Baigani Jojo Class 2 Worksheet
Baigani Jojo Class 2 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए ।
(i) जोजो कौन था ?
(क) कुत्ता
(ख) बकरी
(ग) खरगोश
(घ) चूहा
उत्तर :
(क) कुत्ता
(ii) जोजो कहाँ सो रहा था?
(क) पेड़ के नीचे
(ख) घर के बाहर
(ग) बरामदे में
(घ) पेड़ के ऊपर
उत्तर :
(क) पेड़ के नीचे
(iii) आकाश में धीरे-धीरे कौन चल रहा था ?
(क) पक्षी
(ख) चाँद
(ग) बादल
(घ) सूरज
उत्तर :
(ग) बादल
(iv) गुब्बारा किस रंग का था ?
(क) पीले रंग का
(ख) लाल रंग का
(ग) हरे रंग का
(घ) सफेद रंग का
उत्तर :
(ख) लाल रंग का
प्रश्न 2.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) जोजो किस रंग का कुत्ता था?
_____________________________
उत्तर :
जोजो सफेद रंग का कुत्ता था।
(ii) जोजो ने कौए से क्या पूछा?
_____________________________
उत्तर :
कौए कौए, क्या तुमने दिए मुझे बैंगनी धब्बे ?
(iii) जोजो को बैंगनी धब्बे किसने दिए ?
_____________________________
उत्तर :
जोजो को बैंगनी धब्बे जामुन ने दिए।
प्रश्न 3.
सोचकर बताइए ।
(i) जोजो पहले किसके पास गया ?
_____________________________
उत्तर :
बादल
(ii) दूसरी बार जोजो किसके पास गया?
_____________________________
उत्तर :
सूरज
(iii) तीसरी बार जोजो किसके पास गया?
_____________________________
उत्तर :
कौए
(iv) चौथी बार जोजो किसके पास गया?
_____________________________
उत्तर :
गुब्बारे
(v) अंत में जोजो किसके पास गया?
_____________________________
उत्तर :
घास
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 4.
कहानी में आए शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(i) भौं-भौं – _____________________________
(ii) ऊँ, ऊँ, ऊँ! – _____________________________
(iii) टप टप टप ! – _____________________________
उत्तर :
बैंगनी जोजो Worksheet