Class 3 Hindi Chapter 18 Worksheet हम अनेक किंतु एक
हम अनेक किंतु एक Class 3 Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) हम अनेक होकर भी एक हैं, क्योंकि
(क) हम सब भारतवासी हैं।
(ख) हम में एकता है ।
(ग) हम अलग-अलग हैं।
(घ) हम विदेशी हैं।
उत्तर :
(क) हम सब भारतवासी हैं।
(ii) भारत के अंग क्या हैं?
(क) भारत के सभी प्रदेश
(ख) भारत के पड़ोसी
(ग) भारत के पड़ोसी लोग
(घ) भारत की संस्कृति
उत्तर :
(क) भारत के सभी प्रदेश
(iii) भारत में रहने वाले लोग क्या कहलाते हैं?
(क) भारतीय
(ख) विदेशी
(ग) परदेशी
(घ) निवासी
उत्तर :
(क) भारतीय
(iv) हम सभी एक-दूसरे के साथ कैसे चलते हैं?
(क) कदम पीछे करके
(ख) कदम-से-कदम मिलाकर
(ग) सीधे होकर
(घ) आगे बढ़कर
उत्तर :
(ख) कदम-से-कदम मिलाकर
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) हम सब भारतीय हैं।
उत्तर :
(✓)
(ii) हमारी मातृभूमि और पितृभूमि अलग है।
उत्तर :
(✗)
(iii) हम सभी को अलग-अलग चलना चाहिए।
उत्तर :
(✗)
(iv) हमारी वेशभूषा अलग और बोलियाँ हजार हैं, फिर भी हम सब एक हैं।
उत्तर :
(✓)
(v) हम सभी कई प्रदेश के हैं, किंतु एक देश के नहीं हैं।
उत्तर :
(✗)
प्रश्न 3.
नीचे दी गई पंक्ति को पढ़कर लिखिए कि यह भाव कविता की किस पंक्ति में आया है।
(i) हमारे कंठ और राग अनेक हैं।
______________________________________
उत्तर :
कंठ भी अनेक हैं, राग भी अनेक हैं।
(ii) अलग रूप-रंग के बावजूद भी हम भारत के अंग हैं।
______________________________________
उत्तर :
विविध रूप-रंग हैं, भारत के अंग हैं।
(iii) हमारी बोलियाँ और टोलियाँ हजार हैं।
______________________________________
उत्तर :
बोलियाँ हजार हैं, टोलियाँ हजार हैं।
(iv) हम कदम मिलाकर चल रहे हैं।
______________________________________
उत्तर :
चल रहे मिला कदम।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) भारतवासी अनेक होते हुए भी एक क्यों हैं?
______________________________________
उत्तर :
भारतवासी आपसी एकता व बंधुता के कारण अनेक होते हुए भी एक हैं।
(ii) अपने देश की एक विशेषता बताइए ।
______________________________________
उत्तर :
हमारा देश भारत विविध संस्कृतियों वाला देश है।
(iii) हमारी मातृभूमि और पितृभूमि एक कैसे है?
______________________________________
उत्तर :
हम भारतीय हैं, इसलिए हमारी मातृभूमि और पितृभूमि एक है।
(iv) हम सभी लक्ष्य का सामना कैसे करते हैं?
______________________________________
उत्तर :
हम सभी लक्ष्य का सामना एकजुट होकर करते हैं।
भाषा की बात
प्रश्न 1.
‘ईय’ और ‘भूमि’ शब्द जोड़कर नए शब्द बनाइए ।
उत्तर :
(i) भारतीय
(ii) राष्ट्रीय
(iii) केंद्रीय
(iv) दर्शनीय
(v) जन्मभूमि
(vi) मातृभूमि
(vii) कर्मभूमि
(viii) पितृभूमि
प्रश्न 2.
नीचे दी गई वर्ग पहेली से भारत के विभिन्न राज्यों को छाँटकर लिखिए।
उत्तर :
(i) ओडिशा
(ii) त्रिपुरा
(iii) गुजरात
(vi) जयपुर
प्रश्न 3.
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए।
उत्तर :
शब्द | अर्थ |
(i) वेश | (i) पहनावा |
(ii) कंठ | (ii) गला सोचिए और लिखिए |
(iii) राग | (iii) स्वर अथवा गीत |
(iv) लक्ष्य | (iv) उद्देश्य |
सोचिए और लिखिए
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए चित्र को देखकर पहचानिए कि ये कौन-से लोकप्रिय त्योहार हैं तथा ये कब मनाए जाते हैं।
(i) त्योहार _______
कब मनाया जाता है _______
उत्तर :
त्योहार – होली,
कब मनाया जाता है – मार्च महीने में पूर्णिमा के दिन
(ii) त्योहार _______
कब मनाया जाता है _______
उत्तर :
त्योहार – बैसाखी,
कब मनाया जाता है – अप्रैल माह में सिखों के नव वर्ष के रूप में
(iii) त्योहार _______
कब मनाया जाता है _______
उत्तर :
त्योहार – नवरात्रि,
कब मनाया जाता है – आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तक
(iv) त्योहार _______
कब मनाया जाता है _______
उत्तर :
त्योहार – लोहड़ी,
कब मनाया जाता है – मकर संक्रांति के एक दिन पहले 13 जनवरी को
पढ़िए और जानिए
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए कथनों को पढ़कर इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) मणिपुर की अथोइबी को खाने में क्या पसंद है?
______________________________________
उत्तर :
मणिपुर की अथोइबी को खाने में एरोंबा पसंद है।
(ii) गुरप्रीत किस भाषा में बात करता है?
______________________________________
उत्तर :
गुरप्रीत संकेत भाषा में बात करता है।
(iii) तमिलनाडु के वेंकट को खाने में क्या पसंद है ?
______________________________________
उत्तर :
तमिलनाडु के वेंकट को खाने में इडली-सांभर पसंद है।
(iv) गुजरात की हंसा को कौन – सा नृत्य पसंद है?
______________________________________
उत्तर :
गुजरात की हंसा को गरबा डांडिया नृत्य पसंद है।