Check the below MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers Chapter 1 माँ, कह एक कहानी MCQ Questions were prepared based on the latest exam pattern.
Students can also read NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 1 Questions and Answers at LearnInsta.
Class 7 Hindi Chapter 1 MCQ माँ, कह एक कहानी
माँ, कह एक कहानी Class 7 MCQ
माँ, कह एक कहानी MCQ Questions with Answers
दिए गए काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर दीजिए-
1 “माँ, कह एक कहानी । “
“बेटा, समझ लिया क्या
तूने मुझको अपनी नानी ?”
” कहती है मुझसे यह चेटी,
तू मेरी नानी की बेटी!
कह माँ, कह, लेटी ही लेटी,
राजा था या रानी ?
राजा था या रानी?
माँ, कह एक कहानी । (पृष्ठ 1)
शब्दार्थ : चेटी- दासी ।
भावार्थ – एक दिन राहुल ( गौतम बुद्ध का पुत्र) अपनी माँ से आग्रह करता है कि माँ मुझे कहानी सुनाओ। माँ यशोधरा राहुल से कहती हैं कि क्या तूने मुझे अपनी नानी समझ लिया है? राहुल कहता है कि मुझे यह दासी कहती है कि तू मेरी नानी की बेटी है। माँ तुम लेटे-लेटे ही कहानी सुना दो। चाहे वह राजा की हो या रानी की ।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
बेटा माँ से क्या अनुरोध करता है?
(क) खेलने का
(ख) कहानी सुनाने का
(ग) खाना बनाने का
(घ) बाज़ार ले जाने का
उत्तर :
(ख) कहानी सुनाने का
प्रश्न 2.
माँ बेटे से क्या पूछती हैं?
(क) क्या तुम खेलने जाना चाहते हो?
(ख) क्या तुमने खाना खाया ?
(ग) क्या तुम मुझे अपनी नानी समझते हो ?
(घ) क्या तुम सोना चाहते हो ?
उत्तर :
(ग) क्या तुम मुझे अपनी नानी समझते हो ?
प्रश्न 3.
इस संवाद में माँ का भाव कैसा है?
(क) क्रोधित
(ख) उदास
(ग) हास्यपूर्ण
(घ) भयभीत
उत्तर :
(ग) हास्यपूर्ण
प्रश्न 4.
कविता की शुरुआत किससे होती है ?
(क) माँ की कहानी से
(ख) बेटे के आग्रह से
(ग) नानी के आगमन से
(घ) राजा की कथा से
उत्तर :
(ख) बेटे के आग्रह से
प्रश्न 5.
बेटा किस प्रकार की कहानी सुनना चाहता है ?
(क) राजा या रानी की
(ख) जानवरों की
(ग) परियों की
(घ) युद्ध की
उत्तर :
(क) राजा या रानी की
2. ” तू है हठी मानधन मेरे,
सुन, उपवन में बड़े सबेरे,
तात भ्रमण करते थे तेरे,
जहाँ, सुरभि मनमानी।”
“जहाँ सुरभि मनमानी ?
हाँ, माँ, यही कहानी । ” (पृष्ठ 1-2)
शब्दार्थ : हठी – जिद्दी । मानधन -अभिमानी ( सम्मान रूप में प्रयुक्त)। सबेरे – सुबह । तात- पिता । भ्रमण – घूमना ।
भावार्थ – माँ यशोधरा प्यार से कहती हैं कि हे मेरे जिद्दी अभिमानी पुत्र ! तू बहुत हठ करता है, तो सुन, एक दिन तेरे पिता सुबह-सवेरे बगीचे में घूमने गए। वहाँ चारों ओर सुगंधित हवा बह रही थी, तभी राहुल कह उठता है कि हाँ माँ! मुझे यही कहानी सुननी है।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
माँ बेटे को क्या कहती हैं?
(क) समझदार
(ख) हठी
(ग) शांत
(घ) आलसी
उत्तर :
(ख) हठी
प्रश्न 2.
‘तात’ शब्द का अर्थ क्या है?
(क) भाई
(ख) पिता
(ग) मित्र
(घ) गुरु
उत्तर :
(ख) पिता
प्रश्न 3.
पिता कहाँ भ्रमण करते थे ?
(क) नदी किनारे
(ख) बाजार में
(ग) उपवन में
(घ) मंदिर में
उत्तर :
(ग) उपवन में
प्रश्न 4.
उपवन की कौन-सी विशेषता मन को भाती थी?
(क) पक्षियों की चहचहाहट
(ख) फूलों की सुगंध
(ग) हरियाली
(घ) झरने की ध्वनि
उत्तर :
(ख) फूलों की सुगंध
प्रश्न 5.
बेटा माँ से क्या कहता है?
(क) माँ यही कहानी सुनाओ।
(ख) माँ जंगल की कहानी सुनाओ।
(ग) माँ कहानी अच्छी नहीं है।
(घ) माँ मुझे अब कहानी नहीं सुननी ।
उत्तर :
(क) माँ यही कहानी सुनाओ।
3.”वर्ण वर्ण के फूल खिले थे,
झलमल कर हिम-बिंदु झिले थे,
हलके झोंके हिले-मिले थे,
लहराता था पानी ।
‘लहराता था पानी ?
हाँ, हाँ, यही कहानी । ” (पृष्ठ 2)
शब्दार्थ : वर्ण वर्ण- रंग-बिरंगे । झलमल – चमक-दमक । हिम- बिंदु – ओस की बूँदें ।
भावार्थ – बगीचे में चारों ओर रंग-बिरंगे, फूल खिले थे। उन पर ओस की बूँदें झिलमिला रही थीं। फूलों की सुगंध से परिपूर्ण हवा के हल्के-हल्के झोंके बह रहे थे और तालाबों में पानी लहरा रहा था। इतना सुनते ही राहुल कह उठता है कि हाँ माँ! मुझे यही कहानी सुननी है ।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
उपवन में किस प्रकार के फूल खिले थे ?
(क) एक ही रंग
(ख) रंग-बिरंगे
(ग) बिना रंग के
(घ) मुरझाए हुए
उत्तर :
(ख) रंग-बिरंगे
प्रश्न 2.
‘हिम-बिंदु’ का अर्थ क्या है?
(क) बर्फ़ के टुकड़े
(ख) ओस की बूँदें
(ग) पानी की बूँदें
(घ) पसीने की बूँदें
उत्तर :
(ख) ओस की बूँदें
प्रश्न 3.
उपवन में हवा के झोंके कैसे बह रहे थे?
(क) तेज
(ख) गरम-गरम
(ग) हल्के-हल्के
(घ) ठंडे-ठंडे
उत्तर :
(ग) हल्के-हल्के
प्रश्न 4.
उपवन के पास क्या लहरा रहा था?
(क) झील का जल
(ख) नदी का जल
(ग) तालाब का जल
(घ) समुद्र का जल
उत्तर :
(ग) तालाब का जल
प्रश्न 5.
‘झलमल’ शब्द का अर्थ क्या है?
(क) झिलमिलाना
(ग) उज्ज्वल
(ख) सुंदर
(घ) सफेद
उत्तर :
(क) झिलमिलाना
4 ” गाते थे खग कल कल स्वर से,
सहसा एक हंस ऊपर से,
गिरा, बिद्ध होकर खर-शर से,
हुई पक्ष की हानी ! “
” हुई पक्ष की हानी ?
करुणा-भरी कहानी ! ” (पृष्ठ 2)
शब्दार्थ : खग – पक्षी । कल कल स्वर – मधुर आवाज़ । सहसा – अचानक । बिद्ध – घायल । खर- नुकीला । शर- तीर। पक्ष-पंख।
भावार्थ- पक्षी कल-कल की आवाज़ करते हुए गा रहे थे। उसी समय अचानक नुकीले तीर से घायल होकर एक हंस नीचे गिरा । उसके पंख घायल हो गए थे। यह बहुत करुणा भरी कहानी थी।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘खग’ शब्द का अर्थ क्या है?
(क) पशु
(ख) पक्षी
(ग) फूल
(घ) वृक्ष
उत्तर :
(ख) पक्षी
प्रश्न 2.
पक्षी किस प्रकार गा रहे थे?
(क) धीरे-धीरे
(ख) तेज स्वर में
(ग) नुकीले तीर से
(घ) सुई से
उत्तर :
(ग) नुकीले तीर से
प्रश्न 3.
पक्षी किससे घायल हुआ था?
(क) तलवार से
(ख) पत्थर लगने से
(ग) कल-कल स्वर में
(घ) रोते हुए
उत्तर :
(ग) कल-कल स्वर में
प्रश्न 4.
कौन – सा पक्षी तीर से घायल हुआ?
(क) कबूतर
(ख) हंस
(ग) तोता
(घ) मैना
उत्तर :
(ख) हंस
प्रश्न 5.
‘करुणा-भरी’ कहानी का क्या अर्थ है ?
(क) कोमल भावों वाली
(ख) भावपूर्ण
(ग) दया भाव वाली
(घ) दिए गए सभी
उत्तर :
(घ) दिए गए सभी
5. ‘चौंक उन्होंने उसे उठाया,
नया जन्म-सा उसने पाया ।
इतने में आखेटक आया,
लक्ष्य-सिद्धि का मानी । “
” लक्ष्य – सिद्धि का मानी ?
कोमल-कठिन कहानी!” (पृष्ठ 2)
शब्दार्थः चौंक – अचानक एकदम। आखेटक- शिकारी । लक्ष्य – सिद्धि – उद्देश्य को प्राप्त करना। कोमल- भावुक ।
भावार्थ – तेरे पिता ने चौंककर उस पक्षी को उठा लिया। पक्षी को आभास हुआ कि उसने नया जीवन प्राप्त किया है। थोड़ी ही देर में शिकारी अपने अचूक निशाने पर खुश होता हुआ आ पहुँचा। उसे अपने लक्ष्य को पूरा करने पर बहुत घमंड था । यह कहानी भावुक और कठोर भावनाओं वाली है।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
राहुल के पिता ने किसे उठाया?
(क) राहुल को
(ख) बगीचे में पड़े फूल को
(ग) कौए को
(घ) घायल हंस को
उत्तर :
(घ) घायल हंस को
प्रश्न 2.
राहुल के पिता ने हंस को क्यों उठा लिया?
(क) वह घायल अवस्था में था।
(ख) उन्हें हंस बहुत प्रिय थे।
(ग) वे पक्षियों से बहुत प्रेम करते थे।
(घ) वे दयालु स्वभाव के थे।
उत्तर :
(क) वह घायल अवस्था में था।
प्रश्न 3.
पक्षी के मन में क्या भाव आया?
(क) उसे नया जीवन मिल जाएगा।
(ख) वह अब नहीं बचेगा।
(ग) अब आखेटक उसे अपना भोजन बना लेगा ।
(घ) अब वह कभी उड़ नहीं पाएगा।
उत्तर :
(क) उसे नया जीवन मिल जाएगा।
प्रश्न 4.
अचानक कौन आ गया?
(क) रानी
(ख) आखेटक
(ग) राहुल
(घ) हंस का मित्र
उत्तर :
(ख) आखेटक
प्रश्न 5.
आखेटक को किस बात का घमंड था ?
(क) अपने अचूक निशाने पर
(ख) हंस को घायल करने पर
(ग) अपना उद्देश्य सिद्ध करने पर
(घ) दिए गए सभी
उत्तर :
(घ) दिए गए सभी
6. “माँगा उसने आहत पक्षी,
तेरे तात किंतु थे रक्षी ।
तब उसने, जो था खगभक्षी-
हठ करने की ठानी।”
” हठ करने की ठानी ?
अब बढ़ चली कहानी । ‘ (पृष्ठ 2)
शब्दार्थ : : आहत – चोट से घायल । खगभक्षी – पक्षियों को मारकर खाने वाला। हठ-जिद्द ।
भावार्थ- आखेटक ने आते ही घायल पक्षी पर अधिकार जताना चाहा, लेकिन तुम्हारे पिता उसकी रक्षा करने वाले थे। तब मांस खाने वाला वह शिकारी उसे वापस लेने की जिद्द करने लगा। इस प्रकार कहानी आगे बढ़ने लगी।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
कहानी के अनुसार शिकारी ने पक्षी किससे माँगा?
(क) राजा से
(ख) राहुल के पिता से
(ग) राहुल से
(घ) बगीचे के माली से
उत्तर :
(ख) राहुल के पिता से
प्रश्न 2.
राहुल के पिता ने हंस को किसका बताया?
(क) रानी का
(ख) शिकारी का
(ग) अपना
(घ) सेवक का
उत्तर :
(ग) अपना
प्रश्न 3.
शिकारी ने हंस को किसका बताया?
(क) राजा का
(ख) अपना
(ग) शिकारी का
(घ) सेवक का
उत्तर :
(ख) अपना
प्रश्न 4.
शिकारी ने क्या हठ किया?
(क) पक्षी उसी का है।
(ख) वह राहुल के पिता को न्यायालय लेकर जाएगा।
(ग) राहुल के पिता से हठ करने लगा कि उसे क्षमा कर दिया जाए।
(घ) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :
(क) पक्षी उसी का है।
प्रश्न 5.
हंस किस दशा में था?
(क) स्वस्थ
(ख) घायल
(ग) कमज़ोर
(घ) हष्ट-पुष्ट
उत्तर :
(ख) घायल
7. ” हुआ विवाद सदय – निर्दय में,
उभय आग्रही थे स्वविषय में,
गई बात तब न्यायालय में,
सुनी सभी ने जानी। “
“सुनी सभी ने जानी ?
व्यापक हुई कहानी । ” (पृष्ठ 2-3)
शब्दार्थ : विवाद – झगड़ा । सदय – दयालु । निर्दय जिसमें दया न हो। उभय दोनों । आग्रही – किसी बात पर अड़े रहना। स्वविषय- अपने विषय । व्यापक – बड़ा ।
भावार्थ – दयालु और निर्दय में कहा-सुनी होने लगी । दोनों ही अपने-अपने विषय पर तर्क कर रहे थे। जब बात राज्य के न्यायालय में गई, तब सभी लोगों ने इस कहानी को सुना, जाना और यह व्यापक हुई अर्थात प्रसिद्ध हुई ।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
विवाद किसे लेकर हुआ ?
(क) हंस को लेकर
(ख) शिकारी को लेकर
(ग) राजा को लेकर
(घ) बगीचे को लेकर
उत्तर :
(क) हंस को लेकर
प्रश्न 2.
विवाद किसके बीच हुआ?
(क) सदय और निर्दय के मध्य
(ख) राजा और रंक के मध्य
(ग) राहुल और निर्दय के मध्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(क) सदय और निर्दय के मध्य
प्रश्न 3.
बात कहाँ तक पहुँच गई ?
(क) घर तक
(ख) न्यायालय तक
(ग) बाज़ार तक
(घ) लोगों तक
उत्तर :
(ख) न्यायालय तक
प्रश्न 4.
सबने यह कहानी कैसे जानी?
(क) बात पूरे समाज में फैल गई
(ख) एक के बाद एक लोग एक-दूसरे को कहने लगे
(ग) शिकारी ने सबको बता दी
(घ) (क) और (ख) दोनों।
उत्तर :
(घ) (क) और (ख) दोनों।
प्रश्न 5.
‘व्यापक’ शब्द का कौन-सा अर्थ सही नहीं है?
(क) बड़ा
(ख) फैला हुआ
(ग) छाया हुआ
(घ) गहरा
उत्तर :
(घ) गहरा
8. ” राहुल, तू निर्णय कर इसका –
न्याय पक्ष लेता है किसका ?
कह दे निर्भय, जय हो जिसका ।
सुन लूँ तेरी बानी।”
“माँ, मेरी क्या बानी ?
मैं सुन रहा कहानी। (पृष्ठ 3)
शब्दार्थ : निर्णय- फैसला । न्याय – निष्पक्ष कार्य की पुष्टि करना । निर्भय – बिना डर के । बानी – बात ।
भावार्थ- यशोधरा राहुल से कहती है, बेटा, तू ही इसका निर्णय कर कि न्याय किसकी तरफ़ होना चाहिए। तू निर्भय होकर बता कि जीत किसकी होनी चाहिए? मैं तुम्हारा भी न्याय सुन लूँ। राहुल कहता है कि माँ, मैं क्या कहूँ। मैं तो कहानी सुन रहा हूँ।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
माँ ने राहुल को क्या निर्णय लेने के लिए कहा ?
(क) न्याय किसके पक्ष में होना चाहिए।
(ख) माँ राहुल की नैतिकता परखना चाहती थी।
(ग) माँ देखना चाहती थी कि उसे कहानी समझ में आई या नहीं।
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(क) न्याय किसके पक्ष में होना चाहिए।
प्रश्न 2.
‘निर्णय’ शब्द का क्या अर्थ है?
(क) फैसला
(ख) चमत्कार
(ग) दंड देना
(घ) सही गलत बताना
उत्तर :
(क) फैसला
प्रश्न 3.
माँ राहुल से निर्भय होकर उत्तर देने हेतु क्यों कहती हैं?
(क) वह किसी से डरकर उत्तर न दे।
(ख) वह उसकी भावनाएँ परखना चाहती थीं।
(ग) वह सही या गलत कहने की हिम्मत कर सके।
(घ) सभी सही हैं।
उत्तर :
(घ) सभी सही हैं।
प्रश्न 4.
राहुल ने ऐसा क्यों कहा- माँ मेरी क्या बानी अर्थात मैं क्या कहूँ?
(क) राहुल कहना चाहता था कि माँ मैं क्या कहूँ?
(ख) राहुल ने तो सोचा ही नहीं था कि माँ उसी के हाथों में निर्णय सौंप देगी।
(ग) राहुल निरुत्तर था ।
(घ) राहुल को समझ नहीं आया कि माँ से क्या कहे?
उत्तर :
(ख) राहुल ने तो सोचा ही नहीं था कि माँ उसी के हाथों में निर्णय सौंप देगी।
प्रश्न 5.
राहुल माँ को क्या उत्तर देता है ?
(क) मैं तो कहानी सुन रहा हूँ ।
(ख) मैं इसका उत्तर नहीं दे सकता ।
(ग) मैं सही-गलत का निर्णय क्यों दूँ?
(घ) माँ कहानी तो मनोरंजन के लिए थी।
उत्तर :
(क) मैं तो कहानी सुन रहा हूँ ।
9. ” कोई निरपराध को मारे,
तो क्यों अन्य उसे न उबारे ?
रक्षक पर भक्षक को वारे, ?
न्याय दया का दानी ! “
“न्याय दया का दानी ?
तूने गुनी कहानी । ” (पृष्ठ 3)
शब्दार्थ : निरपराध – बिना अपराध । उबारे – निकाले / बचाए। रक्षक – रक्षा करने वाला । भक्षक – मारने वाला । न्याय – निष्पक्ष कार्य की पुष्टि करना । गुनी – जान लेना / समझ लेना ।
भावार्थ- यदि कोई अकारण बिना अपराध के किसी को मारे तो क्या दूसरे को उसकी रक्षा नहीं करनी चाहिए? मारने वाले से रक्षा करने वाला महान होता है। न्याय सदा दया का पक्ष लेता है। इस पर माँ कहती हैं कि तुमने कहानी के मर्म को ठीक से समझा है।
बहुवैकल्पिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
‘निरपराध’ का अर्थ क्या है?
(क) दोषी
(ख) निर्दोष
(ग) अपराधी
(घ) सज्जन
उत्तर :
(ख) निर्दोष
प्रश्न 2.
यदि कोई निर्दोष को मारे, तो क्या करना चाहिए?
(क) चुप रहना
(ख) उसे बचाना
(ग) उसे दंड देना
(घ) उसे छोड़ देना
उत्तर :
(ख) उसे बचाना
प्रश्न 3.
‘रक्षक पर भक्षक को वारे’ पंक्ति से आप क्या समझते हैं?
(क) रक्षक को बचाने के लिए भक्षक को नष्ट कर देना चाहिए।
(ख) यदि किसी की रक्षा करने वाला संकट में हो तो भक्षक को नष्ट करना चाहिए ।
(ग) रक्षा करने वाले की रक्षा के लिए हानि पहुँचाने वाले को नष्ट कर देना चाहिए।
(घ) दिए गए सभी ।
उत्तर :
(घ) दिए गए सभी ।
प्रश्न 4.
यह कार्य किसका प्रतीक है?
(क) अन्याय का
(ख) दया और न्याय का
(ग) क्रोध का
(घ) भय का
उत्तर :
(ख) दया और न्याय का
प्रश्न 5.
माँ ने बेटे से क्या कहा?
(क) तूने कहानी को सही सुना
(ख) तूने कहानी को सही गाया
(ग) तूने कहानी को सही समझा
(घ) तूने कहानी को सही लिखा
उत्तर :
(ग) तूने कहानी को सही समझा
हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers
Question 1.
‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ पाठ के रचयिता हैं
(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(d) महादेवी वर्मा
Answer
Answer: (c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
Question 2.
पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
(a) नल का जल
(b) वर्षा का जल
(c) नदी-झरनों का जल
(d) पिंजरे में रखी कटोरी का जल
Answer
Answer: (c) नदी-झरनों का जल
Question 3.
बंधन किसका है?
(a) स्वर्ण का
(b) श्रृंखला का
(c) स्वर्ण श्रृंखला का
(d) मनुष्य का
Answer
Answer: (c) स्वर्ण श्रृंखला का
Question 4.
लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?
(a) क्षितिज की सीमा मिल जाती
(b) साँसों की डोरी तन जाती
(c) ये दोनों बातें हो सकती थीं
(d) कुछ नहीं होता
Answer
Answer: (c) ये दोनों बातें हो सकती थीं
Question 5.
पक्षी क्यों व्यथित हैं?
(a) क्योंकि वे बंधन में हैं
(b) क्योंकि वे आसमान की ऊँचाइयाँ छूने में असमर्थ हैं
(c) क्योंकि वे अनार के दानों रूपी तारों को चुगने में असमर्थ हैं
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
(1)
हम पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे।
हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटोरी की मैदा से।
Question 1.
पक्षी किस रूप में रहना चाहते हैं?
(a) व्याकुल
(b) पिंजरे में बंद
(c) उन्मुक्त
(d) पुलकित
Answer
Answer: (c) उन्मुक्त
Question 2.
पिंजरे में रहकर पक्षी क्या नहीं कर पाएंगे?
(a) गा नहीं पाएँगे
(b) उड़ नहीं पाएंगे
(c) कुछ खा नहीं पाएँगे
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (a) गा नहीं पाएँगे
Question 3.
सोने का पिंजरा भी पक्षियों को क्यों नहीं पसंद आता है?
(a) वे तो खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं
(b) क्योंकि उनकी आज़ादी छिन जाती है
(c) क्योंकि वे कैदी के रूप में नहीं रहते
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 4.
कनक-तीलियों से टकरा-टकराकर क्या हो गया?
(a) वे आसमान में उड़ने लगेंगे
(b) पिंजरा टूट जाएगा
(c) उनके पंख टूट जाएँगे
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (c) उनके पंख टूट जाएँगे
Question 5.
‘कनक’ शब्द का अर्थ है-
(a) चाँदी
(b) पीतल
(c) सोना
(d) ताँबा
Answer
Answer: (c) सोना
Question 6.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer: कवि का नाम-शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, कविता का नाम-‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’।
Question 7.
इस काव्यांश में पक्षी अपनी क्या इच्छा प्रकट करते हैं ?
Answer
Answer: इस काव्यांश में पक्षी अपनी यह इच्छा प्रकट करते हैं कि हमें खुले आकाश में उड़ान भरने की स्वतंत्रता दी जाए।
Question 8.
पक्षी कैसे रहना पसंद करते हैं ?
Answer
Answer: खुले आसमान में उड़ान भरना पक्षियों का स्वभाव है। अतः वे स्वतंत्र रहकर जीना और उड़ना पसंद करते हैं।
Question 9.
पक्षियों के पंख कब टूट जाते हैं?
Answer
Answer: जब पक्षियों को पिंजरे में कैद कर लिया जाता है तब उनके पुलकित अथवा कोमल पंख उस पिंजरे की तीलियों से टकरा कर टूट जाते हैं। पक्षियों को सोने का पिंजरा कोई सुख नहीं दे सकता।
Question 10.
पक्षियों को कड़वी निबौरी क्यों पसंद है?
Answer
Answer: पक्षियों को कड़वी निबौरी खाना पसंद है, क्योंकि वह आज़ाद रहकर पेड़ की एक डाली से दूसरी डाली पर कूदकर अपनी परिश्रम से उन्होंने पाई है। आज़ादी में मिले इस प्राकृतिक भोजन में उनके मेहनत की मिठास घुली हुई है।
(2)
स्वर्ण-शृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले।
ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नीले नभ की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंच खोल
चुगते तारक-अनार के दाने।
Question 1.
पिंजरे में पक्षी क्या-क्या भूल जाते हैं?
(a) अपनी गति
(b) अपनी उड़ान
(c) अपनी गति-उड़ान
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
Answer: (c) अपनी गति-उड़ान
Question 2.
पक्षी क्या सपना देखते हैं?
(a) आसमान में उड़ने का
(b) वृक्ष की फुनगी पर झूलने का
(c) पिंजरा तोड़ डालने का
(d) पिंजरे से भाग जाने का
Answer
Answer: (b) वृक्ष की फुनगी पर झूलने का
Question 3.
‘फुनगी’ शब्द का अर्थ होता है-
(a) सफ़ेद फूल
(b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा
(c) लंबी टहनी
(d) ऊँची टहनी
Answer
Answer: (b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा
Question 4.
पिंजरे में कैदी पक्षियों के साथ क्या हुआ?
(a) वे बहुत दुखी हो गए
(b) उन्हें अपनी भावना दबानी पड़ी
(c) वे बंधकर जीने को मजबूर हो गए
(d) उपर्युक्त सभी कथन
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन
Question 5.
लाल किरणों-की सी चोंच से क्या तात्पर्य है?
(a) लाल चोंच
(b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच
(c) जैसे सूर्य की किरण लालिमा लिए होते हैं, वैसे ही उनके चोंच भी लाल होते हैं
(d) इनमें कोई नहीं
Answer
Answer: (b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच
Question 6.
‘अनार के दाने’ किसके प्रतीक हैं?
(a) अनार के दाने रूपी आसमान के तारे
(b) लाल अनार के दाने
(c) बड़े अनार के दाने
(d) छोटे-बड़े अनार के दाने
Answer
Answer: (a) अनार के दाने रूपी आसमान के तारे
Question 7.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer: कवि का नाम-शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, कविता का नाम-हम पंछी उन्मुक्त गगन के।
Question 8.
पक्षी कब अपनी स्वाभाविक उड़ान को भूल जाते हैं ?
Answer
Answer: पक्षी तब अपनी स्वाभाविक उड़ान भूल जाते हैं, जब उन्हें पिंजरे में बंदी बना लिया जाता है।
Question 9.
पक्षी किस झूले की बात कर रहे हैं ?
Answer
Answer: पंछी पेड़ की डालियों की फुनगी के झूले की बात कर रहे हैं। उस पर बैठकर उन्हें झूलने में बड़ा आनंद आता है।
Question 10.
किसके क्या अरमान थे?
Answer
Answer: पक्षियों के ये अरमान थे कि वे नीले आकाश में दूर-दूर तक उड़ते। वे आकाश की सीमा तक जाना चाहते थे।
Question 11.
चोंच किसके समान बताया गया है?
Answer
Answer: पक्षियों के चोंच सूर्य की लाल किरण के समान थे।
Question 12.
पक्षी क्या चुगना चाहते हैं ?
Answer
Answer: पक्षी तारों को अनार के दाने समझकर चुगना चाहते थे।
(3)
होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती साँसों की डोरी।
नीड़ न दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्न-भिन्न कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं तो
आकुल उड़ान में विघ्न न डालो।
Question 1.
पक्षी किसकी सीमा पाना चाहते हैं?
(a) नीले आसमान की
(b) उड़ान की
(c) अनार की
(d) तारे की
Answer
Answer: (a) नीले आसमान की
Question 2.
उपरोक्त पद्यांश में पक्षियों की इच्छा है
(a) आकाश छूने की
(b) क्षितिज को पा जाने की
(c) निरंतर उड़ते रहने की
(d) आराम पाने की
Answer
Answer: (a) आकाश छूने की
Question 3.
पक्षियों का क्या प्रण है?
(a) क्षितिज पाने हेतु पिंजरा तोड़ देंगे
(b) क्षितिज मिलन करेंगे या प्राण त्याग देंगे
(c) क्षितिज मिल हेतु आपसी होड़ लगाएँगे
(d) लंबी उड़ान भरने पर भी क्षितिज मिलन न होने पर विचलित न होना
Answer
Answer: (b) क्षितिज मिलन करेंगे या प्राण त्याग देंगे
Question 4.
‘क्षितिज’ को कैसा बताया गया है?
(a) सीमित
(b) सीमाहीन
(c) बंद
(d) बड़ा
Answer
Answer: (b) सीमाहीन
Question 5.
‘लाल किरण की चोंच’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) यमक
Answer
Answer: (b) उपमा
Question 6.
‘आकुल उड़ान’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) व्याकुल होकर उड़ना
(b) अंधाधुंध उड़ना
(c) उड़ने की अधीरता
(d) धीरे-धीरे उड़ना
Answer
Answer: (c) उड़ने की अधीरता
Question 7.
कवि और कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer: कवि का नाम-शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, कविता का नाम-हम पंछी उन्मुक्त गगन के।
Question 8.
पक्षी किससे होड़ा-होड़ी करना चाहते हैं?
Answer
Answer: पक्षी इस असीम क्षितिज से होड़ा-होड़ी करना चाहते हैं यानी लंबी उड़ान भरना चाहते हैं।
Question 9.
पक्षी क्या नहीं चाहते?
Answer
Answer: पक्षी की न तो घोंसला की इच्छा है और न टहनी का आश्रय। इन्हें भले ही छीन लिया जाए।
Question 10.
पक्षी अपने उड़ने के अधिकार को बचाने के लिए क्या-क्या देने को तैयार हैं?
Answer
Answer: पक्षी अपने उड़ने के अधिकार को बचाने के लिए अपना घोंसला और पेड़ की डालियों पर बनाया गया आश्रय भी देने को
तैयार हैं, लेकिन अपने उड़ने के अधिकार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।
Question 11.
काव्यांश से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
Answer
Answer: हमें इस काव्यांश से शिक्षा मिलती है कि हमें आजादी का महत्त्व समझना चाहिए तथा अपने प्राणों की बाजी लगाकर इसकी रक्षा करनी चाहिए।