We have compiled MCQ Questions for Class 12 Hindi Antra with Answers Class 12 Hindi Antra Chapter 20 MCQ Questions – Dusra Devdas Class 12 MCQ to check students’ analytical skills.
Class 12 Hindi Chapter 20 MCQ Questions Antra – दूसरा देवदास Class 12 MCQ
गद्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर उचित विकल्प चुनकर लिखिए –
संभव को अफ़सोस हुआ कि वह चढ़ावा खरीदकर नहीं लाया। इस वक्त जहाँ से केबिल कार गुज्जर रही थी, नीचे कतारबद्ध फूल खिले हुए थे। लगता था रंग-बिरंगे वादियों से कोई हिंडोला उड़ा जा रहा है। एक बार चारों ओर के विहंगम दृश्य में मन रस गया तो न मोटे-मोटे फ़ौलाद के खंभे नज़र आए और न भारी केबिल वाली रोपवे। पूरा हरिद्वार सामने खुला था। जगह-जगह मंबिरों के बुर्ज, गंगा मैया की धवल धार और सड़कों के खूबसूरत घुमाव। नीचे सड़क के रास्ते चढ़ते, हाँफते लोग। लिमका की दुकानें और नाम अनाम पेड़। बहुत जल्द उनकी केबिल कार मंसा देवी के द्वार पर पहुँच गई। वहाँ फिर चढ़ावा बेचने वाले बच्चे नज़र आए।
Question 1.
संभव को किस बात का अफ़सोस हुआ?
(क) रास्ता को समझकर न आने का
(ख) पैसे लेकर न आने का
(ग) चढ़ावा खरीदकर न लाने का
(घ) प्रेमिका का नाम पूछकर न आने
Answer:
(ग) चढ़ावा खरीदकर न लाने का
Question 2.
केबिल कार कैसे गुज़ार रही थी?
(क) घुड़सवार की तरह
(ख) चमत्कारिक गाड़ी की तरह
(ग) पिद्ठूबाज़ की तरह
(घ) हिंडोले की तरह
Answer:
(घ) हिंडोले की तरह
Question 3.
केबिल कार संभव को लेकर कहाँ पहुँच गई?
(क) नैना देवी
(ख) मंसा देवी
(ग) शारदा देवी
(घ) विंध्यवासिनी देवी
Answer:
(ख) मंसा देवी
Question 4.
हरिद्वार के चारों ओर के विहंगम दृश्य में क्या शामिल था?
(क) मंदिरों के बुर्ज
(ख) गंगा मैया की धवन धार
(ग) सड़कों का खूबसूरत घुमाव
(घ) ये सभी विकल्प
Answer:
(घ) ये सभी विकल्प
Question 5.
संभव को रास्ते में चढ़ते लोग कैसे नज़र आ रहे थे?
(क) कूदते
(ख) हाँफते
(ग) सरकते
(घ) खड़े
Answer:
(ख) हाँफते