Use our Class 3 Hindi Veena Worksheet and Class 3 Hindi Chapter 16 चंद्रयान Chandrayaan Worksheet with Answers Pdf to boost your exam preparation.
Class 3 Hindi Chapter 16 Worksheet Chandrayaan
Class 3 Hindi Chandrayaan Worksheet
चंद्रयान Worksheet – Chandrayaan Class 3 Hindi Worksheet
पाठ पर आधारित प्रश्न
प्रश्न 1.
दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प पर सही (✓) का निशान लगाइए।
(i) अध्यापिका और विद्यार्थियों के बीच किस विषय पर संवाद हो रहा है?
(क) पृथ्वी
(ख) चंद्रयान
(ग) रॉकेट
(घ) बादल
उत्तर :
(ख) चंद्रयान
(ii) हम चाँद पर कैसे जा सकते हैं?
(क) हवाई जहाज से
(ख) मिसाइल से
(ग) रॉकेट से
(घ) पैराशूट से
उत्तर :
(ग) रॉकेट से
(iii) चाँद पर उतरने वाले रॉकेट का क्या नाम है ?
(क) चंद्रयान-1
(ख) चंद्रयान-2
(ग) चंद्रयान- 3
(घ) ये सभी
उत्तर :
(घ) ये सभी
(iv) वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 को चाँद की किस सतह पर उतारा ?
(क) उत्तरी ध्रुव
(ख) पश्चिमी ध्रुव
(ग) पूर्वी ध्रुव
(घ) दक्षिणी ध्रुव
उत्तर :
(घ) दक्षिणी ध्रुव
प्रश्न 2.
सही कथन के सामने सही (✓) तथा गलत कथन के सामने गलत (✗) का निशान लगाइए।
(i) चंद्रमा का भी दक्षिणी ध्रुव है।
उत्तर :
(✓)
(ii) भारत के वैज्ञानिकों ने चाँद पर रॉकेट भेजा।
उत्तर :
(✓)
(iii) चंद्रयान-2 कुछ खराबी के कारण चाँद पर नहीं उतर पाया।
उत्तर :
(✓)
(iv) चंद्रयान ने पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाया।
उत्तर :
(✗)
(v) चंद्रयान-3 चाँद पर नहीं पहुँच पाया।
उत्तर :
(✗)
प्रश्न 3.
दिए गए शब्दों में से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए ।
(i) वैज्ञानिकों ने _________ पर एक रॉकेट भेजा। (सूरज, चाँद)
(ii) इसे उन्होंने _________ नाम दिया। (चंद्रयान, प्रज्ञान )
(iii) चाँद पर _________ है। (रोशनी, पानी)
(iv) वैज्ञानिकों का _________ रंग लाया। (काम, परिश्रम)
(v) चाँद धरती से बहुत _________ है। (पास, दूर)
उत्तर :
(i) चाँद
(ii) चंद्रयान
(iii) पानी
(iv) परिश्रम
(v) दूर
प्रश्न 4.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
(i) चंद्रयान- 3 को चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारने वाला भारत कौन-सा देश है ?
__________________________________________________
उत्तर :
चंद्रयान-3 को चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारने वाला भारत पहला देश है।
(ii) हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कौन – सा गौरवपूर्ण कार्य किया ?
__________________________________________________
उत्तर :
हमारे देश के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 को दक्षिणी ध्रुव पर उतारकर गौरवपूर्ण कार्य किया।
(iii) एक रॉकेट भेजने के बाद क्या वैज्ञानिकों ने दूसरा रॉकेट भी भेजा था ?
__________________________________________________
उत्तर :
हाँ, वैज्ञानिकों ने पहले चंद्रयान-1 को भेजने के बाद चंद्रयान-2 और फिर चंद्रयान-3 को भेजा।
(iv) लगातार प्रयास करते रहने से क्या होता है ?
__________________________________________________
उत्तर :
लगातार प्रयास करते रहने से कठिन से कठिन कार्य भी सफल हो जाता है।
(v) क्या आपका भी मन चाँद पर जाने के लिए करता है? बताइए ।
__________________________________________________
उत्तर :
प्रश्न 5.
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
आपको पता है, जो मशीन चाँद पर उतरी है, उसका नाम ‘विक्रम लैंडर’ है। यह लैंडर अपने साथ एक अन्य मशीन लेकर गया है, जिसका नाम ‘प्रज्ञान’ है। यही प्रज्ञान चाँद पर घूम-घूमकर यह पता लगा रहा है कि चाँद की मिट्टी पृथ्वी जैसी है या नहीं, चाँद पर रहना संभव है या नहीं ………. |
(i) चाँद पर उतरी मशीन का क्या नाम है ?
__________________________________________________
उत्तर :
चाँद पर उतरी मशीन का नाम ‘विक्रम लैंडर’ है।
(ii) लैंडर अपने साथ क्या लेकर गया है?
__________________________________________________
उत्तर :
लैंडर अपने साथ एक अन्य मशीन ‘प्रज्ञान’ लेकर गया है।
(iii) प्रज्ञान का क्या कार्य है ?
__________________________________________________
उत्तर :
प्रज्ञान का कार्य चाँद पर घूमकर यह पता लगाना है कि चाँद की मिट्टी कैसी है तथा चाँद पर रहना संभव है या नहीं।
(iv) गद्यांश में ‘घूम-घूमकर’ शब्द का प्रयोग हुआ है। ऐसे ही कुछ अन्य शब्द लिखें।
(क) _________
(ख) _________
उत्तर :
(क) हँस-हँसकर
(ख) पढ़ पढ़कर
(v) चाँद शब्द के समानार्थी शब्द लिखें।
(क) _________
(ख) _________
उत्तर :
(क) चंद्रमा
(ख) राकेश
भाषा की बात
प्रश्न 1.
नीचे दिए गए वाक्यों के लिए सही शब्द छाँटकर लिखिए।
कृषक, चिकित्सक, सैनिक, वैज्ञानिक, शिक्षक
(i) देश की रक्षा करने वाले _________
(ii) शिक्षा देने वाले _________
(iii) रोग की चिकित्सा करने वाले _________
(iv) खेतों में अन्न उगाने वाले _________
(v) विज्ञान की नई खोज करने वाले _________
उत्तर :
(i) सैनिक
(ii) शिक्षक
(iii) चिकित्सक
(iv) कृषक
(v) वैज्ञानिक
प्रश्न 2.
शब्द के पीछे ‘यान’ शब्द जोड़कर नया शब्द बनाइए ।
उत्तर :
चंद्रयान, गगन + यान = गगनयान,
वायुयान, मंगल + यान = मंगलयान
प्रश्न 3.
रेखांकित शब्द का विपरीतार्थक शब्द लिखिए।
(i) वहाँ कोई भी यान उतारना मुश्किल है। _________
(ii) चाँद धरती से बहुत दूर है। _________
(iii) वैज्ञानिकों की जिज्ञासा और बढ़ी। _________
(iv) वैज्ञानिकों ने हार नहीं मानी। _________
उत्तर :
(i) सरल
(ii) आकाश, पास
(iii) घटी
(iv) जीत
रचनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
पृथ्वी और चाँद की दूरी को दर्शाते हुए चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए ।
उत्तर :