Use our Class 3 Hindi Veena Worksheet and Class 3 Hindi Chapter 7 मित्र को पत्र Mitra Ko Patra Worksheet with Answers Pdf to boost your exam preparation.
Class 3 Hindi Chapter 7 Worksheet Mitra Ko Patra
Class 3 Hindi Mitra Ko Patra Worksheet
मित्र को पत्र Worksheet – Mitra Ko Patra Class 3 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) कौन अपनी छुट्टियाँ मनाने अपने नाना-नानी के घर आया है?
(क) अभिषेक
(ख) रोहन
(ग) प्रेम
(घ) रूपम
उत्तर :
(घ) रूपम
(ii) गुवाहाटी किसका प्रवेश द्वार है ?
(क) भारत के पश्चिमोत्तर प्रदेशों का
(ख) भारत के दक्षिणोत्तर प्रदेशों का
(ग) भारत के पूर्वोत्तर प्रदेशों का
(घ) भारत के उत्तरोत्तर प्रदेशों का
उत्तर :
(ग) भारत के पूर्वोत्तर प्रदेशों का
(iii) भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है?
(क) ब्रह्मपुत्र
(ख) माजुल
(ग) सत्रिया
(घ) असम
उत्तर :
(ख) माजुल
(iv) नानी ने स्वस्थ रहने के लिए किसे आवश्यक बताया ?
(क) आराम करना
(ख) खाना
(ग) खेलना
(घ) घूमना
उत्तर :
(ग) खेलना
(v) खेल की बात सोचते हुए रूपम को किसकी याद आने लगी?
(क) गुवाहाटी की
(ख) अभिषेक की
(ग) महानगर की
(घ) नानी की
उत्तर :
(ख) अभिषेक की
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित है।
उत्तर :
(✓)
(ii) उमानंद मंदिर हवाई जहाज से जाना पड़ता है।
उत्तर :
(✗)
(iii) स्वस्थ तन में स्वस्थ मन रहता है।
उत्तर :
(✓)
(iv) पढ़ाई के साथ खेल – कूद भी आवश्यक है।
उत्तर :
(✓)
(v) रूपम किसी भी प्रकार का खेल नहीं खेलता है।
उत्तर :
(✗)
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) रूपम ने माजुली द्वीप में क्या देखा ?
_________________________________
उत्तर :
रूपम ने माजुली द्वीप में असम के विश्व प्रसिद्ध वैष्णव मठ सत्र में सत्रिया नृत्य देखा।
(ii) यह पत्र कौन व किसे लिख रहा है?
_________________________________
उत्तर :
यह पत्र रूपम अपने मित्र अभिषेक को लिख रहा है।
(iii) गुवाहाटी की क्या विशेषता है?
_________________________________
उत्तर :
गुवाहाटी भारत के पूर्वोत्तर प्रदेशों का प्रवेश द्वार है। यह बहुत सुंदर और विशाल महानगर है।
(iv) शारीरिक श्रम करना क्यों आवश्यक है ?
_________________________________
उत्तर :
शारीरिक श्रम करना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि शारीरिक श्रम से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
(v) रूपम और अभिषेक कौन-कौन से खेल खेलते हैं?
_________________________________
उत्तर :
रूपम और अभिषेक खो-खो, पिट्टू, क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेल खेलते हैं।
प्रश्न 4.
दिए गए शब्दों से रिक्त स्थान भरिए ।
भारत, असम, माजुली, विशाल, द्वीप, आश्चर्य, सत्रिया
तुम्हें यह जानकर _____ होगा कि ब्रह्मपुत्र इतनी _____ नदी है कि इसमें _____ नाम का एक बहुत बड़ा _____ भी है। यह नदी में स्थित _____ का सबसे बड़ा द्वीप है। माजुली में _____ के विश्व प्रसिद्ध वैष्णव मठ ‘सत्र’ में हमने _____ नृत्य देखा।
उत्तर :
आश्चर्य, विशाल, माजुली, द्वीप, भारत, असम, सत्रिया
प्रश्न 5.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
गुवाहाटी नगर के समीप नीलांचल पर्वत पर कामाख्या देवी का मंदिर स्थित है। यहाँ पूरे भारत से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। हम लोग पिछले गुरुवार को वहाँ दर्शन करने गए थे। हम उमानंद मंदिर भी गए थे । यहाँ पहुँचने के लिए नाव से जाना पड़ता है और थोड़ा पैदल भी चलना पड़ता है।
(i) गुवाहाटी नगर के पास क्या है?
_________________________________
उत्तर :
गुवाहाटी नगर के पास नीलांचल पर्वत पर कायाख्या देवी का मंदिर स्थित है।
(ii) यहाँ कौन-से दो मंदिरों के बारे में बताया गया है ?
_________________________________
उत्तर :
यहाँ कामाख्या देवी मंदिर और उमानंद मंदिर के बारे में बताया गया है।
(iii) रूपम उमानंद मंदिर कैसे गया था?
_________________________________
उत्तर :
रूपम उमानंद मंदिर नाव से व थोड़ा पैदल चलकर गया था।
(iv) वर्णों को सही क्रम में लिखिए ।
(क) रभात _____
(ख) पसमी _____
उत्तर :
(क) भारत
(ख) समीप
(v) सर्वनाम शब्द छाँटिए ।
हम उमानंद मंदिर भी गए। _____
उत्तर :
हम
भाषा की बात
प्रश्न 1.
पत्र में ‘त्र’ तथा ‘ श्र’ संयुक्त अक्षरों के शब्द आए हैं। नीचे दिए गए कुछ संयुक्त अक्षर वर्ण-विच्छेद को शब्द के रूप में लिखिए।
(i) प् + अ + त् + र + अ = _____
उत्तर :
पत्र
(ii) म् + इ + त् + र + अ = _____
उत्तर :
मित्र
(iii) श् + र् + अ + द् + ध् + आ + ल् + उ = _____
उत्तर :
श्रद्धालु
(iv) श् + आ + स् + अ + त् + र् + ई + य् + अ = _____
उत्तर :
शास्त्रीय
(v) स् + अ + त् + र् + अ = _____
उत्तर :
सत्र
(vi) स् + अ + त् + र् + र् + य् + आ = _____
उत्तर :
सत्रिया
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।
उत्तर :
शब्द | अर्थ |
(i) आश्चर्य | (i) हैरानी |
(ii) समीप | (ii) पास |
(iii) तुरंत | (iii) जल्दी |
(iv) आनंद | (iv) मजा |
(v) अनुभव | (v) तजुर्बा, जानकारी |
प्रश्न 3.
‘मित्र को पत्र’ पाठ में विशेषण शब्दों का प्रयोग किया गया है। सही विशेषण शब्द को चुनकर सही स्थान पर लिखिए।
स्वस्थ, विशाल, विश्व प्रसिद्ध, सुंदर, बड़ा
(i) _____ महानगर
(ii) _____ द्वीप
(iii) _____ ਸਤ
(iv) _____ तन
(v) _____ नदी
उत्तर :
(i) सुंदर
(ii) बड़ा
(iii) विश्व प्रसिद्ध
(iv) स्वस्थ
(v) विशाल
प्रश्न 4.
इस वर्ग पहेली में से खेलों के नाम को छाँटकर लिखें।
उत्तर :
वॉलीबाल, फुटबाल, पिट्ठ, हॉकी, गिल्ली डंडा, खो-खो, क्रिकेट सोचिए और लिखिए
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आठ प्रदेश हैं। ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विविध परंपराओं हेतु प्रसिद्ध हैं । ये आठ प्रदेश कौन से हैं? लिखिए ।
उत्तर :
(i) असम
(ii) मेघालय
(iii) मणिपुर
(iv) सिक्किम
(v) मिजोरम
(vi) अरुणाचल प्रदेश
(vii) नागालैंड
(viii) त्रिपुरा
प्रश्न 2.
नीचे दिए गए स्थानों के नाम को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उन स्थानों में रंग भरिए, जो आपके इस पाठ ‘मित्र को पत्र’ में आए हैं।
उत्तर :
माजुली, ब्रह्मपुत्र, गुवाहाटी, नीलांचल पर्वत, कामाख्या देवी मंदिर, असम
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
पत्र भेजने के लिए पत्रों पर डाक टिकट लगाए जाते हैं। पहले डाक टिकट, पोस्टकार्ड, लिफाफे आदि का बहुत उपयोग होता था । विद्यार्थी इसके विषय में अपनी अध्यापिका / अध्यापक अथवा माता-पिता से जानकर कुछ पोस्टकार्ड, डाक टिकट, लिफाफे खोजकर यहाँ चिपकाएँ ।