :
(ख) फूलदेई पर्व के लिए
(ii) चैत्र ऋतु आते ही क्या होता है ?
(क) पहाड़ियों पर बर्फ जमने लगती है।
(ख) पहाड़ बर्फ से ढक जाते हैं।
(ग) सर्दियों के ठंडे दिन बीत जाते हैं।
(घ) सर्दियाँ प्रारंभ हो जाती हैं।
उत्तर :
(ग) सर्दियों के ठंडे दिन बीत जाते हैं।
(iii) बच्चों की टोली को क्या कहा जाता है?
(क) फुलवारी
(ख) फ्योंली
(ग) बुरांस
(घ) फुलारी
उत्तर :
(घ) फुलारी
(iv) बच्चों की टोली प्रत्येक घर के मुख्य द्वार पर क्या डालती है?
(क) अक्षत
(ख) फूल
(ग) अक्षत और चावल
(घ) अक्षत और फूल
उत्तर :
(घ) अक्षत और फूल
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) जानकी नहाकर छोटी डलिया लेकर फूल चुनने के लिए निकल गई।
उत्तर :
(✓)
(ii) चैत्र के महीने में उत्तराखंड के सुंदर पहाड़ों से फूल झड़ जाते हैं।
उत्तर :
(✗)
(iii) सभी घरों में फुलारी आने की तैयारी की जाती है।
उत्तर :
(✓)
(iv) फुलारी को चावल, गुड़ और भेंट में पैसे दिए जाते हैं।
उत्तर :
(✓)
(v) फूलदेई का त्योहार उत्तराखंड में मनाया जाता है।
उत्तर :
(✓)
प्रश्न 3.
दिए गए वाक्यों को कहानी के अनुसार क्रम में लगाइए।
(i) जानकी और उसके मित्रों ने कई प्रकार के फूल डलिया में इकट्ठे कर लिए।
(ii) घरों की देहली को गोबर – मिट्टी से लीपकर तैयार किया जाता है।
(iii) सबके घरों में अन्न के भंडार भरे रहें ।
(iv) सभी हाथ में छोटी-छोटी डलिया लेकर जंगल की ओर निकल गए।
(v) फूलदेई त्योहार चैत्र मास की संक्रांति के दिन मनाया जाता है।
उत्तर :
(i) 4
(ii) 5
(iii) 1
(iv) 3
(v) 2
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) फूलदेई क्या है?
_________________________________
उत्तर :
फूलदेई उत्तराखंड का प्रसिद्ध त्योहार है।
(ii) फुलारी द्वारा गाए जाने वाले गीत का क्या अर्थ है ?
_________________________________
उत्तर :
फुलारी द्वारा गाए जाने वाले गीत का अर्थ है- आपकी देहली फूलों से भरी रहें। मंगलकारी हों। सबको क्षमा प्रदान करें। सबकी रक्षा करें। देहली और घर में समृद्धि बनी रहे। सबके घरों में अन्न के भंडार भरे रहें।
(iii) फूलदेई का पर्व कितने दिनों तक चलता है?
_________________________________
उत्तर :
फूलदेई का पर्व आठ दिनों से लेकर महीने भर तक चलता है।
(iv) फूलदेई पर्व किससे जुड़ने का अवसर प्रदान करता है ?
_________________________________
उत्तर :
फूलदेई पर्व लोकगीतों, मान्यताओं और परंपराओं से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।
प्रश्न 5.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
फूलदेई उत्तराखंड का एक प्रसिद्ध त्योहार है । यह त्योहार बच्चों द्वारा मनाया जाता है, इसलिए इसे ‘बाल पर्व’ भी कहा जाता है। यह चैत्र मास की संक्रांति के दिन मनाया जाता है। चैत्र मास हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है। फूलदेई वसंत ऋतु आगमन का प्रतीक है।
(i) फूलदेई पर्व को ‘बाल पर्व’ क्यों कहा जाता है ?
_________________________________
उत्तर :
फूलदेई पर्व बच्चों द्वारा मनाया जाता है, इसलिए इसे ‘बाल पर्व’ कहा जाता है।
(ii) चैत्र माह का कौन-सा महीना होता है?
_________________________________
उत्तर :
चैत्र माह हिंदू नववर्ष का पहला महीना होता है।
(iii) फूलदेई किसका प्रतीक है?
_________________________________
उत्तर :
फूलदेई वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।
(iv) विलोम शब्द लिखिए।
(क) दिन __________
(ख) पहला __________
उत्तर :
(क) रात
(ख) अंतिम / आखिरी
(v) गद्यांश से दो संज्ञा शब्द छाँटकर लिखिए।
(क) __________
(ख) __________
उत्तर :
(क) बच्चों
(ख) उत्तराखंड
भाषा की बात
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।
उत्तर :
शब्द | अर्थ |
(i) डलिया | (i) टोकरी |
(ii) आगमन | (ii) आना |
(iii) अक्षत | (iii) चावल |
(iv) देहली | (iv) दहलीज |
(v) समृद्धि | (v) समृद्ध होना |
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए एक शब्द के अनेक शब्द लिखिए।
उत्तर :
एक | अनेक |
(i) क्षेत्र | (i) क्षेत्रों |
(ii) परंपरा | (ii) परंपराओं |
(iii) मित्र | (iii) मित्रों |
(iv) सर्दी | (iv) सर्दियों |
(v) पहाड़ी | (v) पहाड़ियों |
प्रश्न 3.
ध्यानपूर्वक पढ़िए, समझिए एवं लिखिए।
ऊपर दिए गए चित्र में शिक्षक पूजा से प्रश्न पूछ रहे हैं। पूजा उत्तर देते हुए अपने और अपने मित्रों के बारे में बता रही है। इन दोनों उदाहरणों में पूर्ण विराम (|), अल्प विराम (,) और प्रश्नवाचक चिह्न (?) का प्रयोग किया गया है।
नीचे दिए गए वाक्यों में इन विराम चिह्नों का उपयोग करके पुनः लिखिए।
गरिमा को फल खाना बहुत पसंद है वह अपने मित्र गौरव दीपक ममता और नवजोत को भी फल खाने की सलाह देती है क्या अपको भी फल खाना पसंद है
_____________________________________________________________________
_____________________________________________________________________
_____________________________________________________________________
_____________________________________________________________________
उत्तर :
गरिमा को फल खाना बहुत पसंद है। वह अपने मित्र गौरव, दीपक, ममता और नवजोत को भी फल खाने की सलाह देती है। क्या आपको भी फल खाना पसंद है ?
सोचिए व लिखिए
प्रश्न 1.
कल्पना कीजिए एक दिन आप उद्यान में गए वहाँ आपको एक वृक्ष पर तितली, चिड़िया व गिलहरी एक साथ दिखाई दीं वहीं पास में बच्चे भी खेल रहे हैं । तितली, चिड़िया व गिलहरी बच्चों को खेलते हुए देख रही हैं । सोचकर लिखिए कि वे तीनों आपस में क्या बातचीत कर रहे होंगे।
_____________________________________________________________________
_____________________________________________________________________
_____________________________________________________________________
_____________________________________________________________________
उत्तर :
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
फूलदेई के दिन घरों को स्वच्छ करके मुख्य द्वार की देहली को गोबर – मिट्टी से लीपकर तैयार किया जाता है। आप अपने घर को त्योहारों के लिए सजाने हेतु किन-किन वस्तुओं का प्रयोग करते हैं तथा उस दिन कौन-कौन से कार्य प्रमुख रूप से करते हैं?