Hawa Class 1 Worksheet
Hawa Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) साँय – साँय कौन चली?
(क) हवा
(ग) पेड़
(ख) बकरी
(घ) मुन्नी
उत्तर :
(क) हवा
(ii) हवा कहाँ चल रही थी?
(क) आगे-पीछे
(ख) ऊपर-नीचे
(ग) ऊपर-ऊपर
(घ) नीचे-नीचे
उत्तर :
(ख) ऊपर-नीचे
(iii) मुन्नी को छेड़कर हवा कहाँ चढ़ गई ?
(क) सिर पर
(ख) पेड़ पर
(ग) आसमान पर
(घ) छत पर
उत्तर :
(ख) पेड़ पर
(iv) हवा को पकड़कर मुन्नी किसमें ले जाएगी?
(क) बॉक्स में
(ख) फुग्गे में
(ग) कैमरे में
(घ) हाथों में
उत्तर :
(ख) फुग्गे में
प्रश्न 2.
दिए गए शब्दों से कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
(i) मुन्नी बोली ________, हवा ________ बस कर।
(ii) ऊपर ________ दाएँ ________ हवा चली साँय-साँय।
(iii) हाथ नहीं ________ दूर मैं ________ जाऊँगी।
उत्तर :
(i) मुन्नी बोली हँसकर, हवा रानी बस कर।
(ii) ऊपर नीचे दाएँ बाएँ हवा चली साँय-साँय ।
(iii) हाथ नहीं आऊँगी, दूर मैं उड़ जाऊँगी।
प्रश्न 3.
कविता में आए शब्दों को छाँटकर अलग लिखिए।
उत्तर :
मुन्नी, रानी, फुग्गे, उड़, हँसकर,
देखिए और लिखिए
प्रश्न 4.
चित्र को देखकर बताइए कि मुन्नी के बाईं ओर, दाईं ओर, उसके आगे और उसके पीछे क्या-क्या दिख रहा है?
(i) मुन्नी के दाईं ओर ________________
(ii) मुन्नी के बाईं ओर ________________
(iii) मुन्नी के आगे ________________
(iv) मुन्नी के पीछे ________________
उत्तर :