We have compiled MCQ Questions for Class 12 Hindi Antra with Answers Class 12 Hindi Antra Chapter 12 MCQ Questions – Ghananand Ke Kavitt / Savaiya Class 12 MCQ to check students’ analytical skills.
Class 12 Hindi Chapter 12 MCQ Questions Antra – प्रेमघन की छायास्मृति Class 12 MCQ
पठित गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए –
वे लोगों को प्रायः बनाया करते थे इससे उनसे मिलने वाले लोग भी उन्हें बनाने की क्रिक्र में रहा करते थे। मिर्जापुर में पुरानी परिपाटी के एक बहुत ही प्रतिभाशाली कवि रहते थे, जिनका नाम था-वामनाचार्यगिरि। एक विन वे सड़क पर चौषरी साहब के ऊपर एक कविता जोड़ते चले जा रहे थे। अंतिम चरण रह गया था कि चौधरी साइब अपने बरामवे में कंषों पर बाल छिटकाए खंभे के सहारे खड़े विखाई पड़े। चट कविल्त पूरा हो गया और वामनजी ने नीचे से वह कवित्त ललकारा, जिसका अंतिम अंश था-‘ “खंभा टेकि खड़ी जैसे नारि मुगलाने की।”
Question 1.
‘वे लोगों को प्रायः बनाया करते थे।’ पंक्ति में ‘वे’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
(क) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(ख) प्रेमचंद
(ग) बदरीनारायण चौधरी
(घ) प्रतापनारायण मिश्र
Answer:
(ग) बदरीनारायण चौधरी
Question 2.
‘वामनाचार्यगिरि’ कौन थे?
(क) प्राचीन कविता के एक प्रतिभाशाली कवि
(ख) प्रतिभाशाली अनुवादक
(ग) आधुनिक काल के महान लेखक
(घ) छायावादी काल के एक व्यंग्य लेखक
Answer:
(क) प्राचीन कविता के एक प्रतिभाशाली कवि
Question 3.
वामनाचार्यिगिरि किन पर कविता कौन बना रहे थे?
(क) रामचंद्र शुक्ल
(ख) चौधरी साहब
(ग) पं० लक्ष्मीनारायण
(घ) प्रतापनारायण मिश्र
Answer:
(ख) चौधरी साहब
Question 4.
कंधों पर ब्राल छिटकाए खंभे के सहारे कौन खड़े दिखाई पड़े?
(क) चौधरी साहब
(ख) पंडित जी
(ग) शुक्ल जी
(घ) अजनबी
Answer:
(क) चौधरी साहब
Question 5.
“‘खंभा टेकि खड़ी जैसे नारि मुगलाने की।” यह काव्य-उक्ति चौधरी साहब के लिए किसने कहा?
(क) गिरि जी
(ख) वामन जी
(ग) शुक्ल जी
(घ) किसी आलोचक
Answer:
(ख) वामन जी
पाठें पर आधारित बहुदिकल्पी प्रश्नोत्तर
विए गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्पों का चयन कीजिए –
Question 1.
लेखक की मंडली में ‘निस्संदेह’ शब्द का प्रयोग लोगों को अनोखा क्यों लगता था?
(क) ‘निस्संदेह’ का अर्थ नहीं समझने के कारण
(ख) हिंदी नहीं जानने के कारण
(ग) बार-बार इस शब्द का प्रयोग करने के कारण
(घ) अधिकतर कचहरी के लोग रहने के कारण
Answer:
(ग) बार-बार इस शब्द का प्रयोग करने के कारण
Question 2.
चौधरी साहब के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(क) चौधरी साहब के लंबे-लंबे बाल कंधों पर बिखरे रहते थे।
(ख) उनकी प्रत्येक अदा से रियासत, तबीयतदारी और अमीरी झलकती थी।
(ग) उनके संवाद् बहुत रोचक और रसीले होते थे।
(घ) वे नौकरी के साथ भेदभाव करते थे।
Answer:
(घ) वे नौकरी के साथ भेदभाव करते थे।
Question 3.
‘लता प्रतान के बीच एक मूर्ति दिखाई पड़ी’ के आधार पर ‘मूर्ति’ से क्या आशय है?
(क) चौधरी साहब साक्षात रूप में
(ख) चौधरी साहब अपनी मूर्ति के रूप में
(ग) पंडित केदारनाथ मूल मूर्ति के रुप में
(घ) भारतेंदु जी अपने मूल रूप में
Answer:
(क) चौधरी साहब साक्षात रूप में
Question 4.
लेखक रामचंद्र शुक्ल को किस आयु में लेखकों की मंडली मिल गई थी?
(क) सोलह वर्ष की आयु में
(ख) बीस वर्ष की आयु में
(ग) दस वर्ष की आयु में
(घ) पच्चीस वर्ष की आयु में
Answer:
(क) सोलह वर्ष की आयु में
Question 5.
मिर्जापुर आने पर रामचंद्र शुक्ल को किस सुप्रसिद्ध कवि के रहने के बारे में सूचना मिली?
(क) पंडित केदारनाथ
(ख) चौधरी बद्री नारायण चौधरी
(ग) भगवानदास
(घ) काशी प्रसाद
Answer:
(ख) चौधरी बद्री नारायण चौधरी