Class 2 Hindi Chapter 12 तोसिया का सपना Question Answer
Tosiya Ka Sapna Question Answer
Toshiya Ka Sapna Class 2 Question Answer
बातचीत के लिए
प्रश्न 1.
क्या आप कभी कोई सपना देखकर खुशी या डर से उठे हैं?
उत्तर-
हाँ। कई बार।
प्रश्न 2.
अपने सपनों के बारे में बातचीत कीजिए।
उत्तर-
मुझे अपने माता-पिता, स्कूल और अपने खिलौनों के बारे में बहुत सपने आते हैं। कभी-कभी तो मैं सपने में उड़कर स्कूल पहुँच जाता हूँ और कभी घने जंगलों में खो जाता हूँ। कभी-कभी मैं जादूगर बन जाता हूँ। मैं सबको देख सकता हूँ पर मुझे कोई नहीं देख सकता। मैं सपने में बहुत तेज़ कार चलाता हूँ और चिल्लाता हूँ- हटो… हटो… हटो… और तभी मेरे चिल्लाने पर माँ मुझे झकझोर कर उठा देती हैं।
प्रश्न 3.
इस कहानी में कौन-कौन से रंग हैं?
उत्तर-
इस कहानी में सफ़ेद, लाल, काला, पीला, नीला, हरा, नारंगी, गुलाबी, बैंगनी, फिरोज़ी, आसमानी तथा भूरा रंग हैं।
प्रश्न 4.
संसार में रंग ना हों तो कैसा लगेगा?
उत्तर-
सब सफ़ेद और बेरंग लगेगा।
खोजें-जानें
कहानी का क्रम खोजिए। फिर उसे पढ़कर सुनाइए।
- ( ) तोसिया ने नानी से उनके सफ़ेद बालों के बारे में पूछा।
- ( ) तोसिया बाज़ार गई जहाँ रंगीन पतंगें, चुन्नियाँ और गुब्बारे थे।
- ( ) तोसिया बगीचे में गई जहाँ तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल थे।
- ( ) तोसिया ने सपना देखा कि सब कुछ सफ़ेद हो गया है।
- ( ) तोसिया ने रसोई में रंगीन मसाले देखे।
- ( ) तोसिया घर आकर दोपहर को सो गई।
उत्तर-
- (6) तोसिया ने नानी से उनके सफ़ेद बालों के बारे में पूछा।
- (4) तोसिया बाज़ार गई जहाँ रंगीन पतंगें, चुन्नियाँ और गुब्बारे थे।
- (3) तोसिया बगीचे में गई जहाँ तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल थे।
- (1) तोसिया ने सपना देखा कि सब कुछ सफ़ेद हो गया है।
- (2) तोसिया ने रसोई में रंगीन मसाले देखे।
- (5) तोसिया घर आकर दोपहर को सो गई।
शब्दों का खेल
प्रश्न 1.
रंगों में छुपे शब्द खोजिए और लिखिए।
गुलाबी में गुलाब
आसमानी में _____________________
बैंगनी में _____________________
सिंदूरी में _____________________
उत्तर-
गुलाबी में गुलाब
आसमानी में आसमान
बैंगनी में बैंगन
सिंदूरी में सिंदूर
प्रश्न 2.
रसोई में रंग।
तोसिया ने रसोई में रंग ही रंग देखे। मिर्च ____________________ रंग की। काली मिर्च ____________________ रंग की। हल्दी ____________________ रंग की। सरसों ____________________ रंग की। धनिया पत्ती ____________________ रंग की और मेथीदाना ____________________ रंग का।
उत्तर-
तोसिया ने रसोई में रंग ही रंग देखे। मिर्च लाल रंग की। काली मिर्च काले रंग की। हल्दी पीले रंग की। सरसों भूरे/बैंगनी रंग की। धनिया पत्ती हरे रंग की और मेथीदाना पीले/भूरे रंग का।
आइए कुछ बनाएँ
नीचे दिए गए चित्रों को देखकर सुंदर-सी कंदील बनाइए-
(हमें चाहिए – रंगीन पेपर, कैंची, गोंद)
उत्तर-
बच्चे ध्यान से सभी स्टेप्स देखते हुए सुंदर-सी कंदील बनाएँ।
तोसिया का सपना पाठ का सारांश
इस कहानी में तोसिया नाम की एक छोटी-सी लड़की होती है। वह एक दिन सपने में देखती है कि दुनिया के सारे रंग गायब हो गए हैं। कोई रंग नहीं बचा है। वह घबरा जाती है। पता करने की कोशिश करती है कि क्या सचमुच सपने की बात सही है। वह रसोईघर में, बगीचे में, बाज़ार में; यहाँ-वहाँ दौड़कर देखती है कि रंग तो चारों तरफ़ बिखरे पड़े हैं। अंत में वह अपनी नानी से पूछती है कि आपके बालों का रंग कहाँ गया? नानी बताती है कि मेरे बालों का रंग तुम्हारे बालों में चला गया।
शब्दार्थ- रंग उड़ गए – रंग गायब हो गए, एकदम – अचानक, गौर से – ध्यान से।
तोसिया का सपना के प्रश्न उत्तर