Khatre Me Saanp Class 1 Worksheet
Khatre Mein Saamp Class 1 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए ।
(i) बहस किसके बीच चल रही थी ?
(क) जानवरों के
(ग) परियों के
(ख) पक्षियों के
(घ) देवताओं के
उत्तर :
(क) जानवरों के
(ii) अंत में सबको किसकी सलाह ठीक लगी?
(क) शेर
(ख) बंदर
(ग) लोमड़ी
(घ) मगरमच्छ
उत्तर :
(ख) बंदर
(iii) खतरे के समय किस पर पैर रखकर भागना सबसे अच्छा है?
(क) सिर पर
(ख) जमीन पर
(ग) हाथ पर
(घ) कीचड़ पर
उत्तर :
(क) सिर पर
प्रश्न 2.
‘सिर पर पैर रखकर भागने’ का क्या अर्थ है?
(i) बचकर भागनां
(ii) अत्यधिक तेज गति से भागना
(iii) डर जाना
(iv) सिर के बल चलना
उत्तर :
(ii) अत्यधिक तेज गति से भागना ।
प्रश्न 3.
दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(i) सारे जानवर कहाँ चले गए?
___________________________________
उत्तर :
सारे जानवर अपने – अपने ठिकाने पर चले गए।
(ii) एक-दूसरे का मुँह ताकते देर तक कौन बैठे रहे ?
___________________________________
उत्तर :
एक-दूसरे का मुँह ताकते देर तक साँप बैठे रहे।
(iii) सभी जानवरों के बीच क्या बात चल रही थी ?
___________________________________
उत्तर :
सभी जानवरों के बीच बात चल रही थी कि खतरे में जान कैसे बचाएँ।
प्रश्न 4.
जंगल में क्या-क्या होते हैं? दिए गए शब्दों पर गोला बनाइए ।
(i) जानवर
(ii) लड़का
(iii) पेड़-पौधे
उत्तर :
(i) जानवर
(iii) पेड़-पौधे
(iv) पक्षी
शब्दों का खेल
प्रश्न 5.
दिए गए अक्षरों वाले दो-दो शब्द कहानी में से छाँटकर लिखिए।
उत्तर :
(i) बात, बहस
(ii) सलाह, समय
(iii) ठीक, ठिकाने
प्रश्न 6.
शब्दों को जोड़कर लिखिए।
(i) जान + वर = _____________
(ii) रख + कर = _____________
(iii) बात + चीत = _____________
(iv) हरि + याली = _____________
उत्तर :
(i) जानवर
(ii) रखकर
(iii) बातचीत
(iv) हरियाली
प्रश्न 7.
दिए गए शब्दों में से ‘ए’ की मात्रा वाले शब्दों को छाँटिए ।
_____________ _____________ _____________
उत्तर :
खतरे, सारे, चले
चित्र और बातचीत जंगल
प्रश्न 1.
चित्र को ध्यान से देखकर प्रश्नों के सही विकल्प पर (✓) का निशान लगाइए।
(i) शेर के बाएँ तरफ कौन है ?
(क) हाथी
(ख) चीता
(ग) चूहा
(घ) साँप
उत्तर :
(क) हाथी
(ii) शेर कहाँ रहता है?
(क) गुफा में
(ख) बिल में
(ग) पानी में
(घ) घर में
उत्तर :
(क) गुफा में
(iii) पेड़ से कौन चिपका हुआ है?
(क) बंदर
(ख) जिराफ
(ग) शेर
(घ) लोमड़ी
उत्तर :
(क) बंदर
(iv) पेड़ की टहनी पर कौन बैठा है ?
(क) मोर
(ख) चिड़िया
(ग) उल्लू
(घ) कबूतर
उत्तर :
(ख) चिड़िया
प्रश्न 2.
दिए गए कथनों में सही कथन पर (✓) तथा गलत कथन पर (✗) का निशान लगाइए।
(i) जंगल में बहुत सारे जानवर होते हैं।
उत्तर :
✓
(ii) साँप गुफा में रहता है।
उत्तर :
✗
(iii) बिल्ली चूहे को खाती है।
उत्तर :
✓
(iv) शेर मांस खाता है।
उत्तर :
✓
(v) कछुआ तेज दौड़ता है।
उत्तर :
✗
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) आपको किस जानवर से बहुत डर लगता है ?
____________________________________
____________________________________
(ii) क्या आपने शेर को देखा है ? अगर हाँ तो कहाँ ?
____________________________________
____________________________________
(iii) जंगली जानवर कहाँ रहते हैं?
____________________________________
____________________________________
उत्तर :
आनंदमयी कविता
कबरी झबरी बकरी
प्रश्न 1.
कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए ।
(i) बकरी कबरी, बकरी _____________
(ii) कबरी _____________ बकरी |
(iii) आगे-आगे _____________ बकरी |
(iv) _____________ झबरी।
(v) हो गईं आगे _____________ ।
(vi) कबरी झबरी _____________ ।
उत्तर :
(i) झबरी
(ii) झबरी
(iii) कबरी
(iv) पीछे-पीछे
(v) पीछे
(vi) बकरी
प्रश्न 2.
कविता में एक बकरी को लंबे बाल के कारण ‘झबरी’ तथा दूसरी बकरी को शरीर पर धब्बों के कारण ‘कबरी’ कहा गया। उसी प्रकार नीचे दिए गए वाक्यों को जो कहेंगे, उनसे मिलान कीजिए।
(i) राहुल बहुत पढ़ाई करता है। | (क) लड़ाकू |
(ii) कविता काम में आलस करती है। | (ख) मेहनती |
(iii) नमन सभी बच्चों से लड़ाई करता है। | (ग) मरियल |
(iv) स्वाति कक्षा में प्रथम आई, में प्रथम आई, क्योंकि वह है | (घ) अकड़ू |
(v) प्रियांशु शरीर से बहुत कमजोर है। | (ङ) आलसी |
(vi) राधिका का भाई बहुत अकड़ता है। | (च) पढ़ाकू |
उत्तर :
(i) राहुल बहुत पढ़ाई करता है। | (च) पढ़ाकू |
(ii) कविता काम में आलस करती है। | (ङ) आलसी |
(iii) नमन सभी बच्चों से लड़ाई करता है। | (क) लड़ाकू |
(iv) स्वाति कक्षा में प्रथम आई, में प्रथम आई, क्योंकि वह है | (ख) मेहनती |
(v) प्रियांशु शरीर से बहुत कमजोर है। | (ग) मरियल |
(vi) राधिका का भाई बहुत अकड़ता है। | (घ) अकड़ू |
प्रश्न 3.
झबरी के स्थान पर झबरा, कबरी के स्थान पर कबरा तथा बकरी के स्थान पर बकरा शब्दों का प्रयोग करते हुए नई कविता लिखिए।
बकरा कबरा, _____________ झबरा
आगे निकला _____________
पीछे रह गया _____________
___________________________________
___________________________________
उत्तर :
शब्दों का खेल
प्रश्न 4.
कविता में ‘ आगे-पीछे’ शब्द आए हैं उसी के समान कुछ शब्दों का जोड़ों के रूप में नीचे दिए गए शब्दों से उचित मिलान कीजिए।
(i) यहाँ | (क) सामने |
(ii) आमने | (ख) उधर |
(iii) ऊपर | (ग) पास |
(iv) इधर | (घ) वहाँ |
(v) आस | (ङ) नीचे |
उत्तर :
(i) यहाँ | (घ) वहाँ |
(ii) आमने | (क) सामने |
(iii) ऊपर | (ङ) नीचे |
(iv) इधर | (ख) उधर |
(v) आस | (ग) पास |
प्रश्न 5.
नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं, इनमें से ‘र’ की ध्वनि वाले शब्दों को खोजिए और घेरा लगाइए।
उत्तर :
प्रश्न 6.
दिए गए अक्षरों को जोड़कर शब्द बनाइए ।
1. _____________
2. _____________
3. _____________
4. _____________
5. _____________
6. _____________
उत्तर :
1. घड़ा
2. हाथी
3. ताली
4. मिठाई
5. गाड़ी
6. नाई
रंग भरिए
प्रश्न 7.
इस पेड़ की पत्तियों में कौन-सा रंग भरा जाएगा? नीचे दिए गए शब्दों में से सही रंग का चुनाव करके सही (✓) का निशान लगाइए और रंग भरिए ।
(i) नीला
(ii) काला
(iii) हरा
(iv) गुलाबी
उत्तर :
कहानी सुनाइए
प्रश्न 8.
दिए गए चित्रों को देखकर उनकी सहायता से कहानी को पूरा कीजिए ।
एक बार की बात है, किसी घने जंगल में एक _____________ रहता था, जिसे अपने तेज दौड़ने पर बहुत _____________ था। उसे जंगल में जो दिखता, वह उसी को अपने साथ _____________ लगाने की चुनौती दे देता। एक बार भालू, बंदर और कछुआ आपस में _____________ कर रहे थे, तभी वहाँ ख़रगोश आ जाता है और भालू को दौड़ लगाने की _____________ देता है, लेकिन भालू की _____________ उस दिन ठीक नहीं थी, वह मना कर देता है । फिर वह कछुए को दौड़ लगाने के लिए बोलता है। सभी उसका हौंसला _____________ हैं और दौड़ लगाने के लिए बोलते हैं। कछुआ दौड़ लगाने के लिए _____________ जाता है। जंगल के सभी जानवर कछुए और _____________ की दौड़ _____________ के लिए जमा हो गए। दौड़ शुरू हो गई और खरगोश तेजी से दौड़ने लगा। थोड़ी दूर पहुँचने के बाद खरगोश ने पीछे _____________ देखा तो उसे कछुआ कहीं दिखाई _____________ दिया । खरगोश ने सोचा, कछुआ तो बहुत _____________ चल रहा है और उसे यहाँ पहुँचने में काफी समय लगेगा, क्यों न थोड़ी देर _____________ ही कर लिया जाए। यह सोचते हुए वह एक पेड़ के नीचे आराम करने लगा। पेड़ के नीचे सुस्ताते-सुस्ताते कब उसकी _____________ लग गई, उसे पता ही नहीं चला। उधर _____________ धीरे-धीरे और बिना रुके _____________ तक पहुँच गया। उसकी जीत देखकर बंदर _____________ बजाने लगा। चिड़िया _____________ करने लगीं। भालू तालियाँ _____________ लगा। आवाज सुनकर खरगोश की नींद _____________ गई और वह दौड़कर _____________ की रेखा तक पहुँचा, लेकिन कछुआ तो _____________ ही जीत चुका था और खरगोश _____________ रह गया।
उत्तर :
खरगोश, घमंड, दौड़, बात, चुनौती, तबीयत, बढ़ाते, मान, खरगोश, देखने, मुड़कर नहीं, धीरे-धीरे, आराम, आँख, कछुआ, लक्ष्य, सीटी, चीं-चीं, बजाने, खुल, जीत, पहले ही, पछताता।
खतरे में साँप Worksheet